सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण
251. एक सांकेतिक भाषा में यदि 3 * 4 = 11, 4 * 5 = 39, 5 * 6 = 89, तब 6 * 7 का क्या मान है ?
(a) 111
(b) 147
(c) 167
(d) 191
Show Answer/Hide
252. यदि MET, SET तथा TET को क्रमश: 52, 76 तथा 80 से कूटित किया जाता है, तो उसी प्रकार PET का कूट क्या होगा ?
(a) 60
(b) 68
(c) 72
(d) 64
Show Answer/Hide
253. निम्नलिखित को अर्थपूर्ण बनाने के लिये दिये गये विकल्पों में से उचित गणितीय चिह्नों को चुनिये :
12 _ 4 _ 2 _ 1 = 24
(a) +, ×, ÷
(b) ×, ÷ , ×
(c) -, ÷, ×
(d) +, ÷, ×
Show Answer/Hide
254. निम्नलिखित विकल्पों में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(a) नर्स- सेवा
(b) वकील – निर्णय
(c) डॉक्टर – उपचार
(d) दर्जी- सिलाई
Show Answer/Hide
255. यदि POWERFUL शब्द को वर्णानुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कितने वर्णों में कोई परिवर्तन नहीं होगा ?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) तीन से अधिक
Show Answer/Hide
256. निम्नलिखित निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों से तार्किक रूप से निगमित होता है ?
कथन:
(I) सभी किताबें पेंसिलें हैं।
(II) कुछ पेंसिलें कलम हैं ।
(III) सभी कलम रबड़ हैं ।
निष्कर्ष :
(I) कुछ रबड़ पेंसिलें हैं ।
(III) कुछ रबड़ कलम हैं ।
(II) सभी कलम किताबें हैं ।
(a) केवल निष्कर्ष (I) एवं (III) अनुसरण करते हैं ।
(b) केवल निष्कर्ष (I) एवं (II) अनुसरण करते हैं ।
(c) केवल निष्कर्ष (II) एवं (III) अनुसरण करते हैं ।
(d) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं ।
Show Answer/Hide
257. यदि हरे का तात्पर्य लाल, लाल का तात्पर्य बैंगनी, बैंगनी का तात्पर्य काला है, तो विकल्पों में कौन सा मानव के खून के रंग को दर्शाएगा ?
(a) हरा
(b) काला
(c) लाल
(d) बैंगनी
Show Answer/Hide
258. शनिवार को गणतंत्र दिवस का अवकाश था । अगले माह 14वें दिन शिवरात्रि का अवकाश था । 14 तारीख को कौन सा दिन था ?
(a) सोमवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) मंगलवार
(d) बुधवार
Show Answer/Hide
259. 110 छात्रों के एक समूह में 23 छात्रों ने दो खेलों: बैडमिण्टन एवं शतरंज में से किसी में भी भाग नहीं लिया । बैडमिण्टन में 45 और शतरंज में 61 छात्रों ने भाग लिया। कितने छात्रों ने केवल बैडमिण्टन में भाग लिया ?
(a) 26
(b) 19
(c) 42
(d) 18
Show Answer/Hide
260. अंजली अपने कार्यालय से चलना शुरू करती है और दक्षिण की ओर 150 मीटर चलती है, फिर वह दाएँ मुड़ जाती है और 80 मीटर चलती है और फिर वह बायें मुड़ती है और 60 मीटर चलती है । वह अन्त में बाएँ मुड़ती है और एक बैंक तक पहुँचने के लिए 280 मीटर चलती है। उसके कार्यालय और बैंक के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है ?
(a) 270 मीटर
(b) 290 मीटर
(c) 410 मीटर
(d) 280 मीटर
Show Answer/Hide