Uttarakhand PatwariLekhpal (Revenue Inspector) Exam 2022 (Answer Key)

Uttarakhand Revenue Inspector (Patwari/Lekhpal) Exam 12 Feb 2023 (Official Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा उत्तराखण्ड पटवारी (लेखपाल) की परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी, 2023 को किया गया। उत्तराखण्ड पटवारी (लेखपाल) की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Uttarakhand Revenue Inspector Exam Paper with Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –

Uttarakhand Public Service Commission conducted the Uttarakhand Revenue Inspector exam 2023. This exam held on February 12, 2023. Uttarakhand Revenue Inspector  exam question paper with answer key is available here – 

पद  उत्तराखण्ड पटवारी (लेखपाल) 
विभाग उत्तराखण्ड राजस्व
परीक्षा तिथि
12 फरवरी, 2023 
कुल प्रश्न  100
पेपर सेट  B

 

UKPSC Uttarakhand Patwari/Lekhpal (Revenue Inspector) Exam Paper – 12 Feb, 2023 English Language (Answer Key)

UKPSC Patwari/Lekhpal (Revenue Inspector) Exam 2022
(Official Answer Key)

भाग- 1 (सामान्य हिन्दी)

1. ‘हरिया हरक्युलीज की हैरानी’ उपन्यास के लेखक हैं :
(a) मनोहरश्याम जोशी
(b) हरिशंकर परसाई
(c) शेखर जोशी
(d) शैलेश मटियानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. सरकारी पत्रों में इनमें से किसकी गणना नहीं होती है ?
(a) परिपत्र की
(b) सूचीपत्र की
(c) अधिसूचना की
(d) अनुस्मारक की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. इनमें से कौन जनसंचार का दृश्य-श्रव्य माध्यम है ?
(a) रेडियो
(b) पोस्टर
(c) वीडियो कैसेट
(d) ऑडियो कैसेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. हिंदी का पहला साप्ताहिक समाचार-पत्र था :
(a) ‘मर्यादा’
(b) ‘प्रजामित्र’
(c) ‘लोक रक्षक’
(d) ‘उदंत मार्तंड’

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘अजातशत्रु’ का अर्थ है –
(a) जिसका कोई शत्रु न हो ।
(c) जो शत्रुओं से न डरता हो ।
(b) जिसमें शत्रुओं को हराने का साहस हो ।
(d) जिसके सामने शत्रु न आ सके ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है ।’
वाक्य में ‘से’ किस कारक का चिह्न है ?
(a) अपादान कारक
(b) करण कारक
(c) संबंध कारक
(d) संप्रदान कारक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘उलटे बाँस बरेली को’ – लोकोक्ति का सही अर्थ है –
(a) कठिन कार्य करना
(b) महत्त्वपूर्ण कार्य करना
(c) विपरीत कार्य करना
(d) दृढ़ निश्चय करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. इनमें से ‘तलब’ शब्द का अर्थ नहीं है :
(a) चाह
(b) आवेश
(c) बुलावा
(d) वेतन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. इनमें से ‘सोना’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है :
(a) ‘हाटक’
(b) जातरूप
(c) तामरस
(d) अर्णव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. ‘अन्वीक्षण’ शब्द में सन्धि है :
(a) यण सन्धि
(b) गुण सन्धि
(c) दीर्घ सन्धि
(d) वृद्धि सन्धि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. वर्तनी की दृष्टि से इनमें से शुद्ध शब्द है –
(a) कवयत्री
(b) कवियित्री
(c) कवयित्री
(d) कवियत्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. हिंदी का पार्श्विक व्यंजन है –
(a) र
(b) ल
(c) य
(d) च

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. काव्यकृति ‘आवाज भी एक जगह है’ के रचयिता हैं :
(a) राजेश जोशी
(b) शेखर जोशी
(c) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’
(d) मंगलेश डबराल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. इनमें से ‘कुमाऊँनी’ बोली की उपबोली है
(a) सलानी
(b) खसपरजिया
(c) नगपुरिया
(d) लोहब्या

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. महादेवी वर्मा की रचना नहीं है –
(a) ‘श्रृंखला की कड़ियाँ’
(b) ‘अतीत के चलचित्र’
(c) ‘साहित्य का श्रेय और प्रेय’
(d) ‘स्मृति की रेखाएँ’

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. संयुक्त व्यंजन ‘ज्ञ’ की संरचना है –
(a) ग् + य के योग से
(b) ञ् + य के योग से
(c) ज् + ञ के योग से
(d) ग् + ञ के योग से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. इनमें से संयुक्त स्वर है –
(a) आ
(b) ऋ
(c) ए
(d) इ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. इनमें से सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की रचना है –
(a) ‘जनता का आदमी’
(b) ‘उषा’
(c) ‘बादल राग’
(d) ‘सहर्ष स्वीकारा है’

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. इनमें से देवनागरी लिपि में लिखी जानेवाली भाषा है –
(a) पंजाबी
(b) गुजराती
(c) मराठी
(d) असमिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. इनमें से ‘चंद्रमा’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(a) ‘राकेश’
(b) ‘मयंक’
(c) ‘सोम’
(d) ‘अर्क’

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

  1. Uttar Pradesh state reorganisation act was sign by President on 28aug 2000 not in 1 aug 1 aug was date of Lok sabha assent on bill

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!