111.उस त्रिभुज की अन्त:वृत्त की त्रिज्या, जिसकी भुजायें 3 सेनी. ,4 सेमी. और 5 सेमी. हो है:
(A) 2सेमी.
(B) 3 सेमी.
(C) 4 सेमी.
(D) 1 सेमी.
Show Answer/Hide
112. रोमन पद्धति में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या गलत है?
(A) LXII
(B) XCI
(C) LC
(D) XLIV
Show Answer/Hide
113.यदि एक प्राकृतिक संख्या P,चार क्रमागत प्राकृतिक संख्याओं के जोड़ीं जाती है तो एक पूर्ण वर्ग प्राप्त होता है। P का मान है?
(A) 8
(B) 4
(C) 2
(D) 1
Show Answer/Hide
114. यदि 21168= 2ax2bx7C जहाँ a, b और c प्राकृतिक संख्याएं है,तब (4a-5b+c) का मान होगा-
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Show Answer/Hide
115. ₹1710 की राशि A, B तथा C में इस प्रकारvबाँटी जाती है कि A का 4 गुना, B का 6 गुना तथा C का 9 गुना बराबर है। A और C की राशियों के बीच अन्तर है –
(A) ₹360
(B) ₹450
(C) ₹480
(D) ₹540
Show Answer/Hide
116.यदि प्रथम प्राकृतिक संख्याओं का योग 5 हो, तब n का मान है –
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
Show Answer/Hide
117. पाँच क्रमिक सम संख्याओं A, B,. C, D और E औसत 106 है. तो B और D का मुणनकल हो
(A) 11440
(B) 11024
(C) 10608
(D) 11232
Show Answer/Hide
118.एक कमरे की लम्बाई , चौड़ाई और ऊचाई क्रमश:5 मीटर ,4 मीटर और 3 मीटर है।चारों दीवारों का क्षेत्रफल होगा।
(A) 64 वर्ग मीटर
(B) 60 वर्ग मीटर
(C) 70 वर्ग मीटर
(D) 54 वर्ग मीटर
Show Answer/Hide
119.गणितीय संचार से तात्पर्य है-
(A) समस्याओं को हल करने की क्षमता
(B) गणित माताने के लिए कौशल
(C) गणित कक्षा मे बोलने की क्षमता
(D) गणितीय सोच को मजबूत करने और व्यवस्थित करने की क्षमता
Show Answer/Hide
120. निम्नलिखित कथनों क्यों को पढ़िए:
(i) अभिमूहोत साध्य है जिन्हे मान लिया आता
(ii) अभिगृहीत विशेष प्रमेय है।
(iii) अभिगृहीत परिभाषाएं हैं।
(iv) अभिगृहीत को सिद्ध करने पर वह प्रमेय बन जाता है।
इनमें से कौन से कथन सही है?
(A) (i) और (iv)
(B) केवल (ii)
(C) केवल (i)
(D) (i) और (ii)
Show Answer/Hide
121. सारिका ने आसुत जल एक बोतल में लिया और पता लगाने की कोशिश की कि वह विद्युत का सुचालक है या नहीं। उसे क्या प्राप्त होने की संभावना
(A) यह विद्युत का सुचालक है।
(B) यह एक विद्युतरोधी है।
(C) यह विद्युत का हीन चालक है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
122. एक नैनोमीटर का मान होता है-
(A) 10-3 माइक्रोन
(B) 10-4 माइक्रोन
(C) 10-5 माइक्रोन
(D) 10-9 माइक्रोन
Show Answer/Hide
123. जब तरंग एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है, तब परिवर्तन होता है :
I. वेग में
II. आयाम में
III. आवृत्ति में
IV. तरंगदैर्ध्य में
सही विकल्प चुनिये –
(A) केवल I
(B) I और IV
(C) I, II और IV
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
124. m द्रव्यमान के एक कण का संवेग p है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी –
(A) p²m/2
(B) p²/m
(C) p/2m
(D) p²/2m
Show Answer/Hide
125. एक व्यक्ति का द्रवामान पृथ्वी पर 2 किग्रा. है। चन्द्रमा की सतह पर g का मान पृथ्वी की सतह पर g के मान का 1/6 है। चन्द्रमा पर व्यक्ति का द्रवामान होगा ।
(A) 12 किग्रा.
(B) 120 किंग्रा
(C) 72 किया.
(D) 432 किग्रा.
Show Answer/Hide
126. निम्न में से कौन सा प्रभाव ध्वनि तरंगों में नहीं पाया जाता है?
(A) ध्रुवण
(B) परावर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) विवर्तन
Show Answer/Hide
127. यदि किसी द्रव पर दाव बढ़ता है, तो उसका क्वथनांक –
(A) बढ़ता है
(B) परिवर्तित नहीं होता है
(C) पहले घटता है और फिर बढ़ता है
(D) घटता हैं
Show Answer/Hide
128. उच्चतम भेदन क्षमता का विकिरण हैं-
(A) अवरक्त विकिरण
(B) पराबैगनी विकिरण
(C) x-किरणें
(D) गामा किरणें
Show Answer/Hide
129. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन सम्भव है, जय प्रकाश चलता है
(A) वायु से जल में
(B) वायु से कचि में
(C) जल से कांच में
(D) कौच से जल में
Show Answer/Hide
130. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव केवल परपोषी कोशिका के ही भीतर जनन करता है?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) अमीबा
(D) फफूँदी
Show Answer/Hide