21. ‘वह रमेश के साथ खेलता है’ में वह है :
(A) क्रिया
(B) विशेषण
(C) संज्ञा
(D) सर्वनाम
Show Answer/Hide
22. बागेश्वर में 14 जनवरी, 1921 ई० को कुली बेगार व्यवस्था के विरोध का नेतृत्व किस नेता ने किया था ?
(A) बद्री दत्त पाण्डे
(B) गोविन्द बल्लभ पन्त
(C) विक्टर मोहन जोशी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. बिणाई है
(A) नृत्य
(B) गीत
(C) वाद्ययंत्र
(D) उपर्युक्त में से काई नहीं
Show Answer/Hide
उत्तराखंड के प्रमुख वाद्ययंत्र
24. चन्द शासकों की प्रथम राजधानी कहाँ थी?
(A) बैजनाथ
(B) चम्पावती
(C) द्वाराहाट
(D) गोविषाण
Show Answer/Hide
25. ‘नख’ शब्द का विलोम है
(A) निकट
(B) न्यून
(C) न्यास
(D) शिख
Show Answer/Hide
26. निम्न में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(A) नैनी सैनी – पिथौरागढ़
(B) चिन्यालीसौड – टिहरी गढ़वाल
(C) फूलबाग – उधमसिंह नगर
(D) जौलीग्रान्ट – देहरादून
Show Answer/Hide
चिन्यालीसौड – उत्तरकाशी
27. प्रज्ञानंद किस खेल से संबंधित है ?
(A) बैडमिंटन
(B) फुटबाल
(C) स्नूकर
(D) शतरंज
Show Answer/Hide
28. भारत में हरित क्रांति के जनक हैं
(A) डॉ० एम०एस० स्वामीनाथन
(B) बलदेव सिंह ढिल्लो
(C) सुमन सहाय
(D) वर्गीस कुरियन
Show Answer/Hide
29. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं ?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन-सी एक गर्म जलधारा है?
(A) लेब्राडोर धारा
(B) फॉकलैण्ड धारा
(C) क्यूराइल धारा
(D) गल्फ स्ट्रीम धारा
Show Answer/Hide
31. बंगाल विभाजन हुआ:
(A) 1902 ई० में
(B) 1905 ई0 में
(C) 1906 ई० में
(D) 1908 ई0 में
Show Answer/Hide
32. जनसंचार माध्यम का / के रूप है / हैं
(A) समाचार पत्र
(B) रेडियो
(C) टेलीविजन
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
33. कुमाऊँ का प्रथम ब्रिटिश कमिश्नर था
(A) सर हेनरी राम
(B) जार्ज विलियम ट्रेल
(C) एडवर्ड गार्डनर
(D) जी0टी0 लुसिंगटन
Show Answer/Hide
34. कोटी इछाडी बाँध उत्तराखण्ड की किस नदी पर बना है ?
(A) अगलाड़
(B) आसन
(C) टौंस
(D) गिरी
Show Answer/Hide
35. राजाजी नेशनल पार्क की स्थापना हई थी
(A) 1982 ई० में
(B) 1983 ई० में
(C) 1984 ई० में
(D) 1985 ई0 में
Show Answer/Hide
राजाजी नेशनल पार्क तीन जिलों देहरादून , हरिद्वार एवं पौढ़ी गढ़वाल में फैला हुआ है। सन् 1983 में स्थापित राजाजी नेशनल पार्क को मोतीचूर अभ्यारण, चिल्ला अभ्यारण्य और राजाजी अभ्यारण्य नामक अभ्यारण्यों से मिलकर बनाया गया ।
36. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा है ?
(A) सफलता
(B) अच्छा
(C) लड़का
(D) निकट
Show Answer/Hide
37. ‘प्लेटफार्म’ किस भाषा का शब्द है ?
(A) रूसी का
(B) अरबी का
(C) अंग्रेजी का
(D) फ़ारसी का
Show Answer/Hide
38. उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा निदेशालय स्थित है :
(A) हल्द्वानी में
(B) हरिद्वार में
(C) देहरादून में
(D) अल्मोड़ा में
Show Answer/Hide
39. ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ (पी०एम०यू०वाई०) प्रारम्भ की गयी
(A) 1 मई, 2016 ई0 को
(B) 7 मई, 2016 ई0 को
(C) 9 मई, 2016 ई0 को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. निम्नांकित में कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) एक्सिम बैंक – आयात व निर्यात के लिये वित्तीय सुविधायें
(B) आर0बी0आई0 – बैंकों का बैंक
(C) आई0डी0बी0आई0 – औद्योगिक वित्त
(D) एफ0सी0आई0 – व्यावसायिक संस्थाओं को वित्तीय सहायता
Show Answer/Hide
Good job
Ques no.19
कर्क रेखा उड़ीसा से होकर नहीं गुज़रती है
all exam pdf send me please
Veer help full 🌝
I like it 😊