UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Paper 08 Aug 2021 (Hindi) Answer Key

Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Hindi) Official Answer Key

81. ‘शाखामृग’ पर्यायवाची है:
(A) मोर का
(B) बन्दर का
(C) शेर का
(D) बिल्ली का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. वाक्यों में प्रयुक्त शब्दों का व्यावहारिक और अनुशासित रूप कहलाता है :
(A) अक्षर
(B) वर्ण
(C) पद
(D) शब्द

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. विष्णु प्रभाकर द्वारा लिखित ‘आवारा मसीहा’ जीवनी है :
(A) राहुल सांकृत्यायन की
(B) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. निम्नलिखित में से, ‘लोकमंगल की साधना का कवि’ कहा जाता है :
(A) तुलसीदास को
(B) कबीरदास को
(C) रविदास को
(D) सूरदास को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. देवनागरी लिपि में मूल लिपि चिह्न हैं :
(A) 44
(B) 45
(C) 46
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. रूपक अलंकार के भेद हैं :
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. निम्न में से, जैनेन्द्र कुमार की कहानी नहीं है :
(A) खेल
(B) पाजेब
(C) नीलम देश की राजकन्या
(D) रात्रि की महक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. आधनिक हिन्दी कविता की महत्वपूर्ण कविता मानी जाने वाली ‘रामदास’ के रचयिता थे :
(A) रघुबीर सहाय
(B) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
(C) नागार्जुन
(D) कुँवर नारायण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. “श्री कृष्णस्य दौत्यम्” महान नाटककार भास द्वारा रचित किस नाटक से संकलित है ?
(A) कर्णभारम्
(B) दूतवाक्यम्
(C) प्रतिमा नाटकम्
(D) बालचरितम्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. ‘कल्लोलिनी’ का अर्थ है :
(A) चाँदनी
(B) रात्रि
(C) धरती
(D) नदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. “नैतादृशाः” का संधि विच्छेद है :
(A) न + एतादृशाः
(B) नै + एतादृशा
(C) नत + एतादृशाः
(D) नैत + दृशाः

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. नरेश मेहता कृत ‘संशय की एक रात’ में किसके मन के संशय को चित्रित किया गया है ?
(A) राम
(B) सीता
(C) रावण
(D) विभीषण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. शेखर जोशी ने अपने लेख ‘गलता लोहा में किस सामाजिक मुद्दे का वर्णन किया है ?
(A) शैक्षिक पिछड़ापन
(B) अन्धविश्वास
(C) बेरोज़गारी
(D) जातीय विभाजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. निम्नलिखित में से कौन-से दो वर्ण ‘अयोगवाह’ कहलाते हैं?
(A) अ, आ
(B) अं, ऋ
(C) आ, अ:
(D) अं, अः

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. ‘माया महाठगनी हम जानी’ किस भक्त कवि का कथन है?
(A) सूरदास
(B) कबीरदास
(C) नाभादास
(D) कुंभनदास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. शान्त रस का स्थायी भाव है :
(A) हास
(B) जुगुप्सा
(C) निर्वेद
(D) विस्मय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. किस कवि की भावनात्मक और विचारात्मक ऊर्जा अनेकानेक कल्पना-चित्रों और फैटेसियों का आकार ग्रहण करती है ?
(A) निराला
(B) पंत
(C) नागार्जुन
(D) मुक्तिबोध

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. नाटक में दृश्य दिखाने या दृश्य परिवर्तन के लिए जो पर्दा काम में लाया जाता है, उसे कहते हैं :
(A) यवनिका
(B) नेपथ्य
(C) पटाक्षेप
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. ‘शनैः शनैः’ शब्द है :
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) आगत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. संचारी भाव कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) तैंतीस
(B) सैंतीस
(C) पैंतीस
(D) चौंतीस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!