41. आलो-आँधारि की नायिका एवं लेखिका का जीवन किसके सहयोग से बदला ? अर्थात वह घरेलू नौकरानी रहते हुए लेखिका कैसे बन सकी?
(A) मातुस
(B) दातुस
(C) तातुस
(D) यातुस
Show Answer/Hide
42. अस्सी के दशक में राजस्थान के पारम्परिक जल स्रोतों पर खोज कर विस्तार से लिखने वाले साहित्यकार थे :
(A) जैनेन्द्र कुमार
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) ओम थानवी
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित काव्यधाराओं में से कौन-सी काव्यधारा भक्तिकाल के अंतर्गत नहीं आती है ?
(A) रामभक्ति काव्यधारा
(B) रासो काव्यधारा
(C) ज्ञानाश्रयी काव्यधारा
(D) कृष्णभक्ति काव्यधारा
Show Answer/Hide
44. ‘खबर का मुँह विज्ञापन से ढका है।’ के रचनाकार हैं :
(A) वीरेन डंगवाल
(B) मंगलेश डबराल
(C) लीलाधर जगूडी
(D) गंगा प्रसाद विमल
Show Answer/Hide
45. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ द्वारा रचित ‘एक बूंद सहसा उछली’ रचना है :
(A) यात्रा वृत्तांत विधा की
(B) डायरी विधा की
(C) जीवनी विधा की
(D) रिपोर्ताज विधा की
Show Answer/Hide
46. खड़ी बोली का पहला महाकाव्य माना जाता है :
(A) प्रियप्रवास को
(B) यशोधरा को
(C) साकेत को
(D) विष्णुप्रिया को
Show Answer/Hide
47. निबंध लेखन में ललित-निबंध परंपरा के जनक हैं :
(A) कुबेरनाथ राय
(B) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) विद्या निवास मिश्र
Show Answer/Hide
48. हिन्दी साहित्य में निबंध के विकास का सही सोपान क्रम है :
(A) भारतेन्दु युग, शुक्ल युग, द्विवेदी युग, शुक्लोत्तर युग
(B) भारतेन्दु युग, द्विवेदी युग, शुक्ल युग, शुक्लोत्तर युग
(C) भारतेन्दु युग, द्विवेदी युग, छायावाद, प्रगतिवाद
(D) भारतेन्दु युग, छायावाद, प्रगतिवाद, प्रयोगवाद
Show Answer/Hide
49. ‘घीसू’ किस कहानी का पात्र है ?
(A) पुरस्कार
(B) रसप्रिया
(C) गदल
(D) कफन
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से, कौन-सा निबंधकार महावीर प्रसाद द्विवेदी युग का नहीं है ?
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) बालमुकुन्द गुप्त
(C) पूर्ण सिंह
(D) रामचन्द्र शुक्ल
Show Answer/Hide
51. ‘श्रुतौ’ में कौन-सी विभक्ति है ?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी
Show Answer/Hide
52. ‘निर्विकार’ शब्द में उपसर्ग है :
(A) निर्वि
(B) निर
(C) निः
(D) निर्
Show Answer/Hide
53. ‘तुलसीदास’ के रचनाकार है :
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) महादेवी वर्मा
(D) जयशंकर प्रसाद
Show Answer/Hide
54. “अंग्रेज राज सुख साज सजे सब भारी।
पै धन विदेश चलि जात इहै अति ब्वारी।”
भारतेन्दु ने किस नाटक के आरम्भ में उक्त पंक्तियाँ उल्लिखित की हैं :
(A) प्रेम जोगनी
(B) भारत दुर्दशा
(C) अंधेर नगरी
(D) वैदिकी हिंसा-हिंसा न भवति
Show Answer/Hide
55. विषम चरणों में 13-13 तथा समचरणों में 11-11 मात्राओं सहित कुल 24 मात्राओं वाला छन्द होता है :
(A) चौपाई
(B) दोहा
(C) सोरठा
(D) रोला
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से, मैथिली शरण गुप्त का खण्ड काव्य नहीं है :
(A) पंचवटी
(B) सिद्धराज
(C) नहुष
(D) पथिक
Show Answer/Hide
57. कथा व कथाकार का कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) खेल – जैनेन्द्र
(B) नशा – प्रेचमंद
(C) ग्राम – जयशंकर प्रसाद
(D) इस्तीफा – पाण्डेय बेचन शर्मा ‘उग्र’
Show Answer/Hide
58. मेधाकर बहुगुणा द्वारा रचित कृति है :
(A) रामायण प्रदीपम्
(B) महावीर चरितम्
(C) गंगाशतकम्
(D) अजेय भारतम
Show Answer/Hide
59. ‘गंगापुत्रावदानम्’ के रचयिता हैं :
(A) डॉ0 निरंजन मिश्र
(B) प्रो0 महावीर प्रसाद अग्रवाल
(C) डॉ0 बुद्धिदेव शर्मा
(D) डॉ0 सविता मोहन
Show Answer/Hide
60. जिस नाटक में एक ही अंक होता है, उसे कहते हैं :
(A) डायरी
(B) आत्मकथा
(C) एकांकी
(D) रिपोर्ताज
Show Answer/Hide
Lt