UTET Exam 2022 (Answer Key)

UTET Exam 30 Sep 2022 Paper – 1 (Language II – Hindi) (Official Answer Key)

October 9, 2022

76. ‘रवीन्द्र’ शब्द में कौन-सी संधि है?
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) यण संधि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. ‘व्यापारिक’ शब्द में प्रत्यय है –
(A) रिक
(B) इक
(C) ईक
(D) पारिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. ‘प्रगल्भ’ का अर्थ होगा –
(A) दयालु
(B) वाचाल
(C) विनम्र
(D) कठोर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. निम्नांकित में कौन सा शब्द ‘लक्ष्मी’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) कमला
(B) हरिप्रिया
(C) भार्गवी
(D) अम्बालिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. हिंदी साहित्य में ‘कलम का जादूगर’ किसे कहा जाता है?
(A) यशपाल
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) विद्यापति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

81. भाषा शिक्षण के अंतर्गत वर्तनी संबंधी त्रुटियों का निवारण किया जा सकता है –
(A) वर्तनी का शुद्ध उच्चारण एवं लेखन करवा कर।
(B) त्रुटियों का प्रकार बता कर।
(C) त्रुटियों की उपेक्षा कर।
(D) वर्तनी के बारे में कुछ बातें बताकर।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. प्रारम्भिक स्तर पर बच्चों के भाषा आकलन के लिए आप किसे महत्वपूर्ण मानते हैं?
(A) किसी कहानी को नाटक में रूपान्तरित करना।
(B) लिखित परीक्षाओं का आयोजन करना।
(C) किसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना।
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. बहु सांस्कृतिक कक्षा-कक्ष में आप एक भाषा शिक्षक के रूप में किस बात को अधिक महत्व देंगे
(A) छात्रों को व्याकरण सिखाना।
(B) स्वयं शुद्ध भाषा का प्रयोग करना।
(C) पाठ्यपुस्तक के प्रत्येक पाठ को भली-भाँति समझाना।
(D) बच्चों को भाषा प्रयोग के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. कहानी सुनाने से –
(A) बच्चे अनुशासित होते हैं।
(B) बच्चों की कल्पना शक्ति व चिंतन शक्ति का विकास होता है।
(C) बच्चे प्रसन्न होते हैं।
(D) बच्चे शांत होकर कक्षा में बैठे रहते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. “भाषा अर्जन क्षमता” किससे संबंधित है?
(A) जीन पियाजे
(B) स्किनर
(C) पावलव
(D) नोम चॉमस्की

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. ‘नवग्रह’ में कौन सा समास है .
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. तुलसी ने विनयपत्रिका तथा कवितावली की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की –
(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) बुंदेली
(D) भोजपुरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. मेरे तो गिरिधर गोपाल, दूसरो न कोई।
जाके सिर मोर मुकुट, मेरो पति सोई।।
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन सा रस है –
(A) शांत रस
(B) शृंगार रस
(C) करूण रस
(D) हास्य रस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. सुनु सिय सत्य असीस हमारी।
पूजिहि मन कामना तुम्हारी।।
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन सा छंद है –
(A) सोरठा
(B) दोहा
(C) बरवै
(D) चौपाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. हिन्दी के प्रसिद्ध पत्रकार और टेलीविजन धारावाहिक लेखक को “क्याप” कहानी संग्रह के लिए 2005 के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, उनका नाम है –
(A) मन्नू भण्डारी
(B) सत्यजीत राय
(C) कृष्णनाथ
(D) मनोहर श्याम जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop