मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 24 जनवरी 2016 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2015 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2015 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।
परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2015
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 24 January 2016
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2015 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(MPPSC Pre Exam 2015 General Studies Paper I)
1. संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) पण्डित नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) बीएन राव
(D) अम्बेडकर
Show Answer/Hide
2. किस संविधान संशोधन एक्ट के अन्तर्गत मतदाताओं की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई?
(A) 61वें
(B) 62वें
(C) 63वें
(D) 64वें
Show Answer/Hide
3. भारत के विभाजन से सम्बन्धित ‘माउण्टबेटन योजना’ की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी?
(A) 4 जून, 1947
(B) 10 जून, 1947
(C) 3 जून, 1947
(D) 3 जून, 1947
Show Answer/Hide
4. किस गवर्नर-जनरल ने भारत में स्थायी भू-राजस्व व्यवस्था स्थापित की थी?
(A) लॉर्ड जॉन शोर
(B) लॉर्ड क्लाइव
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(D) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
Show Answer/Hide
5. ‘गौर’ नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?
(A) बैगा
(B) मुड़िया
(C) दण्डामी माड़िया
(D) कोरकू
Show Answer/Hide
6. एक बाइट में होते हैं
(A) 8 बिट
(B) 16 बिट
(C) 32 बिट
(D) 64 बिट
Show Answer/Hide
7. सबसे धीमी इंटरनेट कनेक्शन सेवा कौन-सी है?
(A) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
(B) डायल-अप सर्विस
(C) लीज्ड लाइन
(D) केबल मॉडेम
Show Answer/Hide
8. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत अपराध का विचारण किस न्यायालय द्वारा किया जाता है?
(A) सत्र न्यायालय
(B) प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट
(C) द्वितीय श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट
(D) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
Show Answer/Hide
9. ‘एसएमपीएस’ का विस्तारण है।
(A) स्विच्ड मोड पावर सप्लाई
(B) स्टार्ट मोड पावर सप्लाई
(C) सिग्नल मोड पावर सप्लाई
(D) स्टोर मोड पावर सप्लाई
Show Answer/Hide
10. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत सामूहिक जुर्माना अधिरोपित और वसूल करने की शक्ति किसे है?
(A) जिला मजिस्ट्रेट
(B) राज्य सरकार
(C) विशेष न्यायालय
(D) उच्च न्यायालय
Show Answer/Hide
11. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किसी लोक सेवक द्वारा धारा-3 के अधीन अपराध किए जाने पर कम-से कम दण्ड का प्रावधान है –
(A) तीन माह
(B) छह माह
(C) एक वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
12. बेतवा नदी के किनारे स्थित है –
(A) ओरछा
(B) उज्जैन
(C) मण्डीद्वीप
(D) मुरैना
Show Answer/Hide
13. वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग किसके उदाहरण हैं?
(A) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर
Show Answer/Hide
14. मध्य प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सफेद बाघों के लिए जाना जाता है?
(A) रोहिलखण्ड
(B) बघेलखण्ड
(C) मालवा
(D) निमाड़
Show Answer/Hide
15. इनमें से कौन-सा/से कनेक्टिंग डिवाइस नहीं है/हैं?
(A) राउटर
(B) हुब
(C) स्विच
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
16. ‘एफटीपी’ का पूरा नाम है –
(A) फाइल ट्रांसलेट प्रोटोकॉल
(B) फाइल ट्रांजिट प्रोटोकॉल
(C) फाइल टाइपिंग प्रोटोकॉल
(D) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
Show Answer/Hide
17. संचार नेटवर्क/प्रणाली में फायरवॉल का प्रयोग निम्न में से किससे बचाता है?
(A) अनाधिकृत आक्रमण
(B) डाटा ड्रिवन आक्रमण
(C) अग्नि आक्रमण
(D) वायरस आक्रमण
Show Answer/Hide
18. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत कम्पनियों द्वारा अपराध किए जाने की दशा में कौन उत्तरदायी है?
(A) निदेशक
(B) प्रबन्धक
(C) सचिव
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
19. राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति निम्न में से किसके द्वारा की जाती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायामूर्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. निम्न में से किसका सम्बन्ध ‘वेदान्त दर्शन’ के साथ नहीं है?
(A) शंकराचार्य
(B) अभिनव गुप्त
(C) रामानुज
(D) माधव
Show Answer/Hide