कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2019) का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2019 को किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2019
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड (Paper Code) – B1 भाषा परीक्षण – हिंदी भाषा (Language Test – Hindi Language)
दिनाकं (Date) – 31 – March – 2019 (Sunday)
पाली (Shift) – 10:00 A.M. – 11:30 P.M.
Click Here To Download Official Answer Key
Click Here 👇 to Read B. Ed. Paper
- Paper Code – B2 सामान्य ज्ञान एवं तार्किक बुद्धि परिक्षण (General Knowledge and Reasoning Test)
- Paper Code – B3 Part – 1 अनिवार्य विषय (Compulsory Paper – Aptitude Test)
- Paper Code – B3 Part – 2 वैकल्पिक विषय – कला वर्ग (Optional Paper – Art Group)
Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2019
Language Test – Hindi Language
1. ‘मुख्यार्थ में बाधा उपस्थित होने पर रूढ़ि या प्रयोजन के कारण शब्द की जिस शक्ति के द्वारा मुख्यार्थ से सम्बन्ध रखने वाले अन्य अर्थ का बोध हो, उसे कहते हैं :
(A) अभिधा
(B) लक्षणा
(C) व्यंजना
(D) तात्पर्या
Show Answer/Hide
2. ‘पंकज’ शब्द है :
(A) रूढ़
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
3. वर्ण वृत्त (वर्णिक छंद) में प्रत्येक ‘गण’ में कितने अक्षर (वर्ण) होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Show Answer/Hide
4. चौपाई छंद के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती है:
(A) बारह
(B) चौदह
(C) पन्द्रह
(D) सोलह
Show Answer/Hide
5. अनुप्रास अलंकार है:
(A) शब्दालंकार
(B) अर्थालंकार
(C) उभयालंकार
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
निर्देश : प्रश्न संख्या 6 से 10 तक मुद्रित वाक्यांश के भाव को सही शब्द में व्यक्त करने वाले विकल्प को चुनिए ।
6. “सिर पर धारण करने योग्य” :
(A) पगड़ी
(B) शिरस्त्राण
(C) शिरोमणि
(D) शिरोधार्य
Show Answer/Hide
7. ‘शक्ति का उपासक’ :
(A) पुजारी
(B) शाक्त
(C) वैष्णव
(D) अघोरी
Show Answer/Hide
8. ‘जिसके पार दिखाई न दे’ :
(A) पत्थर
(B) पर्दा
(C) दीबार
(D) अपारदर्शक
Show Answer/Hide
9. ‘जो किए गए उपकारों को मानता है’ :
(A) विनम्र
(B) उपकारी
(C) कृतज्ञ
(D) उपकृत
Show Answer/Hide
10. ईश्वर की सत्ता में विश्वास न करने वाला’ :
(A) अधर्मी
(B) विश्वासघाती
(C) नास्तिक
(D) आस्तिक
Show Answer/Hide
11. ‘अवधी’ का सम्बन्ध है.
(A) पश्चिमी हिन्दी से
(B) पूर्वी हिन्दी से
(C) बिहारी से
(D) राजस्थानी से
Show Answer/Hide
12. तत्सम शब्द का चयन कीजिए :
(A) धर्म
(B) नाच
(C) आँसू
(D) कैंची
Show Answer/Hide
13. तद्भव शब्द का चयन कीजिए :
(A) घनिष्ठ
(B) उदय
(C) खीर
(D) अग्नि
Show Answer/Hide
14. उच्चारण स्थान के आधार पर ‘त, थ, द, ध’ व्यंजन हैं :
(A) तालव्य
(B) दंत्य
(C) मूर्धन्य
(D) ओष्ठ्य
Show Answer/Hide
15. ‘धोबी’ का स्त्रीलिंग है :
(A) धोबाइन
(B) धोबिनी
(C) धोबियान
(D) धोबिन
Show Answer/Hide
16. ‘निरर्थक’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है :
(A) नि
(B) निर
(C) निराश
(D) निः
Show Answer/Hide
17. ‘यद्यपि’ में प्रयुक्त संधि है :
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) यण संधि
(D) अयादि संधि
Show Answer/Hide
18. ‘गायक’ शब्द का संधि-विच्छेद है :
(A) गो + अक
(B) गा + यक
(C) गै + अक
(D) गाय + क
Show Answer/Hide
19. हिन्दी में कारकों की संख्या है :
(A) चार
(B) पाँच
(C) छः
(D) आठ
Show Answer/Hide
20. वाक्य को पढ़ते अथवा बोलते समय बहुत, थोड़ा रुकने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अल्प विराम
(B) अर्ध विराम
(C) पूर्ण विराम
(D) कोष्ठक चिह्न
Show Answer/Hide
Kuch ans. Wrong hain
B. Ed ke entrance exam ke kitne paper hote h, please tell me, I have confused