Ancient India History (Indus Valley Civilization) MCQ

Ancient India History (Indus Valley Civilization) MCQ Part – 3

21. निम्नलिखित में से कौन पुरातात्विक स्थल सिन्धु सभ्यता से सम्बद्ध नहीं है?
(a) दधेरी
(b) हुलास

(c) माण्डा
(d) बुर्जहोम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. निम्नलिखित में से कौन-सा सिन्धु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित स्थल नहीं है?
(a) कालिबंगन
(b) रोपड़

(c) पाटलिपुत्र
(d) लोथल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. सिन्धु घाटी सभ्यता जानी जाती है-
1. अपने नगर नियोजन के लिए
2. मोहनजोदड़ो और हड़प्पा के लिए
3. अपने कृषि सम्बन्धी कार्य के लिए
4. अपने उद्योगों के लिए
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिएकूट:

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3

(c) 2, 3 और 4
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. निम्नलिखित में से किस पशु का अंकन हड़प्पा संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिलता है?
(a) बैल
(b) हाथी
(c) घोड़ा
(d) भेड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. निम्न में से किस पशु की आकृति जो मुहर पर मिली है‚ जिससे ज्ञात होता है‚ कि सिन्धु घाटी एवं मेसोपोटामिया के मध्य व्यापारिक सम्बन्ध थे?
(a) घोड़ा
(b) गधा
(c) बैल
(d) हाथी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे─
(a) आत्मा और ब्रह्म में
(b) कर्मकाण्ड में

(c) यज्ञ प्रणाली में
(d) मातृ शक्ति में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. सिन्धुघाटी की सभ्यता की अधिकतर मुहरें किस पदार्थ से निर्मित की गयी थीं?
(a) सेलखड़ी से
(b) अकीक से

(c) पकी मिट्टी से
(d) ताँबे से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग –
(a) सुमेरिया के साथ व्यापारिक संबंध रखते थे
(b) ताम्र सिक्के का प्रयोग करते थे
(c) किसी धर्म का अनुसरण नहीं करते थे
(d) दास-प्रथा अपनाते थे।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है। अवेस्ता किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(a) भारत से
(b) ईरान से

(c) इजराइयल से
(d) मिदा से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. नीचे दो वाक्यांश दिये हैं –
कथन (A): मोहनजोदडों तथा हड़प्पा नगर अब विलुप्त हो गये हैं।
कारण (R) : वह खुदाई के दौरान प्रकट हुये थे।
उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही स्पष्टीकरण है (A) का
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का

(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. सैंधव सभ्यता के महान् स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुए हैं─
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) लोथल
(d) कालीबंगा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. मोहनजोदड़ो में वृहत् स्नानागार परिसर के तालाब में सीढ़ियाँ थीं-
1. उत्तरी पाश्र्व में
2. दक्षिणी पाश्र्व में

3. पूर्वी पाश्र्व में
4. पश्चिमी पाश्र्व में
नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 3

(c) 1 एवं 2
(d) 3 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत कौन थी−
(a) वृहद स्नानागार
(b) अन्नागार

(c) दो मंजिले भवन
(d) गढ़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. मोहनजोदड़ो के विषय में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही है?
(a) गृह निर्माण तराशे व ओपयुक्त (पालिशदार) पत्थरों से होता था
(b) कुल्हाड़ियाँ‚ छेनी‚ छुरियाँ व मछली पकड़ने के कांटे‚ यह सब लोहे के बने होते थे
(c) स्नानागार का फर्श पकी हुई ईंटो का बना था
(d) वहाँ के निवासियों को स्वर्ण आभूषणों का ज्ञान नहीं था

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. सिन्धु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशेष (Remains) मिले हैं?
(a) हड़प्पा
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) मोहनजोदड़ो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. मोहनजोदड़ों से प्राप्त पशुपति की मुहर पर निम्न में कौन अंकित नहीं है?
(a) हाथी
(b) गैण्डा
(c) बाघ
(d) बैल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. मोहनजोदड़ो की प्रसिद्ध पशुपति मुहर पर देवता किन पशुओं से घिरा है?
(a) भैंसा‚ गैंडा‚ भेंड़ तथा चीता
(b) चीता‚ सर्प‚ गैंडा तथा बैल
(c) सिंह‚ गैंडा‚ बैल तथा घड़ियाल
(d) चीता‚ गैंडा‚ भैंसा तथा हाथी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. निम्नलिखित में से हड़प्पा संस्कृति के किस स्थल से कब्रिस्तान के प्रमाण नहीं मिले हैं?
(a) हड़प्पा
(b) राखीगढ़ी
(c) रोपड़
(d) मोहनजोदड़ो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. निम्न स्थानों में किस एक स्थान पर सिन्धु-घाटी सभ्यता से सम्बद्ध विख्यात वृषभ-मुद्रा प्राप्त हुई थी?
(a) हड़प्पा
(b) चान्हूदड़ो
(c) लोथल
(d) मोहनजोदड़ो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. मोहनजोदड़ो स्थित है─
(a) पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में
(b) गुजरात में

(c) पंजाब में
(d) अफगानिस्तान में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

MCQ Related Posts

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop