UPSSSC VDO Examination 2018 Solved Paper

UPSSSC VDO 22 DEC 2018 (2nd Shift ) Exam Papers (Answer Key)

41. अंग्रेजी का हिन्दी अनुवाद लिखिए -सही अनुवाद स्पष्ट कीजिए।
Disaster to Environment is the biggest problem.
(A) प्रदूषण से बचना चाहिए।
(B) पर्यावरण को हानि पहुँचाना आजकी बड़ी समस्या है।
(C) ध्वनि प्रदूषण हमारी समस्या है।
(D) प्रदूषण एक समस्या है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

42. शिक्षा मनुष्य जीवन की नींव है – सही अनुवाद लिखिएः
(A) Education is necessary for all.
(B) Education is the foundation of our life.
(C) Education leads the better nation.
(D) Primary education must be free for all.

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

PSG1 

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर लिखिएः
हिन्दी साहित्य इतिहास को चार भागो में बाँटा गया है।
1. आदिकाल
2. भक्तिकाल
3. रीतिकाल
4. आधुनिक काल
भक्तिकाल के संत कवि सूरदास जी को कौन नहीं जानता?

भक्तिकाल के कृष्णोपासक सूरदासजी ने सूरसागर, सूरसारावली, साहित्य लहरी, आदि का अनमोल खजाना हिन्दी साहित्य को दिया है। उनके पदों में वात्सल्य, श्रृंगार एवं शांत रस के भाव प्राप्त होते हैं। उनके लिए कहा गया है कि ‘सूर सूर तुलसी ससी उडगन केशवदास’ वे अष्टछाप के सर्वश्रेष्ठ कवि हैं। उनके काव्य की विशेषता यह है वे गेय पद है। उनकी अधिकतर रचना, ब्रजभाषा में पायी जाती है कहीं-कहीं पर संस्कृत व फारसी भाषा के शब्द भी पाये जाते हैं। उनकी रचनाओं में अनुप्रास, यमक, श्लेष, उपमा, उत्प्रेक्षा आदि सभी अलंकार पाये जाते हैं। वे जन्मांध थे लेकिन उनके पदों में जो वर्णन पाया जाता है। के वह सजीव है। ऐसा लगता ही नहीं है कि वे जन्मांध थे। उनकी मृत्यु 1580 ईसवी में हुई थी । हिन्दी साहित्य जगत में वे सदैव अमर हैं।

43. हिन्दी साहित्य के इतिहास को कितने भागों में बाँटा गया है?
(A) एक
(B) चार
(C) तीन
(D) दो

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

44. सूरदास जी कौन से काल के संतकवि हैं?
(A) भक्तिकाल
(B) आदिकाल
(C) आधुनिक काल
(D) रीतिकाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

45. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन सी रचना सूरदास जी की नहीं है?
(A) रमैनी
(B) सूरसारावली
(C) सूरसागर
(D) साहित्य लहरी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

46. सूरदास के पदों में कौन सा रस नहीं पाया जाता?
(A) श्रृंगार रस
(B) वात्सल्य रस
(C) शांत रस
(D) भयानक रस

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

47. ‘आधे-अधूरे’ किस विधा की रचना है?
(A) कविता
(B) कहानी
(C) नाटक
(D) उपन्यास

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

48 ‘जयद्रथ वध’ किस की रचना है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) महादेवी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

49. निम्नलिखित में से छायावादी रचनाकार कौन
(A) नागार्जन
(B) मुक्तिबोध
(C) सुमित्रानन्दन पंत
(D) त्रिलोचन शास्त्री

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

50. हिन्दी साहित्य को कितने काल-खंडों में विभक्त किया गया है?
(A) दो
(B) चार
(C) पांच
(D) तीन

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

सामान्य बुद्धि परीक्षण

PSG2

निम्न तालिका में, किसी कंपनी द्वारा अपनी स्थापना के बाद के वर्षों में निर्मित एलसीडी की बिक्री दी गई है।
पिछले वर्षों में कंपनी द्वारा बेचे गए एलसीडी के विभिन्न आकारों की संख्या (संख्या हजार में)

UPSSSC VDO ANSWER KEY

51. किस साल में एलसीडी की अधिकतम संख्या बेची गई?
(A) 2013
(B) 2014
(C) 2017
(D) 2016

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

52. सभी छह वर्षों की कुल बिक्री में किस आकार के एलसीडी की संख्या अधिकतम रही है?
(A) 60”
(B) 50”
(C) 40”
(D) 55”

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

53. किस साल में बेचे गए एलसीडी की कुल संख्या में से बेचे गए 55″ के एलसीडी का प्रतिशत अधिकतम थाः
(A) 2016
(B) 2015
(C) 2017
(D) 2014

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

54. नीचे दिए गए प्रश्न के अनुसार में दिए गए दोनों कथनों को पढ़े। तय करें कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन सा कथन पर्याप्त है।
प्रश्न :
विजय का जन्म किस वर्ष हुआ था?
कथन :
I. विजय, इस समय अपनी माता से 24 साल छोटा है।
II. विजय का भाई, जिसका जन्म 2000 में हुआ था, अपनी मां से 30 साल छोटा है।
(A) अकेला कथन I पर्याप्त है जबकि अकेला II पर्याप्त नहीं है।
(B) अकेला कथन II पर्याप्त है जबकि अकेला I पर्याप्त नहीं है।
(C) न तो कथन I और न ही II पर्याप्त है।
(D) दोनों कथन I और I पर्याप्त है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

55 नीचे दिए गए प्रश्न के अनुसार में दिए गए दोनों कथनों को पढ़े। तय करें कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन सा कथन पर्याप्त है।
प्रश्न :
18 पेनों की कुल लागत क्या होगी, यदि इनमें से प्रत्येक की कीमत समान है?
कथन :
I. प्रत्येक पेन की लागत का एक चौथाई ₹50 है।
II. तीन पेनों की कुल लागत, दो पेनों की कुल लागत से ₹200 अधिक है।
(A) अकेला कथन I पर्याप्त है जबकि अकेला II पर्याप्त नहीं है।
(B) अकेला कथन II पर्याप्त है जबकि अकेला I पर्याप्त नहीं है।
(C) या तो कथन I या II पर्याप्त है।
(D) दोनों कथन I और II पर्याप्त है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

56. नीचे दिए गए प्रश्न के अनुसार में दिए गए दोनों कथनों को पढ़े। तय करें कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन सा कथन पर्याप्त है।
प्रश्न :
कोड भाषा में ‘GOOD’ को कैसे कोडित किया जाता है?
कथन :
I. ‘He Li Be B C’ से तात्पर्य है कि वह एक अच्छा गायक है’ और ‘Be N OF Ne’ से तात्पर्य है कि वह अच्छे गीत गाएगी।
II. ‘He Li Be B C’ से तात्पर्य है कि वह एक अच्छा गायक है’ और ‘Be N C F Ne’ से तात्पर्य है कि ‘वह अच्छे गीत गाएगा ।
(A) अकेला कथन I पर्याप्त है जबकि अकेला II पर्याप्त नहीं है।
(B) अकेला कथन II पर्याप्त है जबकि अकेला पर्याप्त नहीं है।
(C) या तो कथन I या II पर्याप्त है।
(D) न तो कथन I और न ही II पर्याप्त है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

57. यदि x का प्रयोग ‘जमा’ के लिए, ÷ का प्रयोग ‘घटा’ के लिए, + का प्रयोग ‘गुणा’ के लिए और – का प्रयोग ‘भाग’ के लिए होता है तो
20 x 16 -4 +2 ÷ 8 = ?
(A) 24
(B) 20
(C) 36
(D) 25

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

58. एक समूह में, उतनी ही मुर्गियाँ हैं जितनी भेड़ है। पुरूष, बकरियों से दो गुना हैं और बकरियां, भेड़ों से दो गुना है। यदि पैरों की कुल गणना 44 है तो समूह में कितने चार पैर वाले जानवर हैं?
(A) 14
(B) 12
(C) 6
(D) 8

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

59. नीचे दिए गए कथन के अनुसरण में दिए गए दोनों निष्कर्षों को पढ़े और निर्णय लें कि कथन से कौन सी धारणाएं, कथन से अंतर्निहित है।
कथन :
केवल मरी हुई मछलियाँ प्रवाह के साथ जाती हैं।
धारणाएं :
I. मछलियाँ प्रवाह के साथ तैर नहीं सकतीं।
II. सोचने और निर्णय लेने की प्रत्येक व्यक्ति में योग्यता होनी चाहिए।
(A) केवल धारण I अंतर्निहित है।
(B) केवल धारणा II अंतर्निहित है।
(C) या तो धारणा I या II अंतर्निहित है।
(D) न तो धारणा I और न ही II अंतर्निहित है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

60. नीचे दिए गए कथन के अनुसरण में दिए गए दोनों निष्कर्षों को पढ़े और निर्णय लें कि कथन से कौन सी धारणाएं, कथन से अंतर्निहित है।
कथन :
“क्या होगा” से बेहतर है “ओह” ।
धारणाएं :
I. समस्याओं को देखकर छोड़ने से पहले आपको प्रयास करना चाहिए।
II. यदि आप असफल होते हैं तो भी आप सीखेंगे कि समस्या से कैसे निपटा नहीं जा सकता।
(A) केवल धारणा I अंतर्निहित है।
(B) केवल धारणा II अंतर्निहित है।
(C) या तो धारणा I या II अंतर्निहित है।
(D) दोनों धारणाएं I और II अंतर्निहित हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!