41. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन-से जिले में मौदहा बांध परियोजना स्थित है?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) बलिया
(d) हमीरपुर
Click to show/hide
42. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन-से जिले में 2001-2011 के दौरान जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत सबसे अधिक है?
(a) इलाहाबाद
(b) आजमगढ़
(c) बहराइच
(d) बलरामपुर
Click to show/hide
43. डोलोमाइट के भंडार उत्तर प्रदेश के ______ जिले में पाए गए है।
(a) सोनभद्र
(b) चित्रकूट
(c) झांसी
(d) बलिया
Click to show/hide
44. निम्नलिखित में से कौन-सी नृत्य शैली कृष्ण और राधा के प्रेम को दर्शाती है?
(a) कर्मा
(b) दादरा
(c) रास-लीला
(d) कथक
Click to show/hide
45. गौतम बुद्ध ने उत्तर प्रदेश के …….. में अपना पहला उपदेश दिया था।
(a) सारनाथ
(b) मिर्जापुर
(c) अयोध्या
(d) कुशीनगर
Click to show/hide
46. उत्तर प्रदेश में इसके कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग ____ भाग वनों और वृक्षों से घिरा हुआ क्षेत्र है।
(a) 7%
(b) 8%
(c) 9%
(d) 10%
Click to show/hide
47. निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी अभयारण्य उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(a) नवाबगंज
(b) भरतपुर
(c) चितरंगगुडी
(d) रायगंज
Click to show/hide
48. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से कौन-सा गोमती नदी के तट पर स्थित है?
(a) मथुरा
(b) आगरा
(c) वाराणसी
(d) लखनऊ
Click to show/hide
49. स्मारक ‘चौरासी गुबंद’ उत्तर प्रदेश के _____ जिले में पाया गया है।
(a) कालपी
(b) बिठूर
(c) आगरा
(d) फतेहपुर
Click to show/hide
50. ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम उत्तर प्रदेश के _____ जिले में स्थित है।
(a) लखनऊ
(b) नोएडा
(c) कानपुर
(d) वाराणसी
Click to show/hide
51. निम्न में से कौन-सा तत्व रेडियोएक्टिव है?
(a) ऑर्गन
(b) एंटीमॉनी
(c) एक्टीनियम
(d) आर्सेनिक
Click to show/hide
52. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) लोक सभा अध्यक्ष
(b) राज्य सभा अध्यक्ष
(c) भारत के उप-राष्ट्रपति
(d) लोक सभा के उपाध्यक्ष है।
Click to show/hide
53. नोबेल पुरस्कार विजेता स्वेतलाना एलेक्सीविच द्वारा लिखित उपन्यास ‘Secondhand Time’ किस बारे में है?
(a) समय के बारे में एक जादुई वास्तविक उपन्यास
(b) पोस्ट-कम्युनिस्ट रूस के लोगों के अफसाने
(c) रूसी क्रांति का ऐतिहासिक लेखा-जोखा
(d) समय-यात्रा की गति के बारे में एक भविष्यवादी उपन्यास
Click to show/hide
54. जॉन मैन्युल सैन्टास कौन हैं?
(a) एक प्रसिद्ध मेक्सिकन गायक
(b) कोलंबिया के राष्ट्रपति
(c) ब्राजील के एक फुटबॉल खिलाड़ी
(d) वेनेजुएला के एक क्रांतिकारी नेता
Click to show/hide
55. मार्लोन जेम्स किस कारण से प्रसिद्ध हुए?
(a) साहित्य हेतु नोबेल पुरस्कार के लिए
(b) साहित्य हेतु मैन बुकर पुरस्कार हेतु
(c) सहायक भूमिका के लिए श्रेष्ठ अभिनेता के लिए ऑस्कर
(d) श्रेष्ठ गीत लेखक हेतु ग्रैमी अवॉर्ड हेतु
Click to show/hide
56. ग्राम सभा, जो कि पंचायती राज प्रणाली की नींव है, इस निकाय में निम्न में से कौन शामिल होते हैं?
(a) पंचायत के क्षेत्र में शामिल गांव में रहने वाले व्यक्ति।
(b) पंचायत के चुने हुए सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुने गए सदस्य।
(c) पंचायत के क्षेत्र में शामिल गांव की निर्वाचक सूची में पंजीकृत व्यक्ति
(d) गांव के व्यक्तियों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुने गए सदस्य।
Click to show/hide
57. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 का निम्न में से किसके साथ संबंध है?
(a) जम्मू-कश्मीर राज्य की विशेष दर्जे के प्रावधान के साथ
(b) राज्यों में राष्ट्रपति शासन के साथ
(c) अंतर-राज्यीय जल विवाद ट्रिब्युनल की स्थापना के साथ
(d) संविधान में संशोधन करने हेतु संसद की शक्तियों के साथ
Click to show/hide
58. U-boats क्या हैं?
(a) दो विश्व युद्धों के दौरान प्रयोग की गई जर्मन मिलटरी की पनडुब्बियां।
(b) ये रूसी पनडुब्बियां थीं, जिनका प्रयोग जापान के विरुद्ध पुरस्कार हेतु किया गया था।
(c) द्वितीय विश्वयुद्ध में प्रयुक्त अमेरिकी जहाज जो लड़ाकू जेट को उड़ा सकने में सक्षम थे।
(d) ये फ्रेंच जहाज थे, जिनका प्रयोग प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन के विरुद्ध किया गया था।
Click to show/hide
59. 19 वी शताब्दी के मध्य में दीनबंधु मित्र द्वारा लिखित बंगाली नाटक ‘नील दर्पण’ निम्न में से किसके बारे में है ?
(a) संन्यासी विद्रोह
(b) नील विद्रोह
(c) बंगाल अकाल
(d) बंगाल में सिपाही विद्रोह
Click to show/hide
60. रेपो दर तथा रिवर्स रेपो दर भारतीय रिजर्व बैंक के किस विषय के तहत आते हैं?
(a) गुणात्मक उधार नियंत्रण उपायों के तहत
(b) मात्रात्मक उधार नियंत्रण उपायों के तहत
(c) राजकोषीय नीति उपायों के तहत
(d) विनिमय दर प्रबंधन उपायों के तहत
Click to show/hide