UK Female Police Constable Exam Paper 2016

उत्तराखण्ड महिला पुलिस कॉन्स्टेबल Exam Paper – 2016

February 1, 2019


21. राज्यसभा में अधिकतम सदस्य हो सकते हैं?
(A) 201
(B) 409
(C) 245
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. निन्नलिखित का मिलान कीजिए
सूची I –                      सूची II
(A) हरिदत्त कापरी –       1. अर्जुन पुरस्कार
(B) अभिनव बिंद्रा –        2. राजीव गांधी खेल रत्न
(C) मधुमिता बिष्ट –         3. द्रोणाचार्य पुरस्कार
(D) हंसा मनराल शर्मा – 4. पद्मश्री
कूट :-

.    A B C D
(A) 3 4 2 1
(B) 1 2 4 3
(C) 4 3 2 1
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. उत्तराखंड के गोल्डन ब्वाँय के नाम से जाना जाता है?
(A) जसपाल राणा
(B) अशोक खंडूरी
(C) सुबोध राणा
(D) अमित नेगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. वह इंटरनेट एड्रेस जो रोजाना नहीं बदलता है, कहलाता है?
(A) स्टेटिक IP एड्रेस
(B) डायनामिक IP एड्रेस
(C) मेकेनिकल IP एड्रेस
(D) इन में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. http://www.google.co.in मैं निम्न में कौन प्रोटोकॉल है ?
(A) google
(B) co
(C) http
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26.‘ऋग्वेद’ की मूल रचना किस भाषा में थी ?
(A) हिंदी
(B) संस्कृत
(C) शौर सैनी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. लक्षद्वीप द्वीपसमूह कहां स्थित है ?
(A) बंगाल की खाड़ी में
(B) दक्षिणी चीन सागर में
(C) लाल सागर में
(D) अरब सागर में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. बैरोमीटर का प्रयोग होता है ?
(A) वर्षा को नापने के लिए
(B) वायुमंडल दाब को मापने के लिए
(C) तापमान को मापने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. निम्न में से कौन सी अनुसूचित जनजाति उत्तराखंड में पाई जाती हैं?
(A) भोटियां
(B) जौनसारी
(C) बुक्सा
(D) उपयुक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. उत्तराखंड का पुलिस मुख्यालय स्थित है?
(A) नैनीताल में
(B) देहरादून में
(C) हरिद्वार में
(D) उधमसिंह नगर में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. उत्तराखंड का माननीय उच्च न्यायालय कहां स्थित है?
(A) हरिद्वार में
(B) पौड़ी में
(C) नैनीताल में
(D) देहरादून में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे?
(A) श्री एन. पी. नवानी
(B) डॉ. डी. पी. जोशी
(C) श्री के आर्य
(D) श्री एसके दास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य निर्वाचन आयुक्त कौन है?
(A) श्रीमती राधा रतूडी
(B) श्री सुबर्धन
(C) श्री ओ. पी. जोशी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

34. उत्तराखंड राज्य के द्वितीय राज्यपाल थे ?
(A) सुरजीत सिंह बरनाला
(B) बी. एल. जोशी
(C) सुदर्शन अग्रवाल
(D) डॉ. अजीज कुरैशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. पांडव नृत्य किस त्यौहार में किया जाता है?
(A) दिवाली
(B) होली
(C) रक्षाबंधन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. निम्न में से कौन-सा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट है?
(A) चौफला
(B) हुडका
(C) छोलिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37.‘पब्लिक आर्ट इंस्टिट्यूट’ स्थित है ?
(A) पौड़ी गढ़वाल में
(B) चमोली में
(C) चंपावत में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. जिम कार्बेट नेशनल पार्क संग्राहलय स्थित है ?
(A) कालाढूंगी
(B) काशीपुर
(C) अल्मोड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. भारत के उप-राष्ट्रपति को इनके द्वारा चुना जाता है?
(A) लोकसभा सदस्य
(B) राज्यसभा सदस्य
(C) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
(D) सभी राज्यों की विधान मंडल के सदस्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. पी. टी. आई का पूर्ण स्वरुप है –
(A) प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया
(B) प्रेस ट्रांसमिशन ऑफ इंडिया
(C) पार्टी ट्रस्ट ऑफ इंडिया
(D) पर्सनल ट्रस्ट ऑफ इंडिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop