41. उत्तराखण्ड में, ‘स्पर्श गंगा अभियान’ प्रारम्भ किया गया :
(A) 2006 ई0 में
(B) 2011 ई0 में
(C) 2009 ई0 में
(D) 2013 ई0 में
Show Answer/Hide
42. राकेश की तीन पुत्रियाँ हैं और प्रत्येक पुत्री का एक भाई है। परिवार में कुल कितने पुरुष हैं :
(A) 4
(B) 6
(C) 5
(D) 2
Show Answer/Hide
43. गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी :
(A) 1978 ई0 में
(B) 1973 ई0 में
(C) 1976 ई0 में
(D) 1979 ई0 में
Show Answer/Hide
44. माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील का प्रयोग किया जाता है :
(A) वेब पृष्ठों पर क्लिक करने के लिये
(B) शट डाउन करने के लिये
(C) स्क्राल करने के लिये
(D) चयनित आइटम्स को क्लिक करने के लिये
Show Answer/Hide
45. ‘सौंग नदी’ सहायक नदी है :
(A) ब्रह्मपुत्र की
(B) गंगा की
(C) कावेरी की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. मुद्रा स्फीति की स्थिति में मुद्रा का मूल्य :
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) स्थिर रहता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. राष्ट्रीय शीत जलीय मत्स्य पालन शोध केन्द्र स्थित है :
(A) मुक्तेश्वर (नैनीताल) में
(B) देहरादून में
(C) उत्तरकाशी में
(D) भीमताल (नैनीताल) में
Show Answer/Hide
48. पृथ्वी के गोल होने के कारण 180° देशांतर रेखा को क्या नाम दिया गया ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(B) भू-मध्य रेखा
(C) ग्रीनविच रेखा
(D) मकर रेखा
Show Answer/Hide
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा – 180° देशांतर रेखा
भू-मध्य रेखा – 0° अक्षांश रेखा
ग्रीनविच रेखा – 0° देशांतर रेखा
मकर रेखा – 23 ½ ° दक्षिणी अक्षांश
49. निम्नलिखित में से कौन-सा दून, उत्तराखण्ड का भाग नहीं है ?
(A) कोटा दून
(B) बाटा दून
(C) पतली दून
(D) हरकीदून
Show Answer/Hide
बाटा दून – हिमाचल प्रदेश में
50. चरक सदस्य था :
(A) कनिष्क राजदरबार का
(B) नहपान राजदरबार का
(C) गौतमीपुत्र शातकर्णी राजदरबार का
(D) रुद्रदामन राजदरबार का सोचता पिटी
Show Answer/Hide
51. ‘उत्तर प्रदेश में पृथक पर्वतीय राज्य परिषद’ का गठन हुआः
(A) 1948 ई0 में
(B) 1955 ई0 में
(C) 1950 ई0 में
(D) 1973 ई0 में
Show Answer/Hide
52. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति दी गई है ?
(A) अनुच्छेद 19 में
(B) अनुच्छेद 14 में
(C) अनुच्छेद 13 में
(D) अनुच्छेद 21 में
Show Answer/Hide
53. उत्तराखण्ड की प्रादेशिक भाषा में भूकंप के बारे में जन-जागरूकता हेतु बनी फिल्म है :
(A) चक्रचाल
(B) कौथिग
(C) डांडी-कांठी की गोद मां
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
54. अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल है:
(A) सतोपंथ ग्लेशियर
(B) गौमुख ग्लेशियर
(C) पिंडारी ग्लेशियर
(D) कफनी ग्लेशियर
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से क्या सही है ?
(A) स्नूकर – स्माश, ट्रिपल जम्प
(B) बैडमिंटन – ड्राप, सर्विस
(C) बॉक्सिंग – सिटअप, पिचर
(D) हॉकी – सेन्टर , पैरालेल बार
Show Answer/Hide
56. ब्रह्मदेव सम्बन्धित था :
(A) कुणिंद वंश से
(B) चंद वंश से
(C) कत्यूरी वंश से
(D) पंवार वंश से
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से, प्रश्वाचक चिह्न (?) के स्थान पर उचित अक्षर तथा अंक होगा :
A | 26 | E | 22 | ? | 18 |
28 | C | 24 | G | ? | K |
(A) I/20
(B) J/20
(C) H/18
(D) I/18
Show Answer/Hide
58. लीसा निम्नलिखित में से किस पेड़ का जैव उत्पाद है ?
(A) देवदार
(B) साल
(C) बाँज
(D) चीड़
Show Answer/Hide
59. एम०एस० वर्ड में किसी डाक्यूमेंट की समग्र विषय वस्तु का चयन करने के लिये निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) Ctrl+ H
(B) Ctrl+ E
(C) Ctrl+ S
(D) Ctrl + A
Show Answer/Hide
60. मौलाराम की चित्रकला प्रसिद्ध है :
(A) कांगड़ा शैली के लिए
(B) गढ़वाल शैली के लिए
(C) गुलेर शैली के लिए
(D) बसोली शैली के लिए
Show Answer/Hide
Thank u so much …