41. ‘वस्तु कम और चाहने वाले अधिक’ इस अर्थ को व्यक्त करने के लिए सटीक लोकोक्ति है
(a) ‘एक अनार सौ बीमार’
(b) ‘काला अक्षर भैंस बराबर ‘
(c) ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’
(d) ‘आप भला तो जग भला’
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘कु’ उपसर्ग नहीं है ?
(a) कुपथ
(b) कुमार्ग
(c) कुसुम
(d) कुपुत्र
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द एकार्थी नहीं है ?
(a) ‘संगीत’
(b) ‘साहित्य’
(c) ‘पक्षाघात’
(d) ‘दल’
Show Answer/Hide
44. ‘सिर पर कफ़न बाँधना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(a) विद्रोह करना
(b) मरने को तैयार रहना
(c) प्रयत्न करना
(d) पराजय मान लेना
Show Answer/Hide
45. ‘काला घोड़ा’ में ‘काला’ है
(a) संख्यावाचक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) परिणामबोधक विशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer/Hide
46. ‘नाक में दम करना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(a) कुछ न सुनना
(b) बदनाम करना
(c) शिकायत करना
(d) परेशान करना
Show Answer/Hide
47. ‘आँधी आई और पानी बरसा’ वाक्य में कौन-सा अव्यय है ?
(a) संबंधबोधक
(b) क्रिया – विशेषण
(c) समुच्चयबोधक
(d) कालवाचक
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से अन्तस्थ वर्ण हैं :
(a) अं, अ:
(b) य, र, ल, व
(c) श, ष, स, ह
(d) प, फ, ब, भ, म
Show Answer/Hide
49. ‘लीला हिन्दी प्रबोध’ है
(a) भाषा शिक्षण संबंधी सॉफ्यवेयर’
(b) ‘बाइनरी डिजिट’
(c) ‘आँकड़ा संसाधन’
(d) ‘शब्द-संसाधन’
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से जयशंकर प्रसाद का कहानी-संग्रह है :
(a) ‘कंकाल’
(b) ‘कामायनी’
(c) ‘अजातशत्रु’
(d) ‘इंद्रजाल’
Show Answer/Hide