221. यदि एक आदमी 5 किमी प्रति घण्टे की चाल से चलता है तो उसकी रेलगाड़ी उसके स्टेशन पहुँचने से 7 मिनट पहले छूट जाती है । जबकि, यदि वह 6 किमी प्रति घण्टे की चाल से चलता है, तो वह रेलगाड़ी के आगमन से 5 मिनट पहले स्टेशन पर पहुँच जाता है । व्यक्ति द्वारा स्टेशन तक पहुँचने में तय की गई दूरी कितने किमी है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 10
(d) 12
Show Answer/Hide
222. एक व्यक्ति की उम्र उसकी बेटी की उम्र से दो गुनी है। यदि 20 वर्ष पहले, व्यक्ति की उम्र, बेटी की उम्र का 10 गुना थी, तो व्यक्ति की वर्तमान उम्र (वर्ष में ) है :
(a) 40
(b) 32
(c) 33
(d) 45
Show Answer/Hide
223. प्रत्येक 3 वर्ष के अन्तराल पर जन्मे 5 बच्चों की आयु का योग 50 वर्ष है। सबसे छोटे बच्चे की आयु (वर्ष में ) है :
(a) 4
(b) 8
(c) 10
(d) 12
Show Answer/Hide
224. एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की आयु का अनुपात 4:3 है। 4 वर्ष बाद आयु का अनुपात 9:7 हो जायेगा । यदि विवाह के समय आयु का अनुपात 3 : 2 था, तो उनका विवाह कितने वर्ष पहले हुआ था?
(a) 6
(b) 8
(c) 9
(d) 10
Show Answer/Hide
225. 2 मिनट में किसी घड़ी के घण्टे वाली सुई घूमती है
(a) 1°
(b) 2°
(c) 3°
(d) 4°
Show Answer/Hide
226. यदि तीन संख्याओं a, b और c का औसत A है, तो a, b, c और A का औसत है
(a) 2A
(b) A
(c) A/2
(d) A/4
Show Answer/Hide
227. 11 परिणामों का औसत 60 है। यदि प्रथम छ: परिणामों का औसत 59 तथा अंतिम छ: परिणामों का औसत 62, हो, तो छठा परिणाम है
(a) 60
(b) 62
(c) 64
(d) 66
Show Answer/Hide
228. 90 पेन ₹160 में बेचने पर एक व्यक्ति को 20% का नुकसान होता है। ₹96 में कितने पेन बेचे जाने चाहिए ताकि 20% का लाभ हो ?
(a) 36
(b) 35
(c) 34
(d) 33
Show Answer/Hide
229. एक आदमी ने एक घोड़ा और एक गाय ₹3,000 में खरीदी। उसने घोड़े को 20% लाभ पर तथा गाय को 10% हानि पर बेच दिया । इस प्रकार उसे कुल सौदे में 2% का लाभ हुआ। घोड़े का क्रय मूल्य है
(a) ₹1.800
(b) ₹1,200
(c) ₹2,000
(d) ₹1,600
Show Answer/Hide
230. पुनीत ₹ 10 प्रति किग्रा. की दर से दाल खरीदता है और उस पर ऐसा मूल्य टैग लगाता है ताकि वह 20% का लाभ कॅमा सके । हालाँकि उसका दोषयुक्त तराजू वास्तव में 800 ग्रा. को 1000 ग्रा. दिखाता है । उसका वास्तविक लाभ प्रतिशत है
(a) 10%
(b) 18%
(c) 40%
(d) 50%
Show Answer/Hide