हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 24 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) जूनियर बेसिक ट्रेनिंग परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) JBT Exam 2019 on 24 November 2019. Here the HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019, Section – 5 (Psychology ) Answer Key.
Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Psychology
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 30
Exam Date :– 24th November 2019
Read Also ….
- HPTET JBT Exam 2019 – Maths (Answer Key)
- HPTET JBT Exam 2019 – English (Answer Key)
- HPTET JBT Exam 2019 – Hindi (Answer Key)
- HPTET JBT Exam 2019 – SST (Answer Key)
HPTET JBT Exam 2019 (Answer Key)
Section – 5 (Psychology)
121. मानसिक आयु की अवधारणा द्वारा की गई थी
(A) विनी साइमन
(B) स्टर्न
(C) टरमन
(D) सीरियल वर्ट
Show Answer/Hide
122. निम्नलिखित में से कौन सा शिक्षा मनोविज्ञान पर आधारित है
(A) किंडरगार्टेन
(B) मान्टेसरी
(C) खेल विधि
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
123. समाजमिति विधि को प्रतिपादित किया है
(A) जॉन अटिकसन
(B) जी.ए. मुनशे
(C) वुडवर्थ
(D) मोरिस
Show Answer/Hide
124. स्थाईभाव है
(A) जन्मजात
(B) अर्जित
(C) मानसिक प्रक्रिया
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
125. किसी मनोवैज्ञानिक ने अपने अधिगम सिद्धांत में पूनर्बलन पर जोर दिया
(A) लोविन
(B) बी.एफ. स्कीनर
(C) पेवलोव
(D) कोहलर
Show Answer/Hide
126. घनिष्टता बनान एकाकीपन की अवस्था है।
(A) 12-19 वर्ष
(B) 11-12 वर्ष
(C) 30-65 वर्ष
(D) 20-30 वर्ष
Show Answer/Hide
127. स्मृति का अंग कौन सा नहीं है?
(A) अधिगम
(B) अवधाम
(C) प्रदयाघन
(D) चिन्तन
Show Answer/Hide
128. पाठशाला से भागने वाले बालक के अध्ययन की सर्वाधिक उपयोगी विधि है
(A) प्रश्नावली विधि
(B) प्रयोगात्मक विधि
(C) सर्वेक्षण विधि
(D) व्यक्तिगत अध्ययन विधि
Show Answer/Hide
129. स्वयं को महत्व के बारे में हमारी भवधारणा क्या कहलाती है
(A) आत्मगौरव
(B) स्वचेतना
(C) स्वदक्षता
(D) आत्मनिगरानी
Show Answer/Hide
130. विकास का क्षेत्र है
(A) शारीरिक
(B) मानसिक
(C) सामाजिक
(D) उपर्युक्त तीनो
Show Answer/Hide
131. कौन सी ग्रन्थि का हारमोन्स लम्बाई के विकास को प्रभावित करता है
(A) पीयूष ग्रन्थिन
(B) पैंक्रियाज
(C) पीनीयल ग्रन्थि
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
132. किसी व्यक्ति द्वारा अपने वर्तमान ज्ञान में नई सूचनाओं को ग्रहण करना क्या कहलाता है?
(A) समावेशन
(B) समायोजन
(C) विकेंद्रण
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
133. मनोविज्ञान की वह शाखा जो जैव कारको के प्रभाव से संबंधित है, क्या कहलाती है
(A) जैविक मनोविज्ञान
(B) परामर्श मनोविज्ञान
(C) नैदानिक मनोविज्ञान
(D) समाज मनोविज्ञान
Show Answer/Hide
134. किसी जीवित प्राणी की सबसे आधारभूत इकाई क्या कहलाती है
(A) कोशिका
(B) संधि-स्थल
(C) ग्रन्थियाँ
(D) स्थानयुतंतु
Show Answer/Hide
135. सीखी हुई अनुक्रिया का लुप्त होना क्या कहलाता है ?
(A) सामान्यीकरण
(B) विभेदन
(C) विलोप
(D) स्वतः पुनः प्राप्ति
Show Answer/Hide