Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Hindi) Answer Key

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Hindi) Answer Key

141. ‘देशी मुर्गी विलायती बोल’ का अर्थ है
(A) झगड़ा करना
(B) महाकंजूस होना
(C) बेमेल काम करना
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. ‘तीन लोक से मथुरा न्यारी’ का अर्थ है
(A) बहुत सुन्दर होना।
(B) दूर की वस्तु सुन्दर लगना
(C) कृष्ण भक्त होना
(D) बंधन रहित होना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

143. ‘वीर रस’ का स्थायी भाव क्या है ?
(A) क्रोध
(B) उत्साह
(C) विस्मय
(D) भक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. ‘वाक्यं रसात्मकं काव्यम्’ किसका काव्य लक्षण है ?
(A) मम्मट
(B) विश्वनाथ
(C) दण्डी
(D) राजशेखर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

145. ‘शोभित कर नवनीत लिये’ घुटरुनि चलत रेनु तन मण्डित मुख दधि लेप किये॥’ में कौन-सा रस है ?
(A) शृंगार
(B) हास्य
(C) करुण
(D) वात्सल्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

146. ‘जूही की कली कविता’ किस छन्द का उदाहरण है :
(A) मात्रिक छन्द
(B) वर्णिक छन्द
(C) मूल छन्द
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

147. शिल्पगत आधार पर दोहे से उल्टा छन्द है ?
(A) चौपाई
(B) रोला
(C) बरवै
(D) सोरठा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. ‘माने मानिक मक्ता छबि जैसी। अहि गिरि गजसिर सोह न तैसी ॥’ में कौन सा अलंकार है ?
(A) यथासंख्य
(B) यमक
(C) रूपक
(D) उत्प्रेक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

149. डॉ. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में लिपि सुधार समिति का गठन कब हुआ ?
(A) 1940 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1953 ई.
(D) 1970 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 14 सितम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 14 अक्टूबर
(D) 14 जनवरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

151. पहाड़ी भाषा का विकास किस अपभ्रंश से हुआ है ?
(A) मागधी
(B) अर्द्धमागधी
(C) ब्राचड
(D) खस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

152. हिन्दी का पहला साप्ताहिक पत्र किसे माना जाता है ?
(A) कविवचन सुधा
(B) उदन्त मार्तण्ड
(C) प्रजा हितैषी
(D) चाँद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

153. ‘बीसलदेव रासो’ किसकी रचना है ?
(A) नरपति नाल्ह
(B) नल्ल सिंह
(C) जगनिक
(D) चन्दबरदाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

154. ‘हिन्दी साहित्य का इतिहास दर्शन’ नामक ग्रन्थ के लेखक कौन हैं ?
(A) डॉ. नामवर सिंह
(B) डॉ. विनय मोहन
(C) डॉ. नलिन विलोचन शर्मा
(D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

155. ‘सरस्वती’ पत्रिका के यशस्वी सम्पादक का नाम क्या था ?
(A) प्रेमचन्द
(B) माधव सप्रे
(C) निराला
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

156. डॉ. धर्मवीर भारती किस साप्ताहिक के सम्पादक रहे थे ?
(A) साप्ताहिक हिन्दुस्तान
(B) वर्तमान साहित्य
(C) धर्मयुग
(D) सुधा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

157. मलिक मोहम्मद जायसी ने किस ग्रन्थ की रचना की ?
(A) पद्मावत
(B) चित्रावली
(C) हंसावली
(D) मधुमालती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

158. अद्वैत वेदान्त का प्रचार किसने किया ?
(A) शंकराचार्य
(B) वल्लभाचार्य
(C) रामानन्दाचार्य
(D) माधवाचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

159. कबीरदास के गुरु का क्या नाम था ?
(A) रैदास
(B) पानपदास
(C) रामानन्द
(D) प्रेमानन्द

Show Answer/Hide

Answer – (C)

160. ‘अजगर करै न चाकरी पंछी करै न काम’ यह पंक्ति किस कवि की है ?
(A) दादू
(B) कबीर
(C) मलूकदास
(D) रैदास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!