21. एक स्कूल में एथलेटिक टीमों के एक समूह में 21 बास्केटबॉल टीम में, 26 हॉकी टीम में और 29 फुटबॉल टीम में हैं। अगर 14 हॉकी और बास्केटबॉल खेलते हैं, 12 फुटबॉल और बास्केटबॉल खेलते हैं, 15 हॉकी और फुटबॉल खेलते हैं, 8 तीनों खेल खेलते हैं, तो कितने केवल फुटबॉल खेलते हैं?
(A) 10
(B) 29
(C) 21
(D) 18
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
22. मोहन 25 दिनों में एक काम कर सकता है जिसे सोहन 20 दिनों में पूरा कर सकता है। दोनों एक साथ 5 दिनों के लिए श्रम करते हैं और उसके बाद मोहन काम छोड़ देता है। शेष काम को पूरा करने में सोहन को कितना समय लगेगा?
(A) 20 दिन
(B) 11 दिन
(C) 14 दिन
(D) 21 दिन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
23. एक घड़ी दोपहर 12:00 बजे चलना शुरू करती है। 5 : 00 बजकर 10 मिनट पर घंटे की सुई घूम जाएगी
(A) 135°
(B) 145°
(C) 155°
(D) 165°
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
24. निम्न में से कौन-सा प्रकृत संख्या का वर्ग नहीं हो सकता है?
(A) 26569
(B) 143642
(C) 30976
(D) 28561
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
25. दिया गया है
217x + 131y = 913
131x + 217y = 827
तब x तथा y हैं क्रमशः
(A) 5 और 7
(B) 3 और 2
(C) -5 और -7
(D) 2 और 5
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
26. अदरक तना है जड़ नहीं, क्योंकि
(A) यह खाद्य सामग्री को संग्रहीत करता है
(B) इसमें नोड और इंटर्नोड होते हैं
(C) यह मिट्टी में क्षैतिज रूप से बढ़ता है
(D) इसमें क्लोरोफिल की कमी है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
27. निम्न में सबसे मीठी चीनी है
(A) फ्रुक्टोज
(B) ग्लूकोज
(C) माल्टोज
(D) सूक्रोज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
28. निम्न में कौन-सा एक सच्चा फल नहीं है?
(A) सेब
(B) अंगूर
(C) खजूर
(D) आलूबुखारा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
29. फलियाँ अत्यधिक पौष्टिक होती हैं, क्योंकि उनमें प्रचुर मात्रा में होती/होता है
(A) चरबी/वसा
(B) प्रोटीन
(C) तेल
(D) स्टार्च
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
30. लौंग, एक मसाला, पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?
(A) फल
(B) तना
(C) जड़
(D) फूल की कली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
31. मांसपेशियों में दर्द के उपचार में उपयोग किया जाने वाला विकिरण है
(A) इंफ्रारेड
(B) माइक्रोवेव
(C) यू० वी०
(D) एक्स-रे
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
32. दो समानान्तर प्रतिरोध वाले सर्किट का कुल प्रतिरोध 1.403 किलो-ओम है। यदि एक प्रतिरोधक का मान 2.0 किलो-ओम है, तो दूसरे प्रतिरोधक का मान होगा
(A) 1.403 किलो-ओम
(B) 2.0 किलो-ओम
(C) 3.403 किलो-ओम
(D) 4.70 किलो-ओम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
33. गर्म करने पर एक अर्धचालक का प्रतिरोध
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) वही रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
34. फैराडे स्थिरांक
(A) इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा पर निर्भर करता है
(B) इलेक्ट्रोलाइट में पारित विद्युत्-धारा पर निर्भर करता है
(C) विलायक के आयतन पर निर्भर करता है जिसमें इलेक्ट्रोलाइट घोला गया है
(D) सार्वभौमिक स्थिरांक है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
35. ‘प्रकाश-वर्ष’ किसकी इकाई है?
(A) समय
(B) गति
(C) दूरी
(D) प्रकाश की तीव्रता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
36. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे में जाता है, तो निम्न में से कौन-सी/सा नहीं बदलती/बदलता है?
(A) वेग/गति
(B) तरंगदैर्घ्य
(C) आवृत्ति
(D) अपवर्तनांक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
37. विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का वेग होता है
(A) 3×108 ms-1
(B) 3×107 ms-1
(C) 3×106 ms-1
(D) 3×105 ms-1
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
38. पहला आदमी, जिसने चाँद पर अपना पैर रखा था, है
(A) लीओनोव
(B) नील आर्मस्ट्रॉन्ग
(C) माइकेल कॉलिंस
(D) जेम्स वैन ऐलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
39. प्लूटोनियम न्यूक्लाइड (94Pu242) के नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या होती है
(A) 94
(B) 148
(C) 242
(D) 336
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
40. सबसे ज्यादा श्यानता होती है
(A) जल की
(B) वायु की
(C) खून की
(D) शहद की
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide