• सिद्धार्थ नगर जनपद का इतिहास बौध धर्म के संस्थापक भगवान गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ा हुआ है। इनके पिता शुद्धोधन की राजधानी कपिलवस्तु इसी जिले में है।
  • इस जनपद का नामकरण गौतम बुद्ध के बाल्यावस्था के नाम राजकुमार “सिद्धार्थ” के नाम पर हुआ है।
  • कपिलवस्तु में शाक्यों का राज प्रसाद और बुद्ध के काल में निर्मित बौद्ध बिहारों का खण्डहर तथा शाक्य मुनि के अस्थि अवशेष पाये गये है।
Read Also ...  उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष व उनका कार्यकाल (1947 से अब तक)