81. निम्न में से कौन-सी पेटी ‘अश्व अक्षांश’ कहलाती है ?
(A) भूमध्यरेखीय निम्न दबाव पेटी
(B) उपोष्ण कटिबन्धीय उच्च दबाव पेटी
(C) उपध्रुवीय निम्न दबाव पेटी
(D) उपर्यक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
82. भारत में, सूचना के अधिकार अधिनियम को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली :
(A) 15 जून, 2005 ई0 को
(B) 15 जून, 2004 ई० को
(C) 11 जुलाई, 2003 ई० को
(D) 30 जुलाई, 2006 ई० को
Show Answer/Hide
83. कुल उत्पादन क्या होगा, जब सीमान्त उत्पादन नकारात्मक हो जाये ?
(A) कुल उत्पादन अधिकतम होगा
(B) कुल उत्पादन इष्टतम होगा
(C) कुल उत्पादन अधिकतम स्तर पर पहुँचकर कम होना शुरु हो जायेगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
84. संस्कृत का प्रसिद्ध विद्वान “दण्डिन” रहता था :
(A) नरसिंह वर्मन प्रथम की राज्य सभा में
(B) नरसिंह वर्मन द्वितीय की राज्य सभा में
(C) कृष्ण प्रथम की राज्य सभा में
(D) महेन्द्र बर्मन की राज्य सभा में
Show Answer/Hide
85. वायुमण्डल की किस परत में ‘वॉन एलेन विकिरण पेटी’ स्थित है ?
(A) मध्यमण्डल में
(B) ओजोन मण्डल में
(C) चुम्बकीय मण्डल में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
86. किस अनुच्छेद द्वारा उच्चतम न्यायालय को अभिलेख न्यायालय बनाया गया है ?
(A) अनुच्छेद 127
(B) अनुच्छेद 128
(C) अनुच्छेद 129
(D) अनुच्छेद 130
Show Answer/Hide
87. भारतीय रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार, वाणिज्यिक बैंक में कुल जमाओं तथा रिजर्व का एक न्यूनतम अनुपात, जो कि सभी वाणिज्यिक बैंकों द्वारा तरल रूप में रखा जाता है, को जाना जाता है :
(A) नकद आरक्षित अनुपात
(B) बैंक दर
(C) सीमान्त आवश्यकता
(D) वैधानिक तरलता अनुपात
Show Answer/Hide
88. निम्न में से, किस पुस्तक में राजत्व की उत्पत्ति संबंधी सिद्धांत का विवरण मिलता है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) ऐतरेय ब्राह्मण
Show Answer/Hide
89. भारत का ब्रिटिश के खिलाफ प्रथम आन्दोलन था
(A) स्वदेशी आन्दोलन
(B) खिलाफत आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) असहयोग आन्दोलन
Show Answer/Hide
90. विदेशी विनियम बाजार, वह बाजार है जिसमें :
(A) वस्तुओं का लेन-देन होता है
(B) आयात-निर्यात होता है
(C) विदेशी मुद्राओं का क्रय-विक्रय होता है
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
91. गुरुनानक के आध्यात्मिक विचारों से संबंधित कविता है:
(A) जपजी
(B) बीजक
(C) चैतन्य चरितम्
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. ईस्ट – वेस्ट कोरिडोर जोड़ता है :
(A) आइज़ोल को कन्याकुमारी से
(B) आइज़ोल को मुम्बई से
(C) पोरबन्दर को गुवाहाटी से
(D) पोरबन्दर को सिलचर से
Show Answer/Hide
93. निम्न में से, भारतीय उच्चतम न्यायालय के किस न्यायाधीश पर महाभियोग लगाया गया ?
(A) वी० रामास्वामी
(B) एच0जे0 कानिया
(C) सुधी रंजन दास
(D) टी०एस० ठाकुर
Show Answer/Hide
94. भारत में जनांकिकीय संक्रमण के प्रथम से द्वितीय सोपान की ओर संक्रमण का विभाजन वर्ष माना जाता है :
(A) 1911 ई०
(B) 1951 ई०
(C) 1921 ई०
(D) 1931 ई०
Show Answer/Hide
95. भारत का मैकियावेली किसे कहा जाता है ?
(A) शुक्राचार्य को
(B) मनु को
(C) कौटिल्य को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
96. पृथ्वी की उत्पत्ति से संबंधित “निहारिका” परिकल्पना दी गई:
(A) कांट द्वारा
(B) लाप्लेस द्वारा
(C) जेम्स जींस द्वारा
(D) ओटो श्मिट द्वारा
Show Answer/Hide
97. तमिलनाडु के “नायनार” भक्त थे :
(A) भगवान राम के
(B) भगवान शक्ति के
(C) भगवान शिव के
(D) भगवान ब्रह्मा के
Show Answer/Hide
98. पूर्ण प्रतियोगी बाजार में “अदृश्य हाथ” का कार्य है :
(A) यह अधिमांग की स्थिति में कीमतों में वृद्धि करता है
(B) यह अधिपूर्ति की स्थिति में कीमतों में कमी करता है
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. भारत में, संविधान की दसवीं अनुसूची किस संवैधानिक संशोधन द्वारा जोड़ी गई ?
(A) 51वीं
(B) 52वीं
(C) 53वीं
(D) 54वीं
Show Answer/Hide
100. निम्न में से कौन-सा राज्य तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है ?
(A) नागालैण्ड
(B) मिजोरम
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणांचल प्रदेश
Show Answer/Hide
Read Also : | |
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language | Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language | Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |