Ancient India History (Indus Valley Civilization) MCQ Part – 4

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने प्राचीन भारतीय इतिहास  (Ancient India History MCQ Part – 4) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है। 

Ancient History (Indus Valley Civilization) MCQ
(प्राचीन भारत का इतिहास (सिंधु घाटी सभ्यता) – भाग – 4)

1. मोहनजोदड़ो निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?
(a) भारत के गुजरात राज्य में
(b) भारत के पंजाब राज्य में

(c) पाकिस्तान के सिन्ध प्रान्त में
(d) अफगानिस्तान में

2. कांसे की ‘नर्तकी’ की मूर्ति उत्खनन द्वारा प्राप्त हुई है-
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा

(c) चान्हूदड़ो
(d) कालीबंगा

3. हड़प्पा संस्कृति के निम्नलिखित में से कौन से स्थल कच्छ प्रदेश में स्थित हैं?
1. देसलपुर
2. धौलावीरा
3. लोथल
4. रोज्दी
नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(a) 1 एवं 2
(b) 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह है?
(a) सिकन्दरिया
(b) लोथल

(c) महास्थानगढ़
(d) नागपत्तनम

5. सिन्धु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था–
(a) हड़प्पा
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) मोहनजोदड़ो

6. सिन्धु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है –
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Read Also ...  Ancient India History (Rigvedic and Post Vedic Period) MCQ Part - 07

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. किस स्थल से युगल स्त्री-पुरुषों के शवाधानों का साक्ष्य प्राप्त हुआ है?
(a) कालीबंगा
(b) हड़प्पा का कब्रिस्तान

(c) मोहनजोदड़ो
(d) लोथल

8. युग्म शवाधान का साक्ष्य प्राप्त हुआ है-
(a) मोहनजोदड़ों से
(b) हड़प्पा से

(c) लोथल से
(d) रंगपुर से

9. लोथल का गोदीवाड़ा अच्छी तरह जुड़ा हुआ था −
(a) भीमा नदी से
(b) भोगवा नदी से

(c) नर्मदा नदी से
(d) ताप्ती नदी से

10. निम्नलिखित में से वह कौन सी नदी है जिसे लोथल का गोदी क्षेत्र एक नहर के द्वारा जुड़ा हुआ है?
(a) भारावी
(b) भोगवा

(c) चित्रा
(d) चक्रा

11. किस हड़प्पीय स्थल से चावल का साक्ष्य प्राप्त हुआ है?
(a) चन्हूदड़ो
(b) लोथल

(c) मोहनजोदड़ो
(d) मुंडिगाक

12. हड़प्पा संस्कृति के निम्न स्थलों में से चावल के प्रमाण कहाँ से मिले हैं?
(a) कालीबंगा
(b) लोथल

(c) हड़प्पा
(d) राखीगढ़ी

13. मृण-पट्टिका पर उत्कीर्ण सींगयुक्त देवता की कृति प्राप्त हुई है?
(a) बनावली से
(b) कालीबंगा से

(c) लोथल से
(d) सुरकोटड़ा से

14. हाथीं दाँत का पैमाना हड़प्पीय संदर्भ में मिला है?
(a) कालीबंगा में
(b) लोथल में

(c) धौलावीरा में
(d) बाणावली में

15. लोथल कहाँ है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान

(c) पाकिस्तान
(d) हरियाणा

Read Also ...  Computer MCQ Part - 1

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. हड़प्पा सभ्यता स्थल – लोथल‚ स्थित है –
(a) गुजरात में
(b) पंजाब में

(c) राजस्थान में
(d) सिन्ध में

17. हड़प्पा सभ्यता की दो नवीनतम खोजों का निर्धारण कीजिये –
1. कुन्तासी
2. धौलावीरा

3. रोपण
4 मांडा

(a) 1, 2
(b) 3, 4
(c) 1, 4
(d) 2, 3

18. हड़प्पन संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहाँ से मिले हैं?
(a) कालीबंगा
(b) धौलाबीरा

(c) कोटडीजी
(d) आम्री

19. निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता का कौन सा नगर तीन भागों में विभाजित है?
(a) कालीबंगा
(b) लोथल

(c) चन्हूदड़ो
(d) धौलावीरा

20. एक जुते हुए खेत की खोज की गई थी-
(a) मोहनजोदड़ों में
(b) कालीबंगा में

(c) हड़प्पा में
(d) लोथल में

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!