41. मानव नेत्र किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाता है इसके :
(a) कॉर्निया पर
(b) परितारिका पर
(c) पुतली पर
(d) दृष्टिपटल पर
Show Answer/Hide
किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब सामान्य मनुष्य के नेत्र के रेटिना पर बनता है।
42. निम्न में से कौन सी एक यांत्रिक तरंग है ?
(a) रेडियो तरंग
(b) X-किरण
(c) प्रकाश तरंग
(d) ध्वनि तरंग
Show Answer/Hide
43. निम्न में से किसने ABO रक्त समूह की खोज की तथा नोबल पुरस्कार प्राप्त किया ?
(a) वाल्स तथा मोन्टगोमेरी
(b) लेण्डस्टेनर तथा वाइनर
(c) कार्ल लेण्डस्टेनर
(d) ई. एम. ईस्ट
Show Answer/Hide
कार्ल लैंडस्टीनर ने 1900 में मानव रक्त समूह की ख़ोज की थी।
44. A अपनी सीध में 10 मीटर चलता है और फिर 10 मीटर दायीं ओर चलता है। इसके बाद प्रत्येक बार अपनी बायीं ओर मुड़कर बह क्रमशः 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह अपने मूल बिन्दु से कितनी दूरी (मीटर में) पर है ?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 50
Show Answer/Hide
45. लड़कियों की एक पंक्ति में काम्या बायें से पाँचवें स्थान पर है और प्रीति दायें से छठे स्थान पर है, जब वे दोनों परस्पर अपना स्थान बदलती हैं, तब काम्या बायें से तेरहवें स्थान पर रहती है। प्रीति दायें से कौन से स्थान पर होगी ?
(a) 7वें
(b) 11वें
(c) 14वें
(d) 18वें
Show Answer/Hide
46. सार्क शिखर सम्मेलन 2023, निम्न में से किस स्थान पर होना प्रस्तावित है ?
(a) कोलम्बो
(b) पेशावर
(c) इस्लामाबाद
(d) लाहौर
Show Answer/Hide
47. वर्ष 2024 के जनवरी तथा फरवरी माह में कुल कितने रविवार होंगे ?
(a) 9
(b) 8
(c) 10
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. यदि
12 * 2 = 6
27 * 9 = 3
15 * 5 = 3,
तब 50 * (50 * 10) =
(a) 10
(b) 100
(c) 110
(d) 5
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से किस पल्लव शासक ने ‘मत्तविलास प्रहसन’ की रचना की ?
(a) नरसिंहवर्मन प्रथम
(b) महेन्द्रवर्मन प्रथम
(c) दंतिवर्मन
(d) नरसिंहवर्मन द्वितीय
Show Answer/Hide
मत्तविलास प्रहसन एक प्राचीन संस्कृत एकांकी नाटक है। यह सातवीं शताब्दी की शुरुआत में विद्वान राजा महेन्द्रवर्मन प्रथम (571- 630 सीई) द्वारा लिखित दो महान एकांकी नाटकों में से एक है।
50. ‘बोस्टन टी पार्टी’ की घटना किस वर्ष हुई ?
(a) 1773 ई.
(b) 1648 ई.
(c) 1453 ई.
(d) 1618 ई.
Show Answer/Hide
बोस्टन टी पार्टी 16 दिसंबर, 1773 को हुई थी।
51. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव शस्त्रागार हमले में सम्मिलित थे ?
(a) सूर्यसेन
(b) चन्द्रशेखर आज़ाद
(c) भगतसिंह
(d) अम्बिका चक्रवर्ती
Show Answer/Hide
18 अप्रैल 1930 को भारत के महान क्रान्तिकारी सूर्य सेन के नेतृत्व में सशस्त्र भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा चटगांव (अब बांग्लादेश में) में पुलिस और सहायक बलों के शस्त्रागार पर छापा मार कर उसे लूटने का प्रयास किया गया था।
52. फतेहपुर सीकरी में स्थित निम्नलिखित में से किस भवन का निर्माण बादशाह अकबर ने नहीं करवाया था ?
(a) जोधाबाई का महल
(b) मोती मस्जिद
(c) तुर्की सुल्ताना का महल
(d) पंचमहल
Show Answer/Hide
53. ‘निहिलिज़्म’ का विकास किस देश में हुआ था ?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) मंगोलिया
Show Answer/Hide
54. “एस्ट्रोलेब” नामक उपकरण का आविष्कार निम्न में से किस एक को निर्धारित करने के लिए किया गया है ?
(a) अक्षांश एवं देशान्तर
(b) सूर्य एवं तारों की स्थितियाँ
(c) पृथ्वी का आकार (क्षेत्र)
(d) सागर की गहराई
Show Answer/Hide
55. गुयोट्स के समतल शीर्ष का अपरदन निम्नलिखित में से किस एक के द्वारा होता है ?
(a) पवन की क्रिया के द्वारा
(b) हिमानी की क्रिया के द्वारा
(c) लहर की क्रिया के द्वारा
(d) नदी की क्रिया के द्वारा
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से कौन सी रूपान्तरित चट्टान नहीं है ?
(a) संगमरमर
(b) क्वार्टजाइट
(c) ग्रेनाइट
(d) शिस्ट
Show Answer/Hide
ग्रेनाइट रूपांतरित चट्टान का उदाहरण नहीं है यह आग्नेय चट्टान की श्रेणी में आता है।
57. धुआँधार जलप्रपात निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) मध्य प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
धुआँधार जलप्रपात भारत के मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर ज़िले में स्थित है।
58. निम्नलिखित में से किन दो राष्ट्रों की सीमा का निर्धारण “रैडक्लिफ रेखा” करती है ?
(a) भारत एवं बांग्लादेश
(b) भारत एवं अफगानिस्तान
(c) भारत एवं नेपाल
(d) भारत एवं चीन
Show Answer/Hide
59. बेलाडिला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) अभ्रक
(b) ताँबा
(c) बॉक्साइट
(d) लौह-अयस्क
Show Answer/Hide
60. एक व्यक्ति के पास कुल ₹480 हैं। जिसमें एक रुपये के नोट, पाँच रुपये के नोट और दस रुपये के नोट सम्मिलित हैं । सभी प्रकार के नोटों की संख्या बराबर है। उसके पास नोटों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 45
(b) 30
(c) 75
(d) 90
Show Answer/Hide
‘गोसाँई दत्त’ इनमें से किस रचनाकार का मूल नाम है ?
सुमित्रानन्दन पन्त का