Allahabad High Court RO 2016 Exam Paper

Allahabad High Court Review Officer Exam Paper 2016 (Answer Key)

21. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव अंग एंजाइमों के साथ ही हॉर्मोन भी स्रावित करता है?
(a) यकृत
(b) अग्न्याशय
(c) गुर्दा
(d) हृदय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. हृदय एक ऊतक से बना है, जो इसे लयबद्ध ढंग से सिकुड़ा और शिथिल करता जाता है। यह ऊतक किस प्रकार का होता है?
(a) वाहिका (एपीथीलियल)
(b) संयोजी (कनैक्टिव)
(c) मांसपेशीय (मस्कुलर)
(d) तंत्रिका (नर्वस)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. पौधों की पत्तियों का हरा रंग किस वर्णक की उपस्थिति के कारण होता है?
(a) जैन्थोफिल
(b) मेलानिन
(c) क्लोरोफिल
(d) हीमोग्लोबिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विषाणुजनित बीमारी नहीं है?
(a) एड्स
(b) डेंगू
(c) क्षय रोग
(d) चिकनगुनिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. पुष्पित पौधे का कौन-सा हिस्सा इसके प्रजनन के लिए जिम्मेदार है?
(a) तना
(b) जड़
(c) पत्ते
(d) फूल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. मद्रास विश्वविद्यालय के साथ-साथ बंबई विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालयों की स्थापना 1857 में किस रिपोर्ट की सिफारिशों पर की गई थी?
(a) वुड्ज डिस्पैच
(b) मैकालेज मिनटस
(c) साइमन कमीशन
(d) पिट्स इंडिया एक्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. निम्न में से कौन-से ऐसे मौलिक अधिकार हैं जिन्हें आपातकाल लगने के बाद भी निलंबित नहीं किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 19: छह अधिकारों (i) भाषण और अभिव्यक्ति, (ii) इकट्ठा होने, (ii) सम्मेलन, (iv) आवागमन, (v) आवास और (vi) व्यवसाय की स्वतंत्रता की सुरक्षा।
(b) अनुच्छेद 20 और 21: अपराधों की दोषसिद्धि के बारे में ‘सुरक्षा’ और ‘जीवन तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा।
(c) अनुच्छेद 14: कानून के समक्ष समानता और कानूनों का समान सुरक्षा।
(d) अनुच्छेद 32 : संवैधानिक उपचारों का अधिकार।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. भारतीय संविधान को विभिन्न स्रोतों से व्यापक रूप से अनुकरण किया गया है। निम्न में से कौन-से स्रोत से इसके अधिकतर प्रावधानों को लिया गया है?
(a) ब्रिटिश संविधान
(b) आयरिश संविधान
(c) भारत सरकार के अधिनियम, 1935
(d) कनाडा के संविधान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. ऐतिहासिक मूल्यों के लिए प्रसिद्ध ‘भारत माता’ को किसने पेंट किया था?
(a) अभिंद्रनाथ टैगोर
(b) सत्येंद्रनाथ टैगोर
(c) सुरेंद्रनाथ बैनर्जी
(d) रबींद्रनाथ टैगोर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. काल्पनिक बंगाली निजी अन्वेषक, फेलूदा का सृजन किसने किया था?
(a) रबींद्रनाथ टैगोर
(b) सत्यजीत रे
(c) रितविक घटक
(d) अमिताव घोष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. हाल ही में निधन हुए यूसुफ एराकल एक _____ थे।
(a) लेखक
(b) कलाकार
(c) अल्पसंख्यक अधिकारों हेतु सक्रिय सदस्य
(d) गजल गायक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. तापी (TAPI) एक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन है, जिसे एशियन विकास बैंक द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसका पूर्ण रूप क्या है?
(a) तजाकिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-इंडिया पाइपलाइन
(b) तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-ईरान पाइपलाइन
(c) तजाकिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-ईरान पाइपलाइन
(d) तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-इंडिया पाइपलाइन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. हिमालय के वह पश्चिमी शरणस्थल, जिसके इर्द-गिर्द घूमकर सिंधु नदी पाकिस्तान के मैदानों में प्रवाहित होती है, को किस नाम से जाना जाता है?
(a) नामचा बारवा
(b) नंगा पर्वत
(c) नंदा देवी
(d) कामेत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. 1946 का रॉयल भारतीय सेना का विद्रोह ‘HMIS तलवार’ से आरंभ हुआ था, यह प्रशिक्षण स्कूल कहां पर स्थित था?
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) बंबई
(d) कराँची

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. मोहम्मडन एंग्लो-ओरियंटल कॉलेज, जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रूप में प्रसिद्ध हुआ, की स्थापना किसने की थी?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) सर सैयद अहमद खान
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) मिर्जा गुलाम अहमद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. मन्नार की खाड़ी किसके नज़दीक स्थित है?
(a) तमिलनाडु के तट
(b) आंध्र प्रदेश के तट
(c) अंडमान व निकोबार द्वीप
(d) लक्षद्वीप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. दीन-इ-इलाही किसके द्वारा चलाया गया एक धार्मिक आंदोलन था?
(a) अकबर
(b) अशोक
(c) बाबर
(d) चंद्रगुप्त मौर्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. भारतीय दंड संहिता की धारा 124-A, जो हाल ही में व्यापक चर्चा का विषय रही है, का संबंध निम्न में से किसके साथ है ?
(a) मृत्युदंड
(b) राजद्रोह
(c) प्रकृति की रीति के प्रतिकूल यौन क्रियाओं का अपराधीकरण
(d) आत्महत्या करने का प्रयास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. आधार बिल, 2016 को लोक सभा में कैसे प्रस्तुत किया गया था?
(a) एक सामान्य बिल के रूप में
(b) एक धन बिल के रूप में
(c) एक वित्तीय बिल के रूप में
(d) एक संविधान संशोधन बिल के रूप में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. 1929 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर सत्र के दौरान, किसी दिन विशेष को पूर्ण स्वराज दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। स्वतंत्र भारत में उसी तारीख को निम्न में से किसे मनाने के लिए चुना गया था?
(a) सेना दिवस
(b) गणतंत्र दिवस
(c) स्वतंत्रता दिवस
(d) राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!