141. ‘देशी मुर्गी विलायती बोल’ का अर्थ है
(A) झगड़ा करना
(B) महाकंजूस होना
(C) बेमेल काम करना
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
142. ‘तीन लोक से मथुरा न्यारी’ का अर्थ है
(A) बहुत सुन्दर होना।
(B) दूर की वस्तु सुन्दर लगना
(C) कृष्ण भक्त होना
(D) बंधन रहित होना
Show Answer/Hide
143. ‘वीर रस’ का स्थायी भाव क्या है ?
(A) क्रोध
(B) उत्साह
(C) विस्मय
(D) भक्ति
Show Answer/Hide
144. ‘वाक्यं रसात्मकं काव्यम्’ किसका काव्य लक्षण है ?
(A) मम्मट
(B) विश्वनाथ
(C) दण्डी
(D) राजशेखर
Show Answer/Hide
145. ‘शोभित कर नवनीत लिये’ घुटरुनि चलत रेनु तन मण्डित मुख दधि लेप किये॥’ में कौन-सा रस है ?
(A) शृंगार
(B) हास्य
(C) करुण
(D) वात्सल्य
Show Answer/Hide
146. ‘जूही की कली कविता’ किस छन्द का उदाहरण है :
(A) मात्रिक छन्द
(B) वर्णिक छन्द
(C) मूल छन्द
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
147. शिल्पगत आधार पर दोहे से उल्टा छन्द है ?
(A) चौपाई
(B) रोला
(C) बरवै
(D) सोरठा
Show Answer/Hide
148. ‘माने मानिक मक्ता छबि जैसी। अहि गिरि गजसिर सोह न तैसी ॥’ में कौन सा अलंकार है ?
(A) यथासंख्य
(B) यमक
(C) रूपक
(D) उत्प्रेक्षा
Show Answer/Hide
149. डॉ. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में लिपि सुधार समिति का गठन कब हुआ ?
(A) 1940 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1953 ई.
(D) 1970 ई.
Show Answer/Hide
150. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 14 सितम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 14 अक्टूबर
(D) 14 जनवरी
Show Answer/Hide
151. पहाड़ी भाषा का विकास किस अपभ्रंश से हुआ है ?
(A) मागधी
(B) अर्द्धमागधी
(C) ब्राचड
(D) खस
Show Answer/Hide
152. हिन्दी का पहला साप्ताहिक पत्र किसे माना जाता है ?
(A) कविवचन सुधा
(B) उदन्त मार्तण्ड
(C) प्रजा हितैषी
(D) चाँद
Show Answer/Hide
153. ‘बीसलदेव रासो’ किसकी रचना है ?
(A) नरपति नाल्ह
(B) नल्ल सिंह
(C) जगनिक
(D) चन्दबरदाई
Show Answer/Hide
154. ‘हिन्दी साहित्य का इतिहास दर्शन’ नामक ग्रन्थ के लेखक कौन हैं ?
(A) डॉ. नामवर सिंह
(B) डॉ. विनय मोहन
(C) डॉ. नलिन विलोचन शर्मा
(D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
Show Answer/Hide
155. ‘सरस्वती’ पत्रिका के यशस्वी सम्पादक का नाम क्या था ?
(A) प्रेमचन्द
(B) माधव सप्रे
(C) निराला
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
Show Answer/Hide
156. डॉ. धर्मवीर भारती किस साप्ताहिक के सम्पादक रहे थे ?
(A) साप्ताहिक हिन्दुस्तान
(B) वर्तमान साहित्य
(C) धर्मयुग
(D) सुधा
Show Answer/Hide
157. मलिक मोहम्मद जायसी ने किस ग्रन्थ की रचना की ?
(A) पद्मावत
(B) चित्रावली
(C) हंसावली
(D) मधुमालती
Show Answer/Hide
158. अद्वैत वेदान्त का प्रचार किसने किया ?
(A) शंकराचार्य
(B) वल्लभाचार्य
(C) रामानन्दाचार्य
(D) माधवाचार्य
Show Answer/Hide
159. कबीरदास के गुरु का क्या नाम था ?
(A) रैदास
(B) पानपदास
(C) रामानन्द
(D) प्रेमानन्द
Show Answer/Hide
160. ‘अजगर करै न चाकरी पंछी करै न काम’ यह पंक्ति किस कवि की है ?
(A) दादू
(B) कबीर
(C) मलूकदास
(D) रैदास
Show Answer/Hide