261. चिह्नों एवं संख्याओं की कौन सी अदला-बदली, दिए गए समीकरण को सही कर देगी ?
18 – 36 ÷ 24 × 12 = 48
(a) × एवं +, 3 एवं 6
(b) ÷ एवं -, 12 एवं 6
(c) ÷ एवं ×, 3 एवं 6
(d) × एवं –, 3 एवं 6
Show Answer/Hide
262. यदि LC को 60 तथा TE को 100 लिखा जाता है, तो उसी प्रकार PD को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) 70
(b) 80
(c) 90
(d) 110
Show Answer/Hide
263. निम्नलिखित में से विषम युग्म को चुनिए :
(a) (16, 259)
(b) (17, 292)
(c) (21, 444)
(d) (13, 174)
Show Answer/Hide
264. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन दी गयी श्रृंखला में प्रश्न-चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा ?
KMR, OUA, SCJ, WKS, ?
(a) ASB
(b) BSB
(c) CPA
(d) DXD
Show Answer/Hide
265. जिस प्रकार कागज संबंधित है पेड़ से, उसी प्रकार काँच सम्बन्धित है :
(a) पत्थर से
(b) खिड़की से
(c) दर्पण से
(d) बालू से
Show Answer/Hide
266. आकृति में दी गयी संख्यायें एक निश्चित प्रवृत्ति से सम्बन्धित हैं । लुप्त संख्या (?) ज्ञात कीजिए ।
(a) 84
(b) 74
(c) 65
(d) 62
Show Answer/Hide
267. नीचे दी गई सारिणी में संख्यायें पंक्तिवार एक निश्चित प्रवृत्ति का अनुसरण करती हैं । उसके अनुसार विकल्पों में से लुप्त संख्या (?) ज्ञात कीजिए :
(a) 18
(b) 16
(c) 12
(d) 10
Show Answer/Hide
268. यदि A X B का अर्थ A3 + B3, AY B का अर्थ A3 – B3 तथा A Z B का अर्थ (A – B )3 हो, तो (4 X 2) Y (6 Z 3) का मान बराबर है।
(a) 356535 के
(b) 353565 के
(c) 353535 के
(d) 356565 के
Show Answer/Hide
269. दिये गये आरेख में आकृति (A) और (B) के बीच में एक निश्चित सम्बंध है :
निम्नलिखित में से कौन सी आकृति (C) और (D) के बीच एकसमान सम्बंध स्थापित करेंगी ?
Show Answer/Hide
270. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी ?
16, 32, 14, 19, 37, 21, 22, 42, ?, 25, 47, 35
(a) 28
(b) 24
(c) 43
(d) 26
Show Answer/Hide