21. निम्नलिखित में से कौन प्राक्-हड़प्पा/प्रारम्भिक हड़प्पा संस्कृति से सम्बन्धित है?
(a) कालीबंगा
(b) लोथल
(c) रोपड़
(d) आलमगीरपुर
Click to show/hide
22. प्राक् सिन्धु सभ्यता और सिन्धु सभ्यता के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं –
(i) बनवाली
(ii) कालीबंगा
(iii) रोजदी
(iv) रंगपुर
कूट:
(a) केवल (i) से
(b) केवल (i) और (ii) से
(c) केवल (iv) से
(d) सिर्फ (iii) से
Click to show/hide
23. कालीबंगा स्थित है –
(a) गुजरात
(b) पंजाब (पाकिस्तान)
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
Click to show/hide
24. निम्नलिखित में किस पुरातात्त्विक स्थल में जुते हुए खेत का साक्ष्य प्राप्त हुआ है?
(a) धौलावीरा
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) रंगपुर
Click to show/hide
25. सिंधु सभ्यता के निम्नलिखित शहरों में से कौन-सा एक‚ जल प्रबन्धन के लिए जाना जाता था?
(a) लोथल
(b) माहनजोदड़ो
(c) हड़प्पा
(d) धौलावीरा
Click to show/hide
26. हड़प्पीय स्थलों को खुदाइयों में ऊँट की हड्डियाँ कहाँ से प्राप्त हुई है?
(a) कालीबंगा
(b) लोथल
(c) हड़प्पा
(d) रोपड़
Click to show/hide
27. हड़प्पा संस्कृति का वह कौन सा पुरास्थल है‚ जहाँ दुर्ग तथा नीचे का नगर दोनों अलग-अलग प्राचीर से घिरे हुए हैं?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) कालीबंगा
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Click to show/hide
28. निम्नलिखित में से किस प्रारम्भिक हड़प्पाई स्थल से दुर्गीकरण के साक्ष्य मिलते हैं?
(a) कोटदिजी
(b) कालीबंगन
(c) रोपड़
(d) कोटदिजी एवं रोपड़ दोनों
Click to show/hide
29. इनमें से कहाँ विशिष्ट प्रकार के अग्निकुण्डों की शृंखला और धार्मिक स्नान की व्यवस्था का पता चलता है?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) कालीबंगा
(d) लोथल
Click to show/hide
30. सिंधु घाटी सभ्यता में अग्नि पूजा‚ किस स्थान पर खोजी गई अग्निवेदी से सिद्ध होती है?
(a) सुरकोतदा
(b) आलमगीरपुर
(c) कालीबंगा
(d) चान्हूदड़ो
Click to show/hide
31. हड़प्पा संस्कृति के निम्नलिखित में से कौन से स्थल हरियाणा में स्थित हैं?
1. बनावली
2. कालीबंगा
3. राखीगढ़ी
4 रोपड़
निम्नलिखित कूट से अपना उत्तर निर्दिष्ट कीजिए –
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 3 एवं 4
Click to show/hide
32. भारत का सबसे बड़ा हड़प्पन पुरास्थल है─
(a) आलमगीरपुर
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) राखीगढ़ी
Click to show/hide
33. हड़प्पाकालीन ताम्र रथ प्राप्त हुआ था:
(a) कुनाल से
(b) राखीगढ़ी से
(c) दैमाबाद में
(d) बनवाली से
Click to show/hide
34. हड़प्पा सभ्यता के अन्तर्गत गोदावरी घाटी में विकसित सभ्यता क्षेत्र कौन था –
(a) नासिक
(b) रंगपुर
(c) औरंगाबाद
(d) दैमाबाद
Click to show/hide
35. हड़प्पा के काल में तांबे के रथ की खोज हुई थी─
(a) कुनाल में
(b) राखीगढ़ी में
(c) दैमाबाद में
(d) बनवाली में
Click to show/hide
36. घोड़े की हडि्डयाँ कहाँ से प्राप्त हुई हैं?
(a) लोथल
(b) सुरकोटदा
(c) हड़प्पा
(d) आलमगीरपुर
Click to show/hide
37. निम्नलिखित में से किन हड़प्पाई स्थलों पर घोड़े के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(a) सूरकोटदा‚ कालीबंगा और धोलावीरा
(b) कालीबंगा‚ माण्डा और सूरकोटदा
(c) सूरकोटदा‚ धोलावीरा और माण्डा
(d) सूरकोटदा और कालीबंगा
Click to show/hide
38. किस स्थल पर हड़प्पा संस्कृति के लोगों को घोड़े का ज्ञान था?
(a) रोपड़
(b) कोटदीजी
(c) सुरकोटदा
(d) राखीगढ़ी
Click to show/hide
39. निम्नलिखित में से कौन सा हड़प्पा कालीन स्थल गुजरात में पाया गया?
(a) बनावाली
(b) संघोल
(c) मुडिआला कला
(d) सुरकोटदा
Click to show/hide
40. हड़प्पा संस्कृति से जुड़ा पुरास्थल सुत्कागेनडोर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) सिन्धु
(b) झेलम
(c) सरस्वती
(d) दाश्क
Click to show/hide
Read Also : |
---|