Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper - 12 January 2025 (Answer Key)

Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper – 12 January 2025 (Official Answer Key)

171. पुराना लिपुलेख दर्रा, जहाँ से तीर्थयात्री कैलाश शिखर को देख सकते हैं, उत्तराखण्ड की किस घाटी में स्थित है ?
(a) दून घाटी
(b) व्यास घाटी
(c) भिलंगना घाटी
(d) जोहार घाटी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

172. 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में निम्नलिखित में से किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ है ?
(a) कच्छ एक्सप्रेस
(b) फौजा
(c) आट्टम
(d) अपराजितो

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

173. निम्नलिखित में से 26 जनवरी, 1950 को भारत की वास्तविक संवैधानिक स्थिति क्या थी ?
(a) एक लोकतांत्रिक गणराज्य
(b) एक संप्रभु, लोकतांत्रिक, गणराज्य
(c) एक संप्रभु, धर्म-निरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य
(d) एक संप्रभु, समाजवादी, धर्म-निरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

174. भारत का संविधान निर्माण करने वाली संविधान सभा में कितनी महिला सदस्य शामिल थीं ?
(a) 15
(b) 10
(c) 12
(d) 09

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

175. निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और नजरबंदी से संरक्षण से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद 22
(b) अनुच्छेद 25
(c) अनुच्छेद 27
(d) अनुच्छेद 30

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

गणितीय क्षमता

176. कमल व किशोर किसी भवन की पुताई का कार्य क्रमश: 25 दिन व 20 दिन में पूरा कर सकते हैं । उन्होंने साथ कार्य प्रारम्भ किया लेकिन 5 दिनों पश्चात् कमल कार्य छोड़कर चला गया। बचे हुए कार्य को किशोर कितने दिनों में पूरा करेगा ?
(a) 12
(b) 10
(c ) 11
(d) 17

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

177. एक नदी के पुल के एक बिन्दु से नदी के सम्मुख किनारों के अवनमन कोण क्रमश: 30° और 45° हैं। यदि पुल किनारों से 3 मीटर की ऊँचाई पर हो, तो नदी की चौड़ाई है
(a) 3मी.
(b) 3 (√3 + 1) मी.
(c) 3√3 मी.
(d) (3 + √3) मी.

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

178. 30 मीटर ऊँचे एक मीनार के शीर्ष का उसी तल में दूसरे मीनार के पाद से उन्नयन कोण 60° है और पहले मीनार के पाद से दूसरे मीनार के शीर्ष का उन्नयन कोण 30° है। दूसरे मीनार की ऊँचाई है
(a) 10 मी
(b) 15 मी
(c) 20 मी
(d) 25 मी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

179. मनोहर उत्तर की ओर 12 किमी चलता है, फिर पूर्व की ओर 15 किमी चलता है, उसके बाद पश्चिम की ओर 19 किमी चलता है और फिर दक्षिण की ओर 15 किमी चलता । मनोहर प्रारम्भिक बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
(a) 61 किमी
(b) 37 किमी
(c) 9 किमी
(d) 5 किमी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

180. यदि sin A + sin2 A = 1 हो, तो cos2 A + cos4 A का मान है
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) sin2 A

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop