141. एक संख्या को 114 से भाग करने पर 21 शेषफल बचता है। यदि उसी संख्या को 10 से भाग किया जाए, तो शेषफल है
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 1
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
142. यदि एक पेंसिल का ⅛ भाग काला, शेष का ½ भाग सफेद तथा शेष 3 ½ से० मी० नीला है, तो पेंसिल की कुल लंबाई ज्ञात कीजिए।
(A) 8 से० मी०
(B) 6 से० मी०
(C) 10 से० मी०
(D) 7 से० मी०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
143. एक परिवार में एक पिता व एक माता की औसत आयु 36 वर्ष है। पिता, माता व उनकी इकलौती बेटी की औसत आयु 28 वर्ष है। बेटी की आयु कितनी है?
(A) 11 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 13 वर्ष
(D) 14 वर्ष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
144. यदि तीन क्रमागत संख्याओं का गुणनफल 120 है, तो उन संख्याओं का योग है
(A) 12
(B) 13
(C) 16
(D) 15
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
145. यदि है, तो n का मान है
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) -4
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
146. यदि एक वस्तु के क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य में 10 : 11 का अनुपात है, तो लाभ प्रतिशत है
(A) 7
(B) 14
(C) 9
(D) 13
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
147. एक कार्य को कुछ लोग 12 दिन में पूरा का पाते है। इससे आधे कार्य को इन लोगों से दुगने लोग पूरा करेंगे
(A) 3 दिन में
(B) 2 दिन में
(C) 4 दिन में
(D) 5 दिन में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
148. एक रेलगाड़ी चंडीगढ़ से 4:00 बजे सायं चलती है तथा पानीपत 7:15 बजे सायं पहुँचती है। रेलगाड़ी की औसत गति 40 कि०मी०/घंटा है। चंडीगढ़ और पानीपत के मध्य की दूरी कितनी है?
(A) 125 कि० मी०
(B) 110 कि० मी०
(C) 130 कि० मी०
(D) 145 कि०मी०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
149. यदि है, तो x का मान है
(A) 7.66
(B) 10
(C) 5.32
(D) 9.5
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
150. यदि x + y = 2a है, तो a/(x – a) + a/(y – a) का मान है।
(A) 3
(B) -1
(C) -2
(D) 0
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
SABSE SHUSHK MARUSHTHAL AATAKAMA H