UKPCS Pre Exam 2014 Paper - II

UKPCS Pre Exam 2014 General Aptitude Paper – II

81. गुणनफल 1×2×3×4× ………. ×50 के अभाज्य गुणनखण्ड करने पर 2 कितनी बार आएगा?
A. 47
B. 48
C. 50
D. इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

82. एक वर्ग के अन्तर्वृत तथा बहिर्तृत के क्षेत्रफलों का अनुपात क्या है?
A. 1:2
B. √2:1
C. √2:√3
D. √2:1

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

83. यदि x + y + z = 13 तो (x-2) (y+1) (z-3) का अधिकतम मान क्या है ?
A. 25
B. 30
C. 54
D. 27

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

84. यदि निम्नलिखित शब्दों को वर्णाक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाय तो कौन सा शब्द मध्य में आएगा ?
Electric, Elector, Elect, Election, Electrode
A. Elector
B. Electric
C. Election
D. Electrode

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

85. एक व्यक्ति योग कर रहा है और उसका सिर नीचे और पाँव ऊपर हैं। उसका मुँह पश्चिम की ओर है । उसका बांया हाथ किस दिशा में होगा ?
A. पूर्व
B. पश्चिम
C. उत्तर
D. दक्षिण

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

86. एक बल्लेबाज ने अपनी 20वीं पारी में 110 का स्कोर बनाया और उसने अपनी औसत में 4 की बढ़त की । 20वीं पारी के पश्चात उसकी औसत क्या होगी ?
A. 30
B. 34
C. 36
D. 43

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

87. शब्द ‘ALEP’ के अक्षरों का प्रयोग करके अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्दों की रचना की जा सकती हैं ?
A. 1
B. 2
C. 3
D. 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

88. A, B का भाई हैं। C, A का भाई है। यदि B और C के बीच सम्बन्ध ज्ञात करना है तो निम्न में से कौन सी सुचना(ओ) को जानना आवश्यक हैं ?
(i) C का लिंग
(ii) B का लिंग
A. या (i) या (ii)
B. दोनों (i) और (ii)
C. केवल (i)
D. केवल (ii)

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

89. नीचे दिये गए शब्दों को तार्किक व सार्थक क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
1. गरीबी 2. जनसंख्या 3. मृत्यु 4. बेरोजगारी 5. बीमारियाँ
A. 2,1,4,3,5
B. 2,4,1,5,3
C. 1,4,2,5,3
D. 1,2,3,4,5

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

90. निम्नलिखित में से कौन सा
X, =, ÷ 2. =, ÷, X 3. =, X, ÷ 4. ÷, =, X
क्रमशः ⊛,⊕ तथा ⊙ को 90 ⊛ 6 ⊕ 8 ⊙ 2 में उचित रूप से प्रस्थापित करता हैं ?
A. 1
B. 2
C. 3
D. 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

91. छ: व्यक्ति P, Q, R, S, T व U एक वृत्ताकार घेरे में परस्पर सम्मुख बैठे हैं। P, Q के सामने बैठा हैं। Q, T के दाहिनी ओर तथा R के बायीं ओर बैठा है। P, U के बायीं ओर तथा S के दायीं ओर बैठा है। R के विपरीत कौन बैठा हैं ?
A. U
B. T
C. R
D. निर्धारित नहीं किया जा सकता।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

92. कथन :- सभी पुस्तके पंक्तियाँ हैं । कुछ पत्तियाँ वन हैं । कोई भी वन संदूक नहीं हैं।
निष्कर्ष : कुछ वन पुस्कतें हैं ।
II. कोई भी पुस्तक संदूक नहीं हैं ।
III. कुछ पत्तियाँ संदूक हैं ।
A. केवल I अनुसरण करता हैं ।
B. केवल II अनुसरण करता हैं ।
C. केवल III अनुसरण करता हैं ।
D. कोई अनुसरण नहीं करता हैं ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

93. एक मोटर बोट को, जिसकी स्थिर पानी में गति 15 किमी/घं है, पानी के बहाव की दिशा में 30 किमी, जाकर वापस ,आने में 4 घंटे 30 मिनट लगते हैं। पानी के बहाव की गति है (किमी/घं, में)
A. 10
B. 6
C. 5
D. 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

94. आरती, सौम्या से बड़ी है। मुस्कान, आरती से बड़ी है लेकिन कशिश से छोटी है। कशिश, सौम्या से बड़ी है। सौम्य, मुस्कान से छोटी है। गोर्गी सबसे बड़ी है। कौन सबसे छोटी है?
A. सौम्या
B. कशिश
C. आरती
D. मुस्कान

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

95. दो पाइप एक टंकी को क्रमश: 10 घंटे व 12 घंटे में भर देते हैं जबकि तीसरा पाइप टंकी को 20 घंटे में खाली कर देता है। यदि तीनों पाइपों को एक साथ परिचालित किया जाए तो टंकी कितने समय में पूरी भर जाएगी?
A. 7 घंटे 30 मिनट
B. 7 घंटे
C. 6 घंटे 30 मिनट
D. 2 घंटे

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

96. र 1,200 में 10% वार्षिक ब्याज दर से एक वर्ष के वार्षिक साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (यदि चक्रवृद्धि ब्याज छमाही हो) में अन्तर होगा
A. 2.50
B. 3.00
C. 4.00
D. 6,00

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

नीचे दिये गये पाई-चार्ट में किसी प्रदेश में विभिन्न खाद्य फसलों के अन्तर्गत ज़मीन का वितरण दर्शाया गया है। इस चार्ट का अध्ययन कर प्रश्नों 97 से 100 तक का उत्तर दीजिए:
UKPCS Paper

97. यदि गेहूं की पैदावार, जौ की पैदावार से छ: गुनी हो, तो प्रति एकड़ गेहूं व जौ की पैदावार का अनुपात क्या होगा ?
A. 2:1
B. 2:3
C. 3:2
D. 3:1

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

98. यदि खाद्य फसलों के अंतर्गत आने वाले पुरे क्षेत्रफल में 25% की बढ़ोतरी हो जाए और गेहूं के अंतर्गत आने वाला क्षेत्रफल 12.5% बढ़ जाए, तो नए पाई-चार्ट में गेंहू के लिए बनाया जाने वाला कोण क्या होगा ?
A. 76.8°
B. 72°
C. 64.8°
D. 62.4°

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

99. किन फसलों का समूह खाद्य फसलों के अन्तर्गत आने वाली कुल शमन के 50% क्षेत्र दर्शाता है ?
A. गेहूं, जौ व ज्वार
B. धान, गेहूँ व ज्वार
C. धान, गेहूँ व जौ
D. बाजरा, मक्का व धान

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

100. यदि ज्वार के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल 1.5 मिलियन एकड़ है, तो धान के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल कितना होगा ?
A. 4.5
B. 6.0
C. 7.5
D. 9.0

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!