Art and Culture in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश की कला व संस्कृति

November 16, 2018

गीत (Songs)

  • उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय गीतों में बिरहा, चैती, कजरी, रसिया, आल्हा, पूरनभगत, भर्तृहरि आदि मुख्य हैं। प्रदेश में नृत्य-गीतों के भी अनेकानेक प्रकार गाए जाते हैं। कुछ मुख्य नृत्य गीत हैं-जौनपुर के कहारों का चौरसिया घड़या नृत्य आदि। राज्य के जौनसार बाबर तथा बुन्देलखण्ड आदि क्षेत्रों के लोक-गीतों में वहां की जनजातियों तथा क्षेत्रीय विशेषताओं की स्पष्ट झलक मिलती है।
  • उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृति देश की प्राचीनतम संस्कृतियों में से एक है। राज्य में हिन्दी एवं स्थानीय भाषाओं में विशिष्ट अवसरों पर लोक-गीत गाने की स्वस्थ परम्परा प्रचलित है।
  • उत्तर प्रदेश में विभिन्न शैलियों में भोजपुरी, अवधी, कन्नौजी, बुन्देलखण्डी तथा ब्रजक्षेत्र के अनेकानेक लोक-गीत तथा लोक नृत्य-गीत उपलब्ध हैं। इन लोक-गीतों के अन्तर्गत संस्कार गीतों में विवाह-गीत, सोहर, ऋतु-गीतों में कजरी, चैती, होली, ‘श्रम परिहार गीतों में रोपाई-बुवाईकटाई, जतसार, ‘धार्मिक गीतों’ तथा ‘मेला-गीतों में विविध पक्षीय झलक दृष्टिगोचर होती है। इन ‘लोकगीतों’ तथा ‘लोक नृत्य-गीतों’ के प्रभावशील प्रस्तुतीकरण में प्रयुक्त विभिन्न लोक-वाद्यों; यथा-ढोलक, ढोल, झांझ, नगाड़ा, रमतूला, रणसिंगा, अँगड़ी, हुडुक, केंकडी, मंजीरा, चिमटा तथा करताल, बेला-चम्मच तथा थाली आदि से वातावरण तथा प्रस्तुति में चार चांद ही लगते हैं।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop