UKPSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper - 18 Dec 2022 (Answer Key)

Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 18 Dec 2022 (Official Answer Key)

/

81. भारत के खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021-22 में उत्तराखंड किस स्थान पर है ?
(a) पाँचवें
(b) ग्यारहवें
(c) उन्नीसवें
(d) सातवें

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. उत्तराखण्ड में आई. टी. पार्क कहाँ स्थापित है ?
(a) हरिद्वार
(b) पौड़ी
(c) देहरादून
(d) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. उत्तराखण्ड के किस जिले में हस्तकरघा उद्योग के अन्तर्गत पंजीकृत परिवारों की 31 मार्च, 2021 तक सर्वाधिक संख्या है ?
(a) हरिद्वार
(b) अल्मोड़ा
(c) ऊधमसिंह नगर
(d) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)
उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के अनुसार 31 मार्च तक प्रदेश के 11 हजार 96 परिवार हथकरघा उद्योग से जुड़े थे। इनमें सबसे अधिक आठ हजार 717 परिवार ऊधमसिंह नगर जिले के हैं, जबकि टिहरी से सबसे कम 48 परिवार इस विधा से जुड़े हैं।

84. भारत की जनगणना-2011 के अनुसार उत्तराखण्ड के किस जिले में लिंग अनुपात सबसे कम है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) बागेश्वर
(d) हरिद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास एजेन्सी (उरेडा) का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) हरिद्वार
(b) उत्तरकाशी
(c) देहरादून
(d) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. 2019-20 में किस क्षेत्र ने उत्तराखण्ड राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे अधिक योगदान दिया ?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) निर्माण क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)
वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट के अनुसार द्वितीयक क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान रहा है।

87. निम्न में से किसे ‘उत्तराखण्ड का गांधी’ नाम से जाना जाता है ?
(a) सुंदरलाल बहुगुणा
(b) अनुसूयाप्रसाद बहुगुणा
(c) के.सी. पंत
(d) इन्द्रमणि बडोनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. 1921 में किस स्थान पर गढ़वाल काँग्रेस कमिटि के कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता पुरुषोत्तम टंडन ने की थी ?
(a) दुगड्डा
(b) श्रीनगर
(c) जयहरीखाल
(d) लैंसडाउन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. ‘गढ़वाल का बारदोली’ के रूप में विख्यात स्थल है
(a) दुगड्डा
(b) गुजडू
(c) ढोरी
(d) सितोनस्यूं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. ‘डोला-पालकी’ आन्दोलन सम्बन्धित था
(a) कृषक अशान्ति से
(b) ब्रिटिश शासन के विरोध से
(c) शिल्पकारों से
(d) क्रांतिकारी आंदोलन से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. 1857 के विद्रोह के प्रस्फुटन के समय कुमाऊँ के कमिश्नर कौन थे ?
(a) जे. एन. बेटन
(b) सर हेनरी रैमेज
(c) सर लशिंगटन
(d) सर फिशर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. मथुरा प्रसाद नैथानी एवं कुछ अन्य गढ़वालियों ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर 1907 में ‘गढ़वाल भ्रातृ मंडल’ की स्थापना की ?
(a) देहरादून
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) लखनऊ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. अल्मोड़ा में सबसे पहले प्रेस खोलने और समाचार-पत्र प्रकाशित करने का श्रेय किसे जाता है ?
(a) हरिबल्लभ पंत
(b) गोविन्दबल्लभ पंत
(c) बुद्धिबल्लभ पंत
(d) बद्रीदत्त पाण्डे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. कौन ‘कूर्माचल केसरी’ के नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
(a) गोविन्दबल्लभ पंत
(c) मुकुन्दीलाल
(b) अनुसूयाप्रसाद बहुगुणा
(d) बद्रीदत्त पाण्डे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. गढ़वाल काँग्रेस कमिटि के निमंत्रण पर पंडित जवाहरलाल नेहरू किस वर्ष दुगड्डा आये थे ?
(a) 1930
(b) 1932
(c) 1936
(d) 1939

Show Answer/Hide

Answer – (C)
25 से 28 नवम्बर 1936 को

96. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान अल्मोड़ा नगरपालिका भवन पर तिरंगा झंडा फहराने वालों में निम्नलिखित में से कौन नहीं थीं ?
(a) मंगला देवी
(b) होमवती देवी
(c) रेवती देवी
(d) जीवंती देवी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. गंगा का निर्माण किन नदियों के संगम का परिणाम है ?
(a) भागीरथी एवं अलकनन्दा देवप्रयाग में
(b) भागीरथी एवं अलकनन्दा कर्ण- प्रयाग में
(c) भागीरथी एवं अलकनन्दा गंगोत्री में
(d) भागीरथी एवं अलकनन्दा रुद्रप्रयाग में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. श्री बद्रीनाथ निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) गंगा
(b) भागीरथी
(c) अलकनन्दा
(d) गंडक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. बागेश्वर इसके तट पर स्थित है :
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) काली
(d) सरयू – गोमती के संगम पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. निम्नलिखित में से किसने ‘गढ़वाल की दिवंगत विभूतियाँ’ पुस्तक की रचना की ?
(a) बद्रीदत्त पाण्डे
(b) गंगादत्त उप्रेती
(c) भक्त दर्शन
(d) चन्द्र सिंह गढ़वाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!