UKPCS Lower Suboridate Pre - 2010

उत्तराखंड नायब तहसीलदार परीक्षा Pre Exam 2010

81. पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण का कारण था ?
A. केंद्र सरकार की इच्छा
B. पहाड़ी संस्कृति का संरक्षण
C. असंतुलित विकास व पिछड़ापन
D. पर्वतवासियों की विशिष्ट पहचान

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

82. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि
A. कुकर से गर्मी बाहर नहीं निकल पाती
B. वाष्प उबलते पानी से कम गर्मी होती है
C. अधिकता के कारण पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
D. पानी कम ताप पर ही उबलने लगता है

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

83. कंप्यूटर में परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं
A. RAM
B. ROM
C. CPU
D. CD ROM

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

84. सिलेंडरों में भरकर खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है ?
A. तरल
B. गैस
C. ठोस
D. घोल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

85. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) उत्तराखंड राज्य का निचला हिमालयी क्षेत्र अधिक आबादी वाला है
(b) वाह्य हिमालय (शिवालिक) मुख्यतः वनाच्छादित है
(c) भाबर क्षेत्र में अधिकांश: मृदाओं के मोटे निक्षेप पाये जाते हैं
A. a तथा b सही हैं
B. b तथा c सहीं हैं
C. a व c सहीं हैं
D. सभी सहीं हैं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

86. निम्न में से कौन से जीव में रक्त नहीं होता किन्तु वे सांस लेते हैं ?
A. हाइड्रा
B. तिलचट्टा
C. केचुआ
D. मछली

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

87. एक अष्टभुज के विकर्णो की संख्या होती है
A. 21
B. 22
C. 20
D. 28

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

88. चंद्रग्रहण होता है जब
A. पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है
B. सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
C. सूर्य और चंद्रमा एक ही स्थान पर होते हैं
D. पृथ्वी और चंद्रमा के बीच सूर्य आ जाता है

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

89. उत्तराखंड में हिंदुस्तान मशीन टूल्स का कारखाना कहां है स्थित है ?
A. रामपुर – देहरादून
B. रानीबाग – नैनीताल
C. हरिद्वार
D. कोटद्वार

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

90. लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
A. यकृत
B. हृदय
C. अस्थि-मज्जा
D. गुर्दा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

91. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिए
कथन (A) : उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है
कारण (R) : उत्तराखंड में अनेक पर्यटन स्थल है
कूट :
A. (A) तथा (R) दोनों सहीं हैं तथा (R), (A) का सहीं व्याख्या करता हैं
B. (A) तथा (R) दोनों सहीं हैं तथा (R), (A) का सहीं व्याख्या नहीं करता हैं
C. (A) सहीं हैं, किन्तु (R) गलत हैं
D. (A) गलत हैं, किन्तु (R) सहीं हैं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

92. विश्व पर्यावरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है
A. 21 मार्च
B. 23 सितम्बर
C. 5 जून
D. 25 मई

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

93. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन सा है ?
A. गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क
B. राजाजी राष्ट्रीय पार्क
C. नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क
D. गोविंद राष्ट्रीय पार्क

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

94. निम्नलिखित में कौन से रोग का कारक जीवाणु नहीं है ?
A. एड्स
B. डिप्थीरिया
C. हैजा
D. काली खाँसी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

95. निम्न उपकरणों में किसको रक्तचाप मापने के लिए प्रयुक्त करते हैं ?
A. हाइड्रोमीटर
B. मल्टीमीटर
C. सैलाइनोमीटर
D. स्फिग्मो-मैनोमीटर

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

96. सम्राट जहांगीर को कहां दफन किया गया?
A. आगरा
B. दिल्ली
C. लाहौर
D. श्रीनगर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

97. निम्न में कौन सा ग्रह नहीं है ?
A. चन्द्रमा
B. पृथ्वी
C. मंगल
D. बुध

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

98. मनुष्य की आंख में किसी वस्तु का प्रतिबिंब किस भाग पर बनता है ?
A. स्वच्छ मंडल
B. परितारिका
C. पुतली
D. दृष्टिपटल

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

99. वे कौन से मूल वर्ण है, जिससे TV के पर्दे पर विभिन्न रंग प्रकट होते हैं ?
A. लाल, हरा और नीला
B. लाल, पीला और हरा
C. नारंगी, हरा और बैगनी
D. लाल, पीला, हरा और बैगनी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

100. भारतीय संबंधित संविधान संग्रह के संदर्भ में ऊषा मेहता की ख्याति का हेतु है ?
A. भारत छोड़ो आंदोलन की बेला में कांग्रेस के गुप्त रेडियो का संचालन
B. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में सहभागिता
C. आजाद हिंदी फौज की एक टुकड़ी का नेतृत्व
D. पंडित जवाहरलाल नेहरू की अंतरिम सरकार के गठन में सहायक भूमिका का निर्वहन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

4 Comments

  1. Pls provide all previous year papers of ukpsc, if possible. At present I am take preparation of UK psc exam.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!