21. निम्न में से कौन-सा कोशिका घटक कोशिका में दाखिल होने वाले जीवाणुओं को नष्ट करता है?
(A) राइबोसोम
(B) गॉल्जी बॉडी
(C) लाइसोसोम
(D) अंतर्द्रव्यी जालिका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
22. शरीर में लौह की कमी होने से क्या होता है?
(A) रक्ताल्पता
(B) स्की
(C) हडियों में दुर्बलता
(D) त्वचा के रोग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
23. मानव शरीर का सामान्य तापमान होता है
(A) 99.6 °F
(B) 97.4 °F
(C) 98.6 °F
(D) 95.6 °F
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
24. मानव शरीर के किस अंग में उपकला कोशिका पाई जाती है?
(A) बाल
(B) नाक
(C) फेफड़ा
(D) अग्न्याशय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
25. आंत्रज्वर रोग मानव शारीर शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
(A) फेफड़ा
(B) रीढ़ की हड़ी
(C) शरीर के जोड़
(D) आँत
(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
26. कार्बनिक कृषि एक ऐसी कृषि प्रणाली है जिसमें
(A) उर्वरकों, शाकनाशियों तथा पीड़कनाशियों के रूप में रसायनों का अधिकतम प्रयोग किया जाता है
(B) कार्बनिक खादों, पुनर्चक्रित फार्म अपशिष्टों तथा जैवकारकों का अल्पतम मात्रा में प्रयोग किया जाता है।
(C) कार्बनिक खादों, पुनर्चक्रित फार्म अपशिष्टों तथा जैवकारकों का अधिकतम मात्रा में प्रयोग किया जाता है
(D) दो अथवा दो से अधिक फसलों को एक ही खेत में एक साथ उगाते हैं।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
27. निम्न में से कौन-सी क्रिया पृथ्वी पर हो रहे कार्बन चक्र में ऑक्सीजन को बढ़ाती है?
(A) श्वसन
(B) ज्वालामुखी उद्भेदन
(C) कार्बनिक पदार्थों का क्षय
(D) प्रकाश-संश्लेषण
(E) उपर्यत में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
28. निम्न में से संवहनी पौधे की चुनिए ।
(A) काई
(B) लिवरचट
(C) हॉनवर्ट
(D) फन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
29. निम्न में से जैविक उर्वरक का सही उदाहरण कौन-सा है?
I. माइकोरिज़ल फंगी
II. ब्लू-ग्रीन शैवाल
III. बैसिलस थुरिंजिएनसिस
(A) केवल I
(B) केवल I तथा II
(C) केवल II
(D) केवल III
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
30. निम्न में से किस पौधे ने खाद्य सामग्री संग्रह करने के लिए अपने स्टेम को संशोधित किया
(A) अदरक
(B) मूली
(C) चुकंदर
(D) गाजर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
31. 124वाँ संवैधानिक संशोधन सम्बन्धित है
(A) उच्च शिक्षा
(B) आरक्षण से
(C) एन आर सी से
(D) तीन तलाक से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण
32. जूलियन असांजे की नागरिकता
(A) ब्रिटिश
(B) अमेरिकन
(C) फ्रेंच
(D) ऑस्ट्रेलियन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
33. मानवाधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2019 द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में सदस्यों की संख्या कितनी बढ़ाई गई है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
34. हाल ही में, G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया
(A) ओसाका में
(B) पेरिस में
(C) नई दिल्ली में
(D) न्यूयार्क में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
35. ‘वरुण नौसेनिक अभ्यास’ किया गया
(A) भारत एवं चीन के बीच
(B) रूस एवं भारत के बीच
(C) भारत एवं यूएसए के बीच
(D) पाकिस्तान एवं चीन के बीच
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
36. भारतीय वायु सेना ने चार AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर का प्रथम बैच प्राप्त किया है
(A) इजराइल से
(B) फ्रांस से
(C) यू०एस०एसे
(D) ब्रिटेन से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
37. भारत के प्रथम लोकपाल का नाम है
(A) पी० सो० घोष
(B) यू० यू० ललित
(C) पी० सो बनर्जी
(D) राजीव कुमार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
38. हाल ही में पारित तीन तलाक बिल, 2019 में अधिकतम कितनी अवधि की जेल की सजा का प्रावधान है?
(A) चार वर्ष
(B) तीन वर्ष
(C) दो वर्ष
(D) पाँच वर्ष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से ए से अधिक
Show Answer/Hide
39. अनुच्छद 35-A के प्रावधान को भारतीय संविधान में शामिल किया गया था
(A) 1947 में
(B) 1950 में
(C) 1953 में
(D) 1954 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से ए से अधिक
Show Answer/Hide
40. किस राज्य ने हाल ही में ‘मॉब लिंचिंग एवं ऑनर किलिंग’ के विरुद्ध अधिनियम पारित किया है?
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
SABSE SHUSHK MARUSHTHAL AATAKAMA H