UPTET Paper 1 Mathematics (Answer Key)

UPTET Exam Paper 1 – Part – IV (Mathematics) (Official Answer Key)

106. एक कमरे की लम्बाई 10% घटायी गयी तथा चौड़ाई 20% घटायी गयी जबकि ऊँचाई 5% बढ़ायी गयी । इस प्रकार कमरे के आयतन में कितने प्रतिशत का परिवर्तन हुआ?
(1) 24.4%
(2) 24.6%
(3) 24%

(4) 24.2%

Show Answer/Hide

Answer – (1)

107. किसी कमरे के 15 मी. 17 सेमी लम्बे और 9 मी. 2 सेमी : चौड़े फर्श पर लगाई जा सकने वाली वर्गाकार टाइलों की न्यूनतम संख्या कितनी है?
(1) 841
(2) 840
(3) 814

(4) 820

Show Answer/Hide

Answer – (3)

108. गुणनफल (2153)167 में इकाई का अंक होगा
(1) 7
(2) 9
(3) 1

(4) 3

Show Answer/Hide

Answer – (1)

109. यदि एक भिन्न के अंश को 20% और उसके हर को 25% बढ़ा दिया जाए, तो भिन्न 3/5 हो जाता है, तो मूल भिन्न है
(1) 8/5
(2) 8/3
(3) 3/8

(4) 5/8

Show Answer/Hide

Answer – (4)

110. 8 से भाज्य होने वाली संख्यायें हैं
i. 5240
ii. 52207
iii. 97128
iv. 97124
(1) i, iii तथा iv
(2) i तथा iii
(3) i तथा i

(4) ii तथा iii

Show Answer/Hide

Answer – (2)

111. एक त्रिभुजाकार प्रिज्म में कितने शीर्ष होते हैं ?
(1) 6
(2) 8
(3) 4

(4) 5

Show Answer/Hide

Answer – (1)

112. ₹10 के 6 की दर से केले खरीदकर ₹6 में 4 की दर से बेचने पर कितने प्रतिशत हानि होगी?
(1) 5%
(2) 20%
(3) 10%

(4) 6%

Show Answer/Hide

Answer – (3)

113. रिक्त स्थान के लिए कौन-कौन से विकल्प सही हैं ?
1 ग्राम = ____ कि.ग्रा.
A. 1/1000 कि.ग्रा.
B. 10-3 कि.ग्रा.
C. 0.0001 कि.ग्रा.
D. 1000 कि.ग्रा.
(1) A, B
(2) C, D
(3) B, C

(4) A, C

Show Answer/Hide

Answer – (1)

114. (0.01)2 को प्रतिशत के रूप में लिखने पर
A. 0.01%
B. 1/100
C. 1%
D. 1/100%
(1) B, C
(2) A, D
(3) A, B

(4) A, C

Show Answer/Hide

Answer – (2)

115. यदि दो संख्याओं का अन्तर तथा गुणनफल क्रमशः 5 तथा 36 हो तो उनके व्युत्क्रमों का अन्तर है
(1) 5/9
(2) 9/5
(3) 5/36

(4) 31/36

Show Answer/Hide

Answer – (3)

116. यदि हो, तो K का मान है
(1) ½
(2) 3/2
(3) 1

(4) 2

Show Answer/Hide

Answer – (4)

117. निम्नलिखित में से कोई 3 मापों को लेकर कुल कितने त्रिभुज बनाये जा सकते हैं ? भुजा की माप 1.2 सेमी, 4.2 सेमी, सेमी और 8.1 सेमी है।
(1) तीन
(2) चार
(3) एक

(4) दो

Show Answer/Hide

Answer – (3)

118. एक भिन्न का हर, अंश के दोगुने से 1 अधिक है। अंश में 2 जोड़ने और हर में 3 घटाने पर संख्या 1 प्राप्त होती है। मूल भिन्न ज्ञात कीजिए।
(1) 2/5
(2) ⅓
(3) 4/9

(4) 1/9

Show Answer/Hide

Answer – (3)

119. सरल कीजिए
(1) -8
(2) इनमें से कोई नहीं
(3) 5
(4) -5

Show Answer/Hide

Answer – (4)

120. यदि म. स. (a, 8) = 4 और ल. स. (a, 8) = 24 हो, तो ‘a’ का मान है।
(1) 14

(2) 8
(3) 10

(4) 12

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!