Allahabad High Court RO 2016 Exam Paper

Allahabad High Court Review Officer Exam Paper 2016 (Answer Key)

81. अंक 2 का तीन बार, 5 का दो बार ओर 8 का एक बार उपयोग करके 6 अंकों की कितनी अलग-अलग संख्या बनाई जा सकती हैं?
(a) 60
(b) 120
(c) 720
(d) 6
उत्तर-(a)

82. तस्वीर में पांच अज्ञात आकृतियां एक श्रृंखला का निर्माण करती हैं। विकल्पों में से कौन-सा श्रृंखला में छठां होगा?
Allahabad High Court RO 2016 Solved PAper

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. एक सिलाई मशीन में इस्तेमाल एक शाफ्ट (ratchet) का कोड नंबर 9RW6409JM875 है। निम्नलिखित में से कौन-सा इससे मेल खाता है?
(a) 9RW64Q9JM875
(b) 9RW6409IM875
(c) 9RW6409JM875
(d) 9WR6409IM875

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. यदि FIRST को GJSTU को रूप में कोड दिया जाता है, जा सकती हैं? तो CEMENT का कोड क्या होगा?
(a) DFNFOU
(b) DENTLE
(c) BDLDMS
(d) BFNFOU

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. अनुक्रम 480U75*WH5MG%D$6G@6BZAAK को देखें। ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके तुरंत पहले एक प्रतीक (symbol) और तुरंत बाद एक अक्षर है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. 401 से 800 के बीच कितने पूर्ण वर्ग हैं।
(a) 7
(b) 9
(c) 8
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द FORTHCOMING के अक्षरों का उपयोग करके बनाया जा सकता है? (एक अक्षर का उपयोग सिर्फ उतनी बार ही किया जा सकता है, जितनी बार वह दिए शब्द में प्रयुक्त हुआ है।)
(a) SHOOTING
(b) THRONG
(c) IGNORANT
(d) NOTHING

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. P, Q का भाई है। T, Q की पुत्री है। R, P का पिता है और S,T का भाई है। निम्नलिखित में से कौन-सा S का चाचा है?
(a) T
(b) R
(c) Q
(d) P

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. वैज्ञानिक (ग्रेड ए) के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए और पंद्रह वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है। उन्हें कम से कम आठ वर्ष शिक्षण का अनुभव होना चाहिए, जिनमें कम से कम पांच वर्ष का एक महाविद्यालय में हो। निम्नलिखित उम्मीदवार आवेदन करते हैं।
Allahabad High Court RO 2016 Solved PAper

कौन योग्य है?
(a) रीता मेहता
(b) अरुण कोल्हातकर
(c) मयंक चोपड़ा
(d) कोई भी योग्य नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. एक कमरे में 10 व्यक्ति हैं। सभी आपस में हाथ इस प्रकार मिलाते हैं कि कोई भी दो व्यक्ति एक बार से अधिक हाथ नहीं मिलाते हैं। बेशक, कोई भी स्वयं से हाथ नहीं मिलाता है। कमरे में कितनी बार हाथ मिलाए गए?
(a) 10
(b) 20
(c) 45
(d) 90

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. एक निश्चित कोड भाषा में ‘eenkum cip’ का अर्थ ‘beauty and grace’ है ; ‘ali cid os’ का अर्थ ‘lasts for ever और rut cip kum का अर्थ ‘grace and poise’ है। निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रूप से ‘poise lasts’ का कोड नहीं है?
(a) rut ali
(b) een rut
(c) cid rut
(d) rut os

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. एक आदमी दूध के 1 ½ गिलास और पानी के ½ गिलास को मिलाकर स्वयं और अपनी पत्नी के लिए एक-एक गिलास हॉर्लिक्स का बनाता है। मान लीजिए कि पाउडर आयतन नगण्य है। यदि उसका पड़ोसी उसी समय आ जाता है, तो तीनों व्यक्तियों के लिए समानुपातिक मात्रा में हॉर्लिक्स का एक-एक गिलास बनाने के लिए उसे कुल कितने गिलास दूध की आवश्यतकता होगी?
(a) 2 ¼
(b) 3
(c) 2 ½
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. दी गई श्रृंखला में अगला पद क्या होगा?
4096, 3072, 2304, 1728, 1296, _____
(a) 972
(b) 729
(c) 243
(d) 486

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. कुछ कैडेट एक पंक्ति में खड़े हैं। रजत दाईं ओर से 9वें स्थान पर है और मोहित बाईं ओर से 10वें स्थान पर है। उनके स्थान आपस में बदल देने पर, रजत दाईं ओर से 15वें स्थान पर पहुंच जाता है। मोहित का स्थान बाईं ओर से कौन-सा होगा?
(a) 16th
(b) 17th
(c) 15th
(d) 18th

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. यदि SCORED को 030504061719141602041820 के रूप में कोडित किया जाता है, तो MOLTEN का कोड क्या होगा?
(a) 131504061921111314161214
(b) 121414161113192104061315
(c) 141216141311211906041513
(d) 131504061921111315161214

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. यदि SLIME को TMJNF के रूप में कोडित किया जाता है, तो NATION का कोड क्या होगा?
(a) MZSHNM
(b) OBUJPO
(c) OBJHNM
(d) MZSJPO

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. अनुक्रम 5MG%D$6G@6BZ4AK480U75*WH^ को देखें। ऐसे प्रतीक (Symbol) कितने हैं, जिनके तुरंत पहले एक संख्या और तुरंत बाद एक अक्षर है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. दिया गया है ‘कुछ कप, मोप हैं’ और ‘सभी मोप, होंठ’ हैं। निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा निश्चित रूप से सही है?
(a) कुछ मोप, होंठ नही हैं।
(b) कुछ मोप, कप हैं।
(c) सभी होंठ, कप हैं।
(d) सभी होंठ, मोप हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. मैं एक मल्टीप्लेक्स में एक शो के लिए टिकट खरीदने की एक कतार में 7वें स्थान पर हूं। मैंने अपने पड़ोसी को देखा जो अंत से 9वें स्थान पर है। हम दोनों के बीच 3 व्यक्ति हैं। कतार में व्यक्तियों की न्यूनतम संख्या क्या है?
(a) 19
(b) 11
(c) 17
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. दी गई श्रेणी में अंतिम दो पद क्या होंगे?
2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, ___
(a) 32, 15
(b) 64, 13
(c) 32, 11
(d) 24, 15

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!