Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group 'D' Exam Paper 2019 (Answer Key) - Pithoragarh

Uttarakhand Subordinate Civil Court Group ‘D’ Exam Paper 2019 (Answer Key) – Pithoragarh

October 21, 2019

21. ‘नीलकण्ठ महादेव’ का मन्दिर कहाँ पर है?
(A) देहरादून
(B) टिहरी गढ़वाल
(C) पौड़ी
(D) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (C)
(ऋषिकेश)

22. गढ़वाल को स्कन्दपुराण में किस नाम से जाना जाता है?
(A) ग्रहदेश
(B) कुर्मांचल
(C) केदारखण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. कौन सा वाटरफाल चर्मरोग के लिए वरदान है?
(A) भट्टा फाल
(B) टाइगर फाल
(C) कैम्पटी फाल
(D) सहस्त्र धारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. ‘गोरखनाथ’ गुफा कहाँ पर स्थित है?
(A) श्रीनगर गढ़वाल
(B) देवप्रयाग
(C) गंगोली हाट
(D) लंगासू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. एक फल विक्रेता ₹ 1 के 10 संतरा के भाव से बेचा जिसे 40% का लाभ हुआ। वह ₹ 1 में कितना संतरा खरीदा था?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. x का मान ज्ञात कीजिए –
24 x 43 x 8-2 = 4x
(A) 2
(B) 4
(C) -4
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. निम्नलिखित में से किस ग्रह को ‘नीला ग्रह’ कहते है?
(A) मार्स (मंगल)
(B) सैटर्न (शनि)
(C) पृथ्वी
(D) वेनस (शुक्र)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. परमाणु के नाभिक में क्या होता है?
(A) केवल इलेक्ट्रॉन पर
(B) केवल प्रोटॉन
(C) केवल न्यूट्रॉन
(D) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू का पूरा नाम है-
(A) वाट वोमेन वार
(B) वर्ल्ड वाइड वेब
(C) वर्ल्ड वर्ड वेब
(D) वेब वेब वेव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. कम्प्यूटर सिस्टम का वह भाग जिसको वास्तविक रूप से छुआ जा सकता है
(A) डाटा
(B) साफ्टवेयर
(C) हार्डवेयर
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. उत्तराखण्ड के किस जनपद में राजीव गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थित है?
(A) हरिद्वार में
(B) देहरादून में
(C) उधम सिंह नगर में
(D) नैनीताल में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. साइना नेहवाल का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) क्रिकेट से
(B) हॉकी से
(C) फुटबाल से
(D) बैडमिन्टन से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. भारत के नौ सेना अध्यक्ष कौन है?
(A) एडमिरल रूप सिंह
(B) एडमिरल करमबीर सिंह
(C) एडमिरल मोहन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. एक गोदाम घनाभ के आकार का है, जिसका माप 60 मी. x 40 मी. x 30 मी. है। इसमें घनाभ आकार के कितने बक्से रखे जा सकते हैं? यदि एक बॉक्स का आयतन 0.8 मी.3 है?
(A) 9000
(B) 90000
(C) 45000
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

35. एक कार 200 किमी. की दूरी 2 घंटा 40 मिनट में तय करती है। एक जीप उसी दरी को 2 घंट में तय करतो है। इनके गति का अनुपात क्या होगा?
(A) 4 : 5
(B) 4 : 3
(C) 3 : 4
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. उच्च आवृत्ति वाले ध्वनि तरंग की तरंग दैर्ध्य _____ होती है।
(A) कम (छोटा)
(C) अपरिवर्तित
(B) अधिक (बड़ा)
(D) स्थिर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. पॉलिथीन, ______ का एक उदाहरण है।
(A) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
(B) थर्मोप्लास्टिक
(C) प्राकृतिक रबर
(D) प्राकृतिक रेशे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. निम्नलिखित में से वर्तमान में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री कौन हैं
(A) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(B) बी. सी. खण्डूरी
(C) बेबी रानी मौर्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. लाल बहादुर शास्त्री अकादमी कहाँ स्थित है
(A) अल्मोड़ा
(B) नैनीताल
(C) मसूरी
(D) हरिद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. उत्तराखण्ड के किस जनपद में कॉर्बेट नेशनल पार्क स्थित है
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) टिहरी गढ़वाल
(D) चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop