Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper - 12 January 2025 (Answer Key)

Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper – 12 January 2025 (Official Answer Key)

/

211. किसी घड़ी में 2 से 3 बजे के बीच किस समय पर घण्टे तथा मिनट की सुइयाँ एक – दूसरे के सम्पाती होंगी ?
(a) 2 बजकर 10 मिनट पर
(b) 2 बजकर 10 10/11 मिनट पर
(c) 2 बजकर 10 मिनट पर
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

212. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य क्रमशः 11 और 385 हैं। यदि एक संख्या 70 और 115 के बीच है, तो दूसरी संख्या है
(a) 44
(b) 55
(c) 66
(d) 77

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

213. तीन विभिन्न चौराहों पर आवागमन सूचक बत्तियाँ क्रमशः 48 से., 72 से और 108 से. के बीच बदलती हैं । यदि वे एक साथ 6:30:00 बजे बदलती हों, तो फिर वे एक साथ किस समय बदलेंगी ?
(a) 6:35:00 बजे
(b) 6:36:00 बजे
(c) 6:36:40 बजे
(d) 6:37:12 बजे

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

214. एक मिठाई विक्रेता के पास 420 काजू की बर्फियाँ और समान रूप व आकार की 130 बादाम की बर्फियाँ हैं । वह इनकी ऐसी ढेरियाँ बनाना चाहता है कि प्रत्येक ढेरी में बर्फियों की संख्या समान रहे तथा ये ढेरियाँ परात का न्यूनतम स्थान घेरे । इस कार्य के लिए प्रत्येक ढेरी में रखी जा सकने वाली बर्फियों की संख्या है
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

215. यदि a, b, c का औसत M हो तथा ab + bc + ca = 0 हो, तो a2, b2, c2 का औसत है
(a) M2
(b) 3M2
(c) 6M2
(d) 9M2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

216. 60 लीटर के एक मिश्रण में, दूध का पानी से अनुपात 2: 1 है । मिश्रण में कितने लीटर पानी और मिलाया जाए कि यह अनुपात 1:2 हो जाए ?
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 20

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

217. तीन प्रकार के सरसों के तेल A, B और C की सांद्रता क्रमश: 20%, 40% और 60% है । उन्हें 2 : 3 : x के अनुपात में मिलाने पर 46% सांद्रता का विलयन प्राप्त होता है । x का मान है
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

218. ₹ 1300 की राशि को P, Q, R तथा S के बीच इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि P/Q = Q/R = R/S = ⅔ का भाग है
(a) ₹160
(b) ₹240
(c) ₹320
(d) ₹250

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

219. दो रेलगाड़ियों की चाल 3 : 5 के अनुपात में हैं। यदि दूसरी रेलगाड़ी 5 घण्टे में 350 किमी चले, तो पहली रेलगाड़ी की चाल (किमी/घं में) है
(a) 40
(b) 44
(c) 42
(d) 60

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

220. एक व्यक्ति को 600 किमी की यात्रा करने में आठ घण्टे लगते हैं, यदि वह 480 किमी रेलगाड़ी से तथा शेष कार से तय करता है । यदि वह 400 किमी रेलगाड़ी से तथा शेष दूरी कार से तय करता है, तो उसे 20 मिनट ज्यादा लगते हैं । रेलगाड़ी की गति का कार की गति से अनुपात है
(a) 4:3
(b) 3:4
(c) 2:3
(d) 3:2

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!