UTET Exam 06 Nov 2019 Paper – 1 (CDP) (Official Answer Key) | TheExamPillar
UTET Paper I 2019 Answer Key

UTET Exam 06 Nov 2019 Paper – 1 (CDP) (Official Answer Key)

16. यदि किसी बच्चे की मानसिक आयु 5 वर्ष और कालानुक्रमिक आयु 4 वर्ष है, तो बच्चे की बुद्धिलब्धि क्या होगी?
(A) 125
(B) 80
(C) 120
(D) 100

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. थार्नडाइक ने सीखने का यह नियम नहीं दिया
(A) तत्परता का नियम
(B) प्रभाव का नियम
(C) अवलोकन का नियम
(D) अभ्यास का नियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. शिक्षण कौशल से सम्बन्धित निम्न में से कौन है?
(A) श्यामपट पर लिखना
(B) प्रश्नों को हल करवाना
(C) प्रश्न पूछना
(D) इनमें से सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. सीखने की प्रक्रिया में सक्रिय अनुबन्धन का आधार है
(A) आवश्यकता
(B) पुनर्बलन
(C) उद्दीपक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. सूक्ष्म शिक्षण के चक्र को पूरा होने की समयावधि का क्या मान है?
(A) 06 मिनट
(B) 12 मिनट
(C) 24 मिनट
(D) 36 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

21. समस्यात्मक बच्चों की पहचान हेतु कौन सी विधि प्रभावशाली है?
(A) विकासात्मक मापनी
(B) बालक का व्यक्तिवृत्व अध्ययन
(C) बालक के व्यवहार का व्यवस्थित अवलोकन
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(A) पियाजे
(B) जॉन हॉक
(C) स्कीनर
(D) व्यगोत्सकी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. समावेशी शिक्षा में किस प्रकार के छात्र शामिल होते हैं?
(A) केवल विशिष्ट छात्र
(B) सामान्य और विशिष्ट छात्र
(C) केवल सामान्य छात्र
(D) बहुभाषी एवं प्रतिभाशाली छात्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. समावेशीकरण की सफलता के लिये आवश्यक है –
(A) क्षमता निर्माण
(B) अभिभावकों की भागीदारी
(C) अभिप्रेरणा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. मानसिक मन्दता का तात्पर्य है –
(A) औसत मानसिक योग्यता
(B) औसत से कम मानसिक योग्यता
(C) औसत से अधिक मानसिक योग्यता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. एक अध्यापक के लिये अनिवार्य है कि उसे अधिगम के सिद्धान्तों का भली-भाँति ज्ञान हों क्योंकि :
(A) इससे अध्यापक को अध्येताओं की आवश्यकताओं को जानने में सहायता मिलती है।
(B) इससे अध्यापक को अध्येताओं की अभिवृत्तियों तथा अभिरूचियों को समझने में सहायता मिलती है।
(C) इससे अध्यापकों को अध्येता के व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है।
(D) इससे कक्षानुशासन सुनिश्चित होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. शैक्षणिक सामग्री का चयन किसे करना चाहिये?
(A) अध्यापक को
(B) विभागाध्यक्ष को
(C) संस्थान के प्राचार्य को
(D) विशेषज्ञों की एक समिति को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. विद्यालयी जीवन (स्कूलन) का मुख्य उद्देश्य होना चाहिये :
(A) उच्च उत्तीर्ण प्रतिशत
(B) समय पर पाठ्यक्रम पूरा करना
(C) बालकों का अनुशासित जीवन
(D) बालकों द्वारा सक्षमताओं का अर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. सम्मिलित शिक्षा की सफलता निर्भर है –
(A) समुदाय के सहारे पर
(B) शिक्षण-अधिगम सामग्रियों की उच्चतम गुणवत्ता पर
(C) पाठ्य-पुस्तकों की उत्कृष्टता पर
(D) अध्यापकों में अभिवृत्यात्मक परिवर्तन पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. बालिकाओं की शिक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिये क्योंकि –
(A) लड़कियाँ, लड़कों की अपेक्षा अधिक होशियार होती हैं।
(B) लड़कियाँ संख्या में लड़कों से कम हैं।
(C) भूतकाल में लड़कों की तुलना में लड़कियों के साथ भेदभाव किया गया है।
(D) लड़कियाँ सामाजिक परिवर्तन का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!