101. उत्तर प्रदेश में राजकीय कार्यों में किस भाषा का प्रयोग होता है?
(a) उर्दू
(b) हिन्दी
(c) अंग्रेजी
(d) भोजपुरी
Show Answer/Hide
102. ‘का बरखा जब कृषि सुखाने’ तब कहा जाता है, जब कोई –
(a) समय पर काम नहीं हो
(b) समय को व्यर्थ गवां दिया जाता हो
(c) समय का लाभ न उठाता हो
(d) समय का पालन करता है
Show Answer/Hide
103. ‘तलवे चाटना’ इस मुहावरे का प्रयोग तब होता है, जब कोई –
(a) पॉव दबाता है।
(b) चापलूसी करता है।
(c) इधर-उधर की हॉकता है।
(d) तलवों में छाले हो जाते हैं।
Show Answer/Hide
104. सम उपसर्ग का ‘म्’ किस शब्द में सुनाई पड़ता है?
(a) संयम
(b) संवाद
(c) संभावना
(d) संख्या
उत्तर – (b&c)
105. नीचे लिखे वाक्य के खाली स्थान को भाववाचक संज्ञा से पूरा कीजिए। उसका सारा सौंदर्य उसकी ____ में है।
(a) आँखों
(b) बालों
(c) हँसी
(d) मुखमंडल
Show Answer/Hide
106. ‘कानों सुनी बात पर यकीन मत करो।’ रेखांकित पद का कारक बताइए।
(a) कर्ता
(b) कर्म
(c) करण
(d) संप्रदान
Show Answer/Hide
107. ‘किस-किस से झगड़ा करते फिरोगे?’ रेखांकित पद ______ है।
(a) संज्ञा
(b) विशेषण
(c) सर्वनाम
(d) प्रविशेषण
Show Answer/Hide
108. ‘वहाँ भयंकर दुर्घटना हुई है।’ रेखांकित पद _____ है।
(a) विशेषण
(b) क्रियाविशेषण
(c) प्रविशेषण
(d) सार्वनामिक
Show Answer/Hide
109. ‘बसंत में नाचा बहुत मेरा मनमयूर ।’ रेखांकित अंश में ……… अलंकार है।
(a) यमक
(b) उत्प्रेक्षा
(c) रूपक
(d) उपमा
Show Answer/Hide
110. ‘दुबई कितना सुंदर देश है।’ रेखांकित पद ____ है।
(a) प्रविशेषण
(b) संख्यावाची
(c) परिमाण
(d) विधेय विशेषण
Show Answer/Hide
111. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य कर्मवाच्य का उदाहरण है?
(a) शीला से पढ़ा भी नहीं जाता
(b) शीला से हंसा भी नहीं जाता
(c) शीला से चला भी नहीं जाता
(d) शीला से हिला भी नहीं जाता
Show Answer/Hide
112. ‘वह हमेशा अपने भाई के गीत गाता रहता है।’ वाक्य में ____ अव्यय पद है।
(a) वह
(b) हमेशा
(c) अपने
(d) गीत
Show Answer/Hide
113. ‘नीली कमीज वाला लड़का अभी-अभी गया है।’ रेखांकित पद ____ है।
(a) संज्ञा उपवाक्य
(b) विशेषण उपवाक्य
(c) क्रिया-विशेषण उपवाक्य
(d) प्रधान उपवाक्य
Show Answer/Hide
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और इसके नीचे लिखे प्रश्नों (114 से 118) के सही उत्तर वाले विकल्प चुनिए।
मनुष्य क्रियाशील प्राणी है। चुपचाप बैठना उसके लिए संभव नहीं इसी प्रवृत्ति के कारण समाज में समय-समय पर काम, क्रोध, लोभ, मोह, घृणा, भय, उत्साह, शांति, दया, आशा, हर्ष आदि का प्रादुर्भाव होता है। साहित्यकार इन्हीं भावनाओं को मूर्तरूप देकर साहित्य का निर्माण करता है। मनुष्य के बिना समाज और समाज के बिना मनुष्य की सत्ता संभव नहीं। समाज का केंद्र मानव है और साहित्य का केंद्र भी मानव ही है। साहित्य और समाज का प्राण और शरीर की भांति गहन रिश्ता है। साहित्य का जन्म समाज के बिना संभव नहीं और अच्छे समाज का जन्म साहित्य के बिना संभव नही। समाज को साहित्य से नवजीवन प्राप्त होता है और साहित्य समाज से गौरवान्वित होता रहता है। प्रत्येक साहित्य अपने युग से प्रभावित होता है। साहित्य किसी भी समाज या राष्ट्र की नींव है। यदि नींव सृदृढ़ होगी तो भवन भी सुदृढ़ होगा। साहित्य अजर-अमर है, वह कभी नष्ट नहीं होता।
114. व्यक्ति में भय, शांति आदि भावों के होने का कारण है, व्यक्ति का –
(a) शांत रहना
(b) निष्क्रिय होना
(c) क्रियाशील होना
(d) सजग-सावधान रहना
Show Answer/Hide
115. साहित्य सृजन के लिए ______ आवश्यक है।
(a) क्रियाशीलता
(b) ज्ञानवान होना
(c) संप्रेषण कौशल का होना।
(d) काम, क्रोध आदि प्रवृत्तियों का होना
Show Answer/Hide
116. समाज साहित्य से उसी तरह जुड़ा है, जैसे
(a) बुद्धि और चिंतन
(b) देह और प्राण
(c) हाड़ और मांस
(d) पुष्प और लता
Show Answer/Hide
117. ‘साहित्य अजर-अमर है।’ वाक्य में आए ‘अजर’ शब्द का अर्थ क्या है?
(a) जिसे जंग न लगे है।
(b) जिसे मृत्यु का भय न हो
(c) जो कभी बूढ़ा न हो
(d) जो जर्जर हो गया हो
Show Answer/Hide
118. ‘साहित्य से नवजीवन प्राप्त होता है।’ वाक्य से रेखांकित शब्द में कौन-सा समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) बहुव्रीहि
(d) कर्मधारय
Show Answer/Hide
119. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द की वर्तनी शुद्ध है?
(a) वाल्मीकि
(b) वाल्मिकी
(c) वाल्मीकी
(d) वाल्मीक
Show Answer/Hide
120. ‘पवन’ शब्द का पर्यायवाची _______ नहीं है।
(a) समीर
(b) अनल
(c) मारुत
(d) वात
Show Answer/Hide