21. ई.वी.एम. सूचक है :
(a) नये संगीत उपकरणों का
(b) इको मार्क्स का
(c) इलेक्ट्रोनिक वोटिंग उपकरण का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. बहुचर्चित नॉज फाउन्डेशन बनाम एन.सी.टी. ऑफ दिल्ली के बाद में भारतीय दण्ड संहिता की जिस धारा की संवैधानिकता को चुनौती दी गयी थी, वह है :
(a) धारा 377
(b) धारा 375
(c) धारा 497
(d) धारा 498
Show Answer/Hide
23. भारत में प्रत्येक 26 नवम्बर को “विधि दिवस” के रूप में मनाया जाना प्रारंभ हुआ था :
(a) वर्ष 1949 से
(b) वर्ष 1950 से
(c) वर्ष 1951 से
(d) वर्ष 1979 से
Show Answer/Hide
24. 65वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया :
(a) मॉम
(b) नगर कीर्तन
(c) विलेज रॉक स्टार
(d) बाहुबली-2
Show Answer/Hide
25. भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को अपने पद से हटाया जा सकता है :
(a) केवल साबित कदाचार के आधार पर
(b) केवल असमर्थता के आधार पर
(c) केवल भ्रष्टाचार के आधार पर
(d) उपरोक्त (a) तथा (b) दोनों
Show Answer/Hide
26. 26 जुलाई को निम्नलिखित रूप में मनाया जाता है :
(a) कारगिल विजय दिवस
(b) वायु सेना दिवस
(c) सेना दिवस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. “सिंधु दर्शन महोत्सव” मनाया जाता है :
(a) केरल में
(b) लद्दाख में
(C) असम में
(d) उत्तराखण्ड में
Show Answer/Hide
28. 2018 में राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में जीते हैं :
(a) आदित्य नाथ सिंह
(b) अनन्त कुमार
(c) हरिवंश प्रताप सिंह
(d) हरि प्रसाद
Show Answer/Hide
29. कम्प्यूटर प्रोसेसर इन भागों से मिल कर बनता है :
(a) की बोर्ड और हार्ड डिस्क
(b) की बोर्ड और माउस
(c) कन्ट्रोल यूनिट और ए.एल.यू.
(d) की बोर्ड, कन्ट्रोल यूनिट और ए.एल.यू.
Show Answer/Hide
30. 14 अप्रैल, 2018 को प्रधान मंत्री ने “आयुष्मान भारत योजना” प्रारम्भ की :
(a) नई दिल्ली से
(b) लखनऊ से
(c) अहमदाबाद से
(d) बीजापुर (छत्तीसगढ़) से
Show Answer/Hide
31. “फीफा वर्ल्ड कप, 2018” का उपविजेता है:
(a) फ्रांस
(b) इंग्लैण्ड
(c) क्रोएशिया
(d) ब्राजील
Show Answer/Hide
32. भारत की सबसे लम्बी नदी है :
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) गंगा
(c) कावेरी
(d) यमुना
Show Answer/Hide
33. भारत संघ बनाम नवीन जिंदल में उच्चतम न्यायालय ने निम्नलिखित अधिकार को मान्य घोषित किया है :
(a) शिक्षा के अधिकार को
(b) शुद्ध पेय जल के अधिकार को
(c) राष्ट्रीय झंडे को फहराने के अधिकार को
(d) मृत्यु के अधिकार को
Show Answer/Hide
34. “विधिक सहायता दिवस मनाया जाता है :
(a) 9 नवम्बर को
(b) 26 नवम्बर को
(c) 10 दिसम्बर को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. उच्चतम न्यायालय ने निम्नलिखित वाद में अभिनिर्धारित किया है कि निजता का अधिकार मूल अधिकार है :
(a) चमेली सिंह बनाम उ.प्र. राज्य
(b) टी. सरीथा बनाम टी. वेंकट सुबैय्या
(c) सुमन गुप्ता बनाम जम्मू एवं कश्मीर राज्य
(d) गोविन्द बनाम म.प्र. राज्य
Show Answer/Hide
36. “हलाला” सम्बन्धित है :
(a) मुस्लिम महिलाओं से
(b) हिन्दू महिलाओं से
(c) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं से
(d) शरणार्थियों की महिलाओं से
Show Answer/Hide
37. स्कर्वी रोग निम्नलिखित विटामिन की कमी से कारित होता है :
(a) ए
(b) बी
(c) सी
(d) डी
Show Answer/Hide
38. वर्ष 2018 में, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त हुई हैं :
(a) रेखा शर्मा
(b) मीरा कुमार
(c) रीता बहुगुणा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. “विश्व बौद्धिक संपदा संगठन” का मुख्यालय स्थित है :
(a) पेरिस में
(b) मैड्रिड में
(c) न्यूयॉर्क में
(d) जिनेवा में
Show Answer/Hide
40. निम्न में से कौन सा संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख अंग नहीं है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(b) सुरक्षा परिषद्
(c) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(d) महा सभा
Show Answer/Hide
Thank you for help
Thank you for this back questions paper help in preparation 🙂