81. निम्नांकित में से किसे उत्तराखण्ड शासन द्वारा उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी परिषद (यूकोस्ट) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
(a) डॉ. राजेन्द्र डोभाल
(b) डॉ. अनिल प्रकाश जोशी
(c) प्रो. दुर्गेश पंत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
82. अक्टूबर, 2022 में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रशिक्षुओं की हिमस्खलन के कारण किस चोटी पर मृत्यु हो गयी थी ?
(a) लाबचु – 1
(b) चन्द्रभागा
(c) द्रोपदी का डांडा – 2
(d) हनुमान टिब्बा
Show Answer/Hide
83. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत उत्तराखण्ड खुले में शौच से मुक्त होने वाला _______ राज्य बना ।
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) पंचम
Show Answer/Hide
84. भारतीय वन सर्वेक्षण प्रतिवेदन (रिपोर्ट) 2021 के अनुसार, निम्नलिखित जनपदों में से सर्वाधिक वन क्षेत्र किसमें है ?
(a) चमोली
(b) देहरादून
(c) पिथौरागढ़
(d) उत्तरकाशी
Show Answer/Hide
85. पर्वतीय कस्तूरी मृग के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. एकाकी प्राणी, बंधनावस्था में दिखना मुश्किल ।
2. यह आई. यू. सी. एन. की रेड डाटा सूची में, खतरे में नहीं है।
3. उत्तराखण्ड में यह प्रजाति अवैध शिकार के कारण खतरे में है ।
उपरोक्त में से कौन से कथन सही हैं ?
(a) केवल 1 एवं 2
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 2 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित में से कौन “अक्षांश दर्पण” के लेखक हैं ?
(a) नैन सिंह
(b) किशन सिंह
(c) मानसिंह
(d) आर. एस. टोलिया
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) बोरासू दर्रा – उत्तरकाशी
(b) बाड़ाहोती दर्रा – उत्तरकाशी
(c) तुनजन दर्रा – चमोली
(d) लमखगा दर्रा – उत्तरकाशी
Show Answer/Hide
बाड़ाहोती दर्रा – चमोली
88. गोविन्द वन्य जीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस जनपद में स्थित है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) नैनीताल
(d) अल्मोड़ा
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से कौन “द चिपको मूवमेण्ट : ए पीपुल्स हिस्ट्री” के लेखक हैं ?
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा
(b) चण्डीप्रसाद भट्ट
(c) रमेशचन्द्र
(d) शेखर पाठक
Show Answer/Hide
90. उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस नगर केन्द्र में 2001-2011 के दौरान सर्वाधिक ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि (%) पंजीकृत की गई है ?
(a) लैन्ड्सडाउन छावनी परिषद
(b) अल्मोड़ा छावनी परिषद
(c) देहरादून छावनी परिषद
(d) रूड़की छावनी परिषद
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से कौन सी काली नदी की सहायक नदियाँ हैं ?
(a) पिण्डर और धौली गंगा
(b) पूर्वी धौली और कुथी – याँग्ती
(c) साँग और खो
(d) डब्का और निहाल
Show Answer/Hide
92. “हरी भरी उम्मीद” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) पुष्पेश पंत
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) चंडीप्रसाद भट्ट
(d) शेखर पाठक
Show Answer/Hide
93. पँवार वंश के शासनकाल में ‘सुपकारपति’ ____ हुआ करता था ।
(a) राजा का सुरक्षा अधिकारी
(b) राजकीय भोजनालय का प्रभारी
(c) सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी
(d) युवराज
Show Answer/Hide
94. 1886 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
(a) ज्वालादत्त जोशी
(b) मुँशी सदानन्द सनवाल
(c) बद्रीदत्त पाण्डे
(d) बुद्धिबल्लभ पंत
Show Answer/Hide
95. कौन सा पँवार शासक मुगल बादशाह जहाँगीर के दरबार में भेट लेकर गया था ?
(a) मान शाह
(b) बलभद्र शाह
(c) श्याम शाह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
मानशाह की मृत्यु के बाद पवार वंश की गद्दी को उसके पुत्र श्याम शाह ने संभाला। जहांगीर नामा के अनुसार श्यामशाह ने मुगल दरबार में घोड़े तथा हाथी उपहार स्वरूप भेंट किए थे।
96. उत्तराखण्ड पलायन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, निम्न में से किस जिले में “भूतहा गाँवों” की संख्या सर्वाधिक हैं
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) उधमसिंह नगर
(d) पौड़ी
Show Answer/Hide
97. पप्पू कार्की कला की किस विधा से सम्बन्धित थे ?
(a) संगीत
(b) नृत्य
(c) चित्रकला
(d) मूर्तिकला
Show Answer/Hide
98. किस वर्ष में कुमाऊँ परिषद का विलय काँग्रेस में हुआ था ?
(a) 1923
(b) 1925
(c) 1926
(d) 1931
Show Answer/Hide
99. नीलकण्ठ महादेव का प्रसिद्ध मन्दिर उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) उत्तरकाशी
(d) चमोली
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) गोना भूस्खलन – 1893
(b) नैनीताल भूस्खलन – 1880
(c) तवाघाट भूस्खलन – 1998
(d) कर्मी भूस्खलन – 1983
Show Answer/Hide
तवाघाट भूस्खलन – 1994
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
‘गोसाँई दत्त’ इनमें से किस रचनाकार का मूल नाम है ?
सुमित्रानन्दन पन्त का