UKPSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper - 18 Dec 2022 (Answer Key)

Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 18 Dec 2022 (Official Answer Key)

/

41. निम्न में से कौन लोक सभा का प्रथम अध्यक्ष था ?
(a) रवि राय
(b) जी.बी. मावलंकर
(c) मीरा कुमार
(d) पी. ए. संगमा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 42

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. शहरी स्थानीय स्वशासन से संबंधित 74वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के पारित होने के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) राजीव गांधी
(b) पी. वी. नरसिम्हा राव
(c) चन्द्रशेखर
(d) ए. बी. वाजपेयी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. अब तक सर्वोच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीश महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा पदच्युत किए गए हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, कौन सा देश भारत का सर्वोच्च निर्यात गंतव्य है ?
(a) चीन
(b) जर्मनी
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)

(d) संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. निम्न में से कौन सा भारत सरकार की काश्तकारी व्यवस्था में सुधार का अंग नहीं है ?
(a) लगान का नियमन
(b) कारत अधिकार की सुरक्षा
(c) भूमि की चकबन्दी
(d) काश्तकारों को स्वामित्व अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. किन दो बैंकों का हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में विलय किया गया है ?
(a) कैनरा बैंक एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एवं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) एक्सिस बैंक एवं कोटक महिन्द्रा बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. निम्नलिखित में से कौन सी भारत में संघीय वित्त की समस्या नहीं है ?
(a) राज्य सरकारों की आवश्यकताओं व साधनों में अन्तर
(b) राज्यों की स्वायत्तता का प्रश्न
(c) क्षेत्रीय असंतुलन के समाधान में असफलता
(d) वित्त आयोग का बढ़ता हुआ महत्त्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. उस एकमात्र विदेशी शक्ति का नाम बताएँ जिसने सन् 1857 के विद्रोह को दबाने हेतु अंग्रेजों को सक्रिय रूप से सहयोग दिया ।
(a) भूटान
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) बर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. यदि + का अर्थ x, x का अर्थ -, ÷ का अर्थ +, तथा – का अर्थ ÷ है, तब
175 – 25 ÷ 5 + 20 x 3 + 10
का मान क्या है ?
(a) 77
(b) 160
(c) 240
(d) 2370

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. निम्नलिखित में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए
UKPSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper - 18 Dec 2022 (Answer Key)
(a) 98
(b) 73
(c) 75
(d) 82

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. एक कार दो स्टेशनों के बीच 60 किमी / घण्टा की औसत चाल से जाती है और 90 किमी./ घण्टा की औसत चाल से वापस आती है। पूरी यात्रा के दौरान कार की औसत चाल क्या है ?
(a) 85 किमी./ घण्टा
(b) 80 किमी./ घण्टा
(c) 72 किमी. /घण्टा
(d) 75 किमी./घण्टा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. नीचे दी गई सूचना के आधार पर निर्णय कीजिए कि पाँच दोस्तों A, B, C, D तथा E में कौन सबसे लम्बा है?
(I) D, A और C से लम्बा है।
(II) B, E से छोटा है लेकिन D से लम्बा है।
(a) A
(b) B
(c) D
(d) E

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. जब एक समतल दर्पण में देखा जाता है, तो एक घड़ी 8:30 का समय दिखाती है। सही समय है:
(a) 2:30
(b) 3:30
(c) 5:30
(d) 8:30

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. दिए गए आरेखों में से कौन सा आरेख तरल, पिज्जा, दूध के बीच के सम्बन्ध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है ?
UKPSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper - 18 Dec 2022 (Answer Key)
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. गायों और मुर्गियों के एक समूह में, पैरों की संख्या सिरों की संख्या के दोगुने से 14 अधिक है। गायों की संख्या है :
(a) 5
(b) 7
(c) 10
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. दी हुई आकृति में त्रिभुजों की संख्या है :
UKPSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper - 18 Dec 2022 (Answer Key)
(a) 38
(b) 34
(c) 32
(d) 28

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. एक व्यक्ति का मुख दक्षिण दिशा की ओर है। वह वामावर्त दिशा में 135° मुड़ता है और इसके पश्चात् 180° दक्षिणावर्त मुड़ता है। अब उसका मुख किस दिशा की ओर है ?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. मानव नेत्र किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाते हैं।
(a) कॉर्निया पर
(b) परितारिका पर
(c) पुतली पर
(d) दृष्टिपटल पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. अनुक्रम ½, ¾, ⅝, 7/16, ? में अगली कौन सी भिन्न आयेगी ?
(a) 9/32
(b) 10/17
(c) 11/32
(d) 12/35

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!