121. बिहार का प्रति व्यक्ति सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) 2017-18 में वर्तमान कीमतों पर ₹42,212 था। स्थिर कीमतों (आधार वर्ष 2011-12) पर प्रति व्यक्ति GSDP का अनुमान क्या है?
(A) ₹ 31,316
(B) ₹ 30,000
(C) ₹21,316
(D) ₹ 20,000
(E) उपर्यत में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
122. 2018-19 विहार का कौन-सा जिला, स्थिर कीमतों पर (आधार वर्ष 2011-12), तीन सबसे समृद्ध जिलों (प्रति व्यक्ति आय के अनुसार) में से एक है ?
(A) मधेपुरा
(B) सुपौल
(C) बेगूसराय
(D) शिवहर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपयुक्त में में एक से अधिक
Show Answer/Hide
123. बिहार में 2017-18 की तुलना में 2018-19 में राजस्व अधिशेय में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है?
(A) 40%
(B) 50%
(C) 54%
(D) 44%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
124. विहार में मोटे अनाज का कुल उत्पादन (लाख टन में) 2017-18 में और उसकी विकास दर 2013-14 एवं 2017-18 के बीच थे, क्रमश:
(A) 2.15; 5%
(B) 4.0; 6%
(C) 3.15; 6%
(D) 5.15; 4%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
125. बिहार में सामाजिक विकास को बढ़ावा देने में ‘जीविका’ ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। सितंबर 2018 तक गठित स्वयं सहायता समूहों की अनुमानित संख्या थी
(A) 7.17 लाख
(B) 9.01 लाख
(C) 9.17 लाख
(D) 8.17 लाख
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
126. हिन्दू पेट्रिअल का संपादक कौन था।
(A) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
(B) दीनबन्धु मित्रा
(C) बाबुल मणि
(D) नवीनचन्द्र सेन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
127. इंडियन एसोसिएशन का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) आनंद मोहन बोस
(C) द्वारकानाथ गांगुली
(D) आर० सी० दत्त
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
128. साम्राज्य के अंतर्गत स्वशासन नामक उद्देश्य को मुस्लिम लीग ने कव स्वीकार किया?
(A) 1906
(B) 1913
(C) 1930
(D) 1946
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में एक से अधिक
Show Answer/Hide
129. होम चार्जेस या ब्रिटेन में भारतीय सरकार के खर्चे में समाहित थे
(A) ब्रिटिश भारतीय अधिकारियों के पेंशन
(B) भारत में खरीदे गए सैन्य एवं अन्य भण्डार
(C) रेलवे के गारंटिड व्याज
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
130. 1897 के भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अमरावती अधिवेशन को किसने ‘तीन-दिवसीय तमाशा’ कहा था?
(A) जतीन्द्रनाथ बनर्जी
(B) सतीश मुखर्जी
(C) अश्विनी कुमार दत्त
(D) हरकिशन लाल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
131. ‘जिम्मरमैन योजना’ से संबंधित व्यक्ति था / थे
(A) लाला हरदयाल
(B) भूपेन दत्त
(C) वीरेंद्रनाथ चट्टोपाध्याय
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
132. किसान नेता मोतीलाल तेजावत संबंधित हैं
(A) बिजोलिया आन्दोलन से
(B) मेवाड़ के भील आदिवासी आन्दोलन से
(C) मारवाद के किसान आन्दोलन से
(D) यू० पी० के किसान आन्दोलन से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
133. साइमन कमीशन को किसकी अध्यक्षता में नियुक्त किया गया था?
(A) सर जॉन साइमन
(B) क्लीमेन्ट एटली
(C) हैरी लेवी-लॉसन
(D) एडवर्ड कैडोगन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
134. 1920 के मध्य में हिन्दुस्तानीसेवा दल की शुरुआत किसने की ?
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) सुभाष चन्द्र बोग
(C) एन. एस. हार्डिकर
(D) एन. जी. रंगा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
135. बंबई योजना में प्रस्ताव था
(A) तीव्र आर्थिक विकास का
(B) समान वितरण का
(C) कुछ पूँजीवादी विशेषताओं के परित्याग
(D) कर्मचारी/कामगार कल्याण योजना का
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
136. जमशेदपुर लेबर एसोसिएशन की स्थापना 1920 में किसने की?
(A) एस. एन० हलदर
(B) व्योमकेश चक्रवर्ती
(C) रमेश पॉल
(D) स्वामी विश्वानंद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
137. किसान क्या करें किसने लिखी?
(A) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(B) कार्यानंद शर्मा
(C) बाबा रामचन्द्र
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
138. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के 27वें सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की?
(A) एस. एन० सिन्हा
(B) आर. एन० मुधोलकर
(C) मजरूल हक
(D) राजेन्द्र प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
139. मदरलैन्ड को किसने प्रकाशित किया?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) मुहम्मद शफी
(C) मज़रूल हक
(D) ब्रजकिशोर प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
140. पटना युवक संघ की स्थापना हुई थी
(A) 1917 में
(B) 1925 में
(C) 1927 में
(D) 1930 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
SABSE SHUSHK MARUSHTHAL AATAKAMA H