241. यदि पहली पाँच क्रमिक प्राकृतिक संख्याओं का औसत 1 है तथा अगली पाँच क्रमिक प्राकृतिक संख्याओं का औसत s है, तो r2 – 2rs + s2 का मान है।
(a) 42
(b) 35
(c) 85
(d) 25
Show Answer/Hide
242. समरूप त्रिभुजों ABC और DEF का क्षेत्रफल क्रमश: 144 वर्ग सेमी और 81 वर्ग सेमी है । यदि त्रिभुज ABC की सबसे लम्बी भुजा 36 सेमी है, तो त्रिभुज DEF की सबसे लम्बी भुजा होगी
(a) 20 सेमी
(b) 27 सेमी
(c) 26 सेमी
(d) 22 सेमी
Show Answer/Hide
243. एक महिला धारा के प्रतिकूल 16 किमी / घं. की गति से तथा धारा के अनुकूल 26 किमी/घं. की गति से नाव चला सकती है । धारा की गति (किमी/घं. में):
(a) 5
(b) 2
(c) 10
(d) 21
Show Answer/Hide
244. एक नाव शांत जल में 13 किमी/घं. की गति से चल सकती है । यदि धारा की गति 4 किमी/घं हो, तो नाव द्वारा धारा के अनुकूल 68 किमी जाने में लगा समय (घंटों में)
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Show Answer/Hide
245. एक आदमी शान्त पानी में 7.5 किमी/घं की गति से नाव चला सकता है। यदि 1.5 किमी/घं. की गति से बहती नदी में उसे किसी स्थान तक जाने और वापिस आने में 100 मिनट लगते हैं, तो वह स्थान कितने किमी की दूरी पर है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Show Answer/Hide
246. ₹6 प्रति किग्रा. की दर से पाँच किग्रा. चावल को चार किग्रा. चावल के साथ मिलाकर ₹7 प्रति किग्रा. का मिश्रण प्राप्त किया जाता है । महँगे चावल का मूल्य प्रति किग्रा. है
(a) ₹8.00
(b) ₹7.50
(c) ₹8.25
(d) ₹8.50
Show Answer/Hide
247. दो बर्तनों A और B में रखे घोलों में स्प्रिट तथा पानी का अनुपात क्रमश: 5:2 और 7:6 है । एक नये बर्तन C में 8:5 के अनुपात में स्प्रिट और पानी वाला एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए इन मिश्रणों को किस में ‘अनुपात मिलाया जाए ?
(a) 7:8
(b) 7:9
(c) 4:3
(d) 3:4
Show Answer/Hide
248. एक पम्प एक पानी की टंकी को 2 घण्टे में भर सकता है । रिसाव के कारण टंकी को भरने में 23 घण्टे लगे । रिसाव से टंकी का सारा पानी बहने में लगे घंटों की संख्या है
(a) 43
(b) 7
(c) 8
(d) 14
Show Answer/Hide
249. पाइप A, पाइप B की तुलना में एक टंकी को 3 गुना तेजी से भर सकता है। पाइप A और B को एक साथ टंकी को भरने में 36 मिनट लगते हैं। अकेले पाइप B को टंकी भरने में कितने मिनट का समय लगेगा ?
(a) 48
(b) 124
(c) 134
(d) 144
Show Answer/Hide
250. दो पाइप X और Y एक टंकी को क्रमश: 30 और 20 घण्टों में भर सकते हैं। टंकी को भरने के लिए दोनों पाइप खोले जाते हैं, लेकिन जब टंकी एक-तिहाई भर जाती है, तो टंकी में एक रिसाव विकसित हो जाता है, जिसके माध्यम से दोनों पाइपों द्वारा आपूर्तित एक-चौथाई जल बाहर चला जाता है । टंकी को भरने में कुल घंटे लगेंगे
(a) 1533
(b) 143
(c) 133
(d) 14
Show Answer/Hide