21. निम्नलिखित दर्शनीय स्थानों को सुमेलित कीजिए –
A. उदयगिरि 1. प्रागैतिहासिक शिलाचित्र
B. भीमबेटका 2. शिलाओं को उत्खनित कर गड़ी मूर्तियां‚ स्तम्भ आदि
C. बान्धवगढ 3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान
D. चित्रकूट 4. राष्ट्रीय उद्यान
कूट:
. A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 1 3 2 4
(c) 4 2 1 3
(d) 2 1 4 3
Click to show/hide
22. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) कायथा – कर्नाटक
(b) चिरांद – बिहार
(c) पाण्डुराजारढिबि – बंगाल
(d) दायमाबाद – महाराष्ट्र
Click to show/hide
23. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I | सूची-II |
A. बीरभानपुर | 1. बनास संस्कृति |
B. उज्जैन | 2. ताम्र निधि |
C. कायथा | 3. गैरिक मृद्भाण्ड परम्परा |
D. आहाड़ | 4. लघुपाषाण उपकरण |
कूट:
. A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 4 3 2 1
(c) 2 3 4 1
(d) 1 4 2 3
Click to show/hide
24. कथन (A): प्रागैतिहासिक भारत के संदर्भ में अधिकतर कृषि स्थलों से नव-पाषाणकालीन उपकरण भी उपलब्ध हुए हैं।
कारण (R): स्थायी कृषि गतिविधि के लिए आवश्यक था कि विभिन्न प्रकार के सूक्ष्मपाषाण उपकरणों का विकास तथा उपयोग हो।
कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Click to show/hide
25. भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?
(a) तक्षशिला
(b) अतरंजीखेड़ा
(c) कौशाम्बी
(d) हस्तिनापुर
Click to show/hide
26. कोपेनहेगन संग्रहालय की सामग्री से पाषाण‚ कांस्य और लौह युग का त्रियुगीय विभाजन किया था
(a) थॉमसन ने
(b) लुब्बाक ने
(c) टेलर ने
(d) चाइल्ड ने
Click to show/hide
27. भारत में प्रथम पुरा प्रस्तर युगीन औजार की खोज का‚ जिससे देश में प्रागैतिहासिक अध्ययन का रास्ता खुला‚ श्रेय किसे जाता है?
(a) बर्किट
(b) डे टेरा एवं पैटर्सन
(c) आर. बी. फूट
(d) एच. डी. सांकलिया
Click to show/hide
28. भारत में सर्वप्रथम पूर्व पाषाणकालीन उपकरण रॉबर्ट ब्रुश फुट को कब मिला था?
(a) 1860 ई. में
(b) 1863 ई. में
(c) 1873 ई. में
(d) 1878 ई. में
Click to show/hide
29. निम्नलिखित में से किसे भारत में ‘प्रागैतिहासिक पुराततत्व का जनक’ कहा गया है ?
(a) एच.डी. सांकलिया
(b) ए. कनिंघम
(c) ए. आर. अलचिन
(d) राबर्ट ब्रूस फूट
Click to show/hide
30. भारत में प्रथम पुरापाषाणिक उपकरण की खोज करने वाले रॉबर्ट ब्रूस फूट थे एक
(a) भूगर्भ-वैज्ञानिक
(b) पुरातत्त्वविद्
(c) पुरावनस्पतिशास्त्री
(d) इतिहासकार
Click to show/hide
31. रॉबर्ट ब्रूसफुट‚ जिन्होंने भारत में प्रथम पूर्व पाषाणिक उपकरण की खोज की‚ मूलत: थे-
(a) एक पुरावनस्पतिशास्त्री
(b) एक भू-वैज्ञानिक
(c) एक पुरातत्वविद
(d) एक इतिहासकार
Click to show/hide
32. नवदा टोली का उत्खनन किसने किया था?
(a) के.डी. बाजपेयी ने
(b) वी.एस. वाकंकड़ ने
(c) एच.डी. सांकलिया ने
(d) मार्टिमर व्हीलर ने
Click to show/hide
33. वस्त्रों के लिए कपास की खेती का आरम्भ सबसे पहले किया–
(a) मिदा में
(b) मेसोपोटामिया में
(c) मध्य अमरीका में
(d) भारत में
Click to show/hide
34. प्रारम्भिक पूर्ण मानव को किस नाम से जाना जाता था?
(a) निएण्डरथल
(b) क्रोर्मेगनन
(c) ग्रिमाल्डी
(d) मैग्डलीनियन
Click to show/hide
35. भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहाँ मिलता है?
(a) नीलगिरी पहाड़ियाँ
(b) शिवालिक पहाड़ियाँ
(c) नल्लमाला पहाड़ियाँ
(d) नर्मदा घाटी
Click to show/hide
36. कार्बन डेटिंग का प्रयोग किसकी उम्र निर्धारित करने के लिए किया जाता है?
(a) वृक्षों की
(b) पृथ्वी की
(c) फॉसिल्स की
(d) चट्टानों की
Click to show/hide
37. ताम्र-पाषाण (Chalcolithic) ‘मालवा संस्कृति’ के अवशेष निम्न में से कहाँ प्राप्त हुए हैं?
(a) नवदाटोली और माहेश्वर
(b) सतना और रीवा
(c) भीमबैठका और मंदसौर
(d) आहाड़ और गिलूण्ड
Click to show/hide
38. मध्य प्रदेश के किस पुरातात्विक स्थल से प्रारंभिक ऐतिहासिक युग के विविध लौह उपकरण प्राप्त हुए हैं?
(a) घघरिया
(b) गुगेरिया
(c) कायथा
(d) नागदा
Click to show/hide
39. निम्नलिखित किस ताम्राश्मकालीन स्थल से ताँबे के प्रयोग का साक्ष्य प्राप्त हुआ है किन्तु प्रस्तर उपकरण प्राप्त नहीं हुए हैं –
(a) अहाड़
(b) गिलुन्द
(c) कायथा
(d) नावदाटोली
Click to show/hide
40. गुफ्कराल निम्न में कहाँ स्थित है?
(a) स्वात घाटी
(b) ब्रह्मपुत्र घाटी
(c) सिन्धु घाटी
(d) गंगा नदी-घाटी
Click to show/hide
Read Also : |
---|