आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने प्राचीन भारतीय इतिहास (धार्मिक आंदोलन) (Ancient India History (Religious Movement) MCQ Part – 14) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।
Ancient History (Religious Movement) MCQ
(प्राचीन भारत का इतिहास (धार्मिक आंदोलन))
भाग – 14
1. जैनधर्म के प्रवत्र्तक महावीर स्वामी का जन्मस्थान कहाँ था?
(a) पिप्पली वन
(b) वैशाली
(c) कुण्डग्राम
(d) विक्रमशिला
Show Answer/Hide
2. जैन धर्म प्रवर्तक तीर्थंकर महावीर को कला में किस संकेत चिन्ह के साथ प्रदर्शित किया गया है?
(a) सिंह
(b) गज
(c) वृषभ
(d) सर्प
Show Answer/Hide
3. जैन धर्म के प्रवत्र्तक महावीर किस राजवंशीय घराने में पैदा हुए थे –
(a) शाक्य
(b) लिच्छवि
(c) क्षत्रिय
(d) सातवाहन
Show Answer/Hide
4. बाईसवें तीर्थंकर कौन थे?
(a) पाश्र्वनाथ
(b) ऋषभ
(c) अरिष्टनेमी
(d) नेमिनाथ
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से कौन-से स्थल पाश्र्वनाथ से सम्बन्ध होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है?
(a) चम्पा
(b) पावा
(c) सम्मेद शिखर
(d) ऊर्जयन्त
Show Answer/Hide
6. जैन ‘तीर्थंकर’ पाश्र्वनाथ निम्नलिखित स्थानों में से मुख्यत: किससे संबंधित थे?
(a) वाराणसी
(b) कौशाम्बी
(c) गिरिब्रज
(d) चम्पा
Show Answer/Hide
7. तेइसवें जैन तीर्थंकर किससे सम्बन्धित थे?
(a) वैशाली से
(b) कौशाम्बी से
(c) वाराणसी से
(d) श्रावस्ती से
Show Answer/Hide
8. जैन धर्म के संस्थापक हैं –
(a) आर्य सुधर्मा
(b) महावीर स्वामी
(c) पाश्र्वनाथ
(d) ऋषभ देव
Show Answer/Hide
9. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
(a) पाश्र्वनाथ
(b) ऋषभदेव
(c) महावीर
(d) चेतक
Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित में से कौन एक जैन तीर्थंकर नहीं था?
(a) चन्द्रप्रभा
(b) नाथमुनि
(c) नेमि
(d) संभव
Show Answer/Hide
11. श्वेताम्बर परम्परा के अनुसार निम्नलिखित तीर्थंकरों में कौन महिला तीर्थंकर थी?
(a) सुमतिनाथ
(b) शान्तिनाथ
(c) मल्लिनाथ
(d) अरिष्टनेमि
Show Answer/Hide
12. जैन परम्परा के अनुसार बाइसवें तीर्थंकर नेमिनाथ किससे सम्बन्धित थे?
(a) परशुराम
(b) कृष्ण
(c) बिम्बिसार
(d) उदयन
Show Answer/Hide
13. सर्प-फण निम्नलिखित में से किसका लंछन है?
(a) ऋषभनाथ
(b) शान्तिनाथ
(c) पाश्वनाथ
(d) महावीर
Show Answer/Hide
14. अणुव्रत सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था –
(a) महायान बौद्ध सम्प्रदाय ने
(b) हीनयान बौद्ध सम्प्रदाय ने
(c) जैन धर्म ने
(d) लोकायत शाखा ने
Show Answer/Hide
15. ‘अणुव्रत’ शब्द किस धर्म से जुड़ा है?
(a) महायान बौद्ध धर्म
(b) हीनयान बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) लोकायत मत
Show Answer/Hide
16. यापनीय संघ किसके सम्बन्धित है –
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) वैष्णव
(d) शैव
Show Answer/Hide
17. यापनीय किसका एक सम्प्रदाय था?
(a) बौद्ध धर्म का
(b) जैन धर्म का
(c) शैव धर्म का
(d) वैष्णव धर्म का
Show Answer/Hide
18. जैन धर्म में ‘सल्लेखना’ से तात्पर्य है:
(a) लेखन पद्धति
(b) उपवास द्वारा प्राण-त्याग
(c) तीर्थंकरों की जीवनी
(d) भित्ति चित्र
Show Answer/Hide
19. ‘संथारा’ प्रथा निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित है?
(a) जैन
(b) शैव
(c) शाक्त
(d) वैष्णव
Show Answer/Hide
20. ‘समाधि मरण’ (Samadhi Maran) किस दर्शन से सम्बन्धित है?
(a) बौद्ध दर्शन
(b) जैन दर्शन
(c) योग दर्शन
(d) लोकायत
Show Answer/Hide
21. निम्नलिखित में से किस सम्मेलन में जैन धर्म दो भागों में विभाजित हुआ?
(a) प्रथम जैन सम्मेलन
(b) द्वितीय जैन सम्मेलन
(c) तृतीय जैन सम्मेलन
(d) चतुर्थ जैन सम्मेलन
Show Answer/Hide
22. दूसरी जैन सभा कहाँ हुई है –
(a) वलभी
(b) पाटलिपुत्र
(c) कश्मीर
(d) उक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. किस जैन सभा में अंतिम रूप से श्वेताम्बर आगम का सम्पादन हुआ?
(a) वैशाली में
(b) बलभी में
(c) पावा में
(d) पाटलिपुत्र में
Show Answer/Hide
24. महावीर की मृत्यु के उपरान्त निम्नलिखित में से किसके जैन संघ के प्रमुख बनने का वर्णन है?
(a) जम्बू
(b) भद्रबाहु
(c) स्थूलभद्र
(d) सुधर्मा
Show Answer/Hide
25. महावीर के देहान्त के बाद निम्नलिखित में से कौन जैनधर्म का आध्यात्मिक नेता बना?
(a) गौतम इन्द्रभूति
(b) गोशाल
(c) सुधर्मण
(d) जम्बूस्वामी
Show Answer/Hide
26. महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का मुखिया किसे कहा जाता है?
(a) जम्बु
(b) भद्रबाहु
(c) स्थूलभद्र
(d) सुधर्म
Show Answer/Hide
27. महावीर का प्रथम अनुयायी कौन बना?
(a) जामालि
(b) यशोदा
(c) आणोज्जा
(d) त्रिशला
Show Answer/Hide
28. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था –
(a) जामालि
(b) योसुद
(c) विपिन
(d) प्रभाष
Show Answer/Hide
29. जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण
(a) सार्वभौमिक विधान से हुआ है
(b) सार्वभौमिक सत्य से हुआ है
(c) सार्वभौमिक आस्था से हुआ है
(d) सार्वभौमिक आत्मा से हुआ है
Show Answer/Hide
30. प्राचीन भारत में एक जैन साधु का जीवन कितनी प्रतिज्ञाओं से अनुशासित था?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छ:
(d) सात
Show Answer/Hide
31. प्राचीन जैन धर्म के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) स्थलबाहु के नेतृत्व में दक्षिण भारत में जैन धर्म का प्रचार हुआ
(b) पाटलिपुत्र में हुई परिषद् के पश्चात् जो जैन धर्म के लोग भद्रबाहु के नेतृत्व में रहे‚ वे श्वेताम्बर कहलाए
(c) प्रथम शतक ई.पू. में जैन धर्म को कलिंग के राजा खारवेल का समर्थन मिला
(d) बौद्धों के विपरीत‚ जैन धर्म की प्रारम्भिक अवस्था में‚ जैन धर्म के लोग चित्रों का पूजन करते थे
Show Answer/Hide
32. जैन दर्शन का निम्नांकित से निकट का साम्य है –
(a) वेदान्त
(b) सांख्य
(c) वैशेषिक
(d) योगाचार
Show Answer/Hide
33. जैन धर्म के बारे में कौन एक सही है –
(a) महावीर ने वर्ण व्यवस्था की निन्दा नहीं की
(b) महावीर से सम्बन्धित हीनयान और महायान दो सम्प्रदाय थे
(c) उन्होंने संयम पर कोई जोर नहीं दिया
(d) वे ईश्वर की खुलेआम पूजा करते थे
Show Answer/Hide
34. प्रभासगिरि जिनका तीर्थ-स्थल है‚ वे हैं –
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) शैव
(d) वैष्णव
Show Answer/Hide
35. त्रिरत्न सिद्धान्त (Doctrine of three jewels) – सम्यक् धारणा‚ सम्यक् चरित्र‚ सम्यक् ज्ञान जिस धर्म की महिमा है‚ वह है –
(a) बौद्ध धर्म
(b) ईसाई धर्म
(c) जैन धर्म
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. निम्न में जैन धर्म के त्रिरत्न में क्या शामिल नहीं था?
(a) पूर्ण ज्ञान
(b) ध्यान
(c) कर्म
(d) मुक्ति
Show Answer/Hide
37. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है─
(a) कर्म
(b) निष्ठा
(c) अहिंसा
(d) विराग
Show Answer/Hide
38. कूर्चक एक सम्प्रदाय था─
(a) वैष्णव धर्म का
(b) शैव धर्म का
(c) जैन धर्म का
(d) बौद्ध धर्म का
Show Answer/Hide
39. जैनों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन एक बहु देशव्यापी अस्तिकाय द्रव्य अपवाद है?
(a) जीव
(b) पुद्गल
(c) आकाश
(d) काल
Show Answer/Hide
40. जैन धर्म के कर्म परमाणुओं के पूर्ण विनाश को सूचित करने वाली अवस्था को कहा जाता है-
(a) अजीव
(b) आदाव
(c) जीव
(d) निर्जरा
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|