UKSSSC LT (General) Exam-2021 (Answer Key)

Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam – 08 Aug 2021 (General) Official Answer Key

21. बाकर मेहदी के शाब्दिक सृजनात्मक चिन्तन परीक्षण में कितने शाब्दिक उप-परीक्षण हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. अभिक्रमित अधिगम के शाखीय अभिक्रम का विकास किसके द्वारा किया गया ?
(A) स्किनर
(B) नार्मन ए० क्राउडर
(C) गिलबर्ट
(D) केलर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. क्रेचमर के अनुसार, कौन-सा व्यक्तित्व का प्रकार नहीं है।
(A) लम्बकाय
(B) सुडौलकाय
(C) गोलकाय
(D) अन्तर्मुखी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. ट्रेवर्स के अनुसार, अभिवृत्ति का अर्थ है :
(A) व्यवहार के लक्षण
(B) इस तरह की प्रतिक्रिया देने के लिए तत्परता जिससे व्यवहार को एक निश्चित दिशा दी जाती है
(C) अधिगम की क्षमता
(D) व्यवहार परिवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. ‘सीखना आदतों, ज्ञान व अभिवृत्तियों का अर्जन है ।’ किसने कहा ?
(A) स्किनर
(B) क्रौनबैक
(C) क्रो एण्ड क्रो
(D) जे०पी० गिलफोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. अभिप्रेरणा स्वास्थ्य सिद्धांत विकसित किया गया :
(A) हर्जबर्ग द्वारा
(B) हल द्वारा
(C) मैसलो द्वारा
(D) मार्गन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. कोलसनिक ने मानव विकास की अवस्थाओं को कितने स्तरों में विभाजित किया है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. किसके अनुसार, ‘समायोजन वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा प्राणी अपनी आवश्यकताओं और इन आवश्यकताओं की पूर्ति को प्रभावित करने वाली परिस्थितियों में संतुलन बनाए रखता है। ?
(A) गेट्स
(B) आइजेनक
(C) कॉलमैन
(D) बोरिंग, लैंगफील्ड एवं वील्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. शिक्षा के प्रति छात्रों की अभिवृत्ति प्रभावित होती है :
(A) वंशानुक्रम से
(B) बुद्धि से
(C) बुद्धि एवं वातावरण से
(D) वंशानुक्रम एवं वातावरण से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. जब किसी एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान, अनुभव अथवा प्रशिक्षण का उपयोग व्यक्ति के द्वारा उसी प्रकार की लगभग समान परिस्थिति में किया जाता है, तो इसे कहते हैं :
(A) सीखने का क्षैतिज अंतरण
(B) सीखने का उर्ध्व अंतरण
(C) सीखने का द्विपार्श्विक अंतरण
(D) सीखने का ऋणात्मक अंतरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. हर्षवर्धन कालीन प्रसिद्ध विश्वविद्यालय था :
(A) तक्षशिला
(B) नालंदा
(C) विक्रमशिला
(D) पाटलिपुत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों की नियुक्ति की जाती है :
(A) संसद द्वारा
(B) न्यायपालिका द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. अराकान योमा हिमालय का विस्तार है, जो स्थित है :
(A) नेपाल में
(B) कश्मीर में
(C) म्यांमार में
(D) सिक्किम में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. शिवाजी के विरुद्ध मुगल सेना के “पुरन्दर अभियान” का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) मान सिंह ने
(B) मुअज्जम ने
(C) उदय सिंह ने
(D) जय सिंह ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. अल्पकालीन औसत लागत वक्र का आकार होगा :
(A) L – आकार का
(B) V – आकार का
(C) U आकार का
(D) C– आकार का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. स्वराज दल की स्थापना की गई :
(A) वर्ष 1922 ई० में
(B) वर्ष 1923 ई0 में
(C) वर्ष 1924 ई0 में
(D) वर्ष 1925 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. “अग्निवृत” के नाम से जानी जाने वाली ज्वालामुखी पेटी है :
(A) परिप्रशान्त महासागरीय पेटी
(B) मध्य अटलांटिक पेटी
(C) मध्य महाद्वीपीय पेटी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरि स्थानांतरित की थी ?
(A) मुहम्मद शाह
(B) फिरोज़शाह तुग़लक
(C) मुहम्मद-बिन-तुग़लक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. गरीबी के दुश्चक्र की अवधारणा दी गयी :
(A) दादा भाई नौरोजी द्वारा
(B) लकड़वाला द्वारा
(C) आर्थर लुईस द्वारा
(D) रैगनर नर्कसे द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. मौलिक अधिकार के अंतर्गत, अल्पसंख्यकों द्वारा शिक्षण संस्थाएँ स्थापित करना आता है:
(A) स्वतंत्रता के अधिकार में
(B) समता के अधिकार में
(C) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार में
(D) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!