131. ऐसा मानव रोग जो विषाणु के कारण उत्पन्न होता
(A) टाइफॉयड
(B) इन्फ्लु एंजा
(C) पेचिश
(D) हैजा
Show Answer/Hide
132. वह रोग जो एक प्रोटोजोआ प्राणी द्वारा उत्पन्न होता है और कीट द्वारा फैलता है –
(A) डेंगू
(B) मलेरिया
(C) पोलियो
(D) खसरा
Show Answer/Hide
133. एक विद्यार्थी ने सूक्ष्मदर्शी की सहायता से एक ऐसी कोशिका को देखा जिसमें स्पष्ट कोशिका-भित्ति तो थी किन्तु स्पष्ट केंद्रक नहीं था। उसने कौन-सी कोशिका देखी –
(A) पादप कोशिका
(B) प्राणि-कोशिका
(C) तंत्रिका कोशिका
(D) जीवाणु कोशिका
Show Answer/Hide
134. बी.एच.सी. और मैलाचियोन है –
(A) कीटाणुनाशक
(B) कीटनाशक
(C) कवकनाशक
(D) खरपतवार नाशक
Show Answer/Hide
135. रेटिएशन प्रदूषक का एक उदाहरण है
(A) SO₂
(B) O3
(C) आयोडीन 131
(D) निस्तारित बिजली के बल्ब
Show Answer/Hide
136. कोयले का शुद्धतम रूप है
(A) लिग्नाइट
(B) बिटुमिनस
(C) एन्थ्रासाइट
(D) पीट
Show Answer/Hide
137. शुद्ध बर्फ का गलनांक है-
(A) 273 K
(B) 0 K
(C) -273 K
(D) 300 K
Show Answer/Hide
138. एक जीवित निकाय द्वारा उत्पशा प्रकाश को कहते है-
(A) प्रतिदीप्ति
(B) जीवदीप्ति
(C) संदीप्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
139. एक अधातु जो कि ऊष्मा एवं विद्युत का अच्छा सुचालक है-
(A) हीरा
(B) सल्फर
(C) ग्रेफाइट
(D) फास्फोरस
Show Answer/Hide
140. फॉस्कोरस के एक अणु का सूत्र है
(A) P
(B) P4
(C) P6
(D) P8
Show Answer/Hide
141. डयुरालुमिनियम मिश्र धातु में एल्युमिनियम (Al) इस कारण से मिलाया जाता है –
(A) Al भंगुर होता है।
(B) Al मजबूती कम करता है।
(C) Al हल्कापन लाता है।
(D) Al गलनांक को कम करता है।
Show Answer/Hide
142. निम्न में से कौन सा/से सही सुमेल हैं –
1. खट्टा दूध – लैक्टिक एसिड
2. अंगूर – टारटैरिक एसिड
3. मधुमक्खी का डंक – मैलेइक एसिड
4. सिरका – ऐसीटिक एसिड
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 2 और 4
(C) 2, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
143. निम्न में से कौन सा/से कथन क्रिस्टलीकरण के लिए सही हैं
1. यह एक भौतिक परिवर्तन है।
2.इसका प्रयोग पदार्थ को शुद्ध करने में होता
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) ना 1 और ना ही 2
Show Answer/Hide
144. निम्न कथनों में कौन सा/से क्यान विलयन के लिए सही है-
1. बिलयन दो या दो से अधिक पदार्थों का एक विषमांग मिश्रण है।
2 यह ठोस, द्रव या गैस अवस्था में हो सकता
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) ना 1 और ना ही 2
Show Answer/Hide
145. आई.सी.टी. का पूरा नाम है –
(A) सूचना एवं संचार प्रौदोगिकी
(B) सूचना एवं कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी
(C) अभिनव एवं संचार प्रौद्योगिकी
(D) इनमें से कोई नहीं।
Show Answer/Hide
146. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत किस कक्षा से कौशल विकास कोर्स प्रारम्भ होगा?
(A) कक्षा 5
(B) कक्षा 6
(C) कक्षा 4
(D) कक्षा 8
Show Answer/Hide
147. निम्नलिखित में से कौन-सा वैज्ञानिक दृष्टिकोण का गुण नहीं है?
(A) अधिक सीखने की उत्सुकता
(B) समस्याओं के प्रति व्यवहार में वस्तुनिष्ठता
(C) कठिन कार्य
(D) खुला मस्तिष्क
Show Answer/Hide
148. विज्ञान में रचनात्मक आकलन क्यों महत्वपूर्ण है?
(A) यह शिक्षार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास में सहायक है।
(B) यह निदानात्मक है।
(C) यह विज्ञान को अच्छे प्रकार से समझने में सहायक है।
(D) यह करना आसान है।
Show Answer/Hide
149. एन.सी. एफ.-2005 के अनुसार, अच्छी विज्ञान शिक्षा जीवन के प्रति सत्य होती है, इसका क्या अर्थ है?
(A) विज्ञान बालक को अर्थपूर्ण हंग से व्यस्त करने में सक्षम हो।
(B) विज्ञान बालक को वैज्ञानिक ज्ञान अर्जित करने की प्रक्रियाओं को सीखने लायक बनाये।
(C) विज्ञान आसान जीवन व्यतीत करने में सहायक हो।
(D) विज्ञान बालक को कार्य की दुनिया में प्रवेश हेतु तैयार करे।
Show Answer/Hide
150. विद्यालयों में विज्ञान मेले का आयोजन क्यों किया जाता है?
(A) शिक्षार्थियों को उनकी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायता करने के लिए।
(B) शिक्षार्थियों में वैज्ञानिक सृजनात्मकता एवं प्रयोगात्मकता को बढ़ावा देने के लिए।
(C) शिक्षार्थियों का उनके प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन करने के लिए।
(D) शिक्षार्थियों को विज्ञान में उच्चशिक्षा हेतु तैयार करने के लिए।
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|