131. सल्तनत कालीन प्रशासन में दीवान-ए-रिसालत की क्या भूमिका थी ?
(a) सैनिक मामलों की देखभाल
(b) भूमि राजस्व का प्रबन्ध करना
(c) धार्मिक मामलों की देखरेख
(d) विदेशी मामलों और कूटनीतिक पत्राचार को सम्भालना
Show Answer/Hide
132. क्षोभमण्डल में ऊपर जाने पर तापमान की सामान्य ह्रास दर क्या है ?
(a) 6.5 °C प्रति 1000 मी.
(b) 3.5 °C प्रति 1000 मी.
(c) 10 °C प्रति 1000 मी.
(d) 2 °C प्रति 1000 मी.
Show Answer/Hide
133. ‘पोटवार पठार’ निम्नलिखित में से किन दो नदियों के बीच जल विभाजक है ?
(a) सिन्धु एवं गंगा
(b) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र
(c) नर्मदा एवं गोदावरी
(d) कृष्णा एवं कावेरी
Show Answer/Hide
134. निम्नलिखित में से कौन सा हिमनद / ग्लेशियर काराकोरम श्रेणी में स्थित नहीं है ?
(a) बियाफो
(b) पास्सु
(c) रिमो
(d) राखीओट
Show Answer/Hide
135. निम्नलिखित में से कौन सी ताजा पानी की झील “तैरते हुए द्वीपों” के लिए जानी जाती है ?
(a) नाको झील
(b) कोलेरू झील
(c) उस्मान सागर झील
(d) लोकटक झील
Show Answer/Hide
136. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा पिथौरागढ़ जिले को तिब्बत से जोड़ता है ?
(a) लमखागा
(b) नीति
(c) मुलिंग-ला
(d) लिपुलेख
Show Answer/Hide
137. कैलाश पवित्र भूदृश्य संरक्षण और विकास पहल निम्नलिखित में से किन देशों के बीच एक संयुक्त सहयोग है ?
(a) भारत, नेपाल और भूटान
(c) भूटान, चीन और नेपाल
(b) भारत, नेपाल और चीन
(d) भूटान, चीन और भारत
Show Answer/Hide
138. उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस जिले की सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) बागेश्वर
(c) चमोली
(d) उत्तरकाशी
Show Answer/Hide
139. उत्तराखण्ड के किस जिले में ‘मालपा भू-स्खलन आपदा’ घटित हुई थी ?
(a) बागेश्वर
(b) चम्पावत
(c) अल्मोड़ा
(d) पिथौरागढ़
Show Answer/Hide
140. ‘नैनी सैनी हवाईपट्टी’ निम्नलिखित में से किस जनपद में स्थित है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) रुद्रप्रयाग
(d) पिथौरागढ़
Show Answer/Hide