62. आंतरिक प्रशासन के लिए निर्देश जारी करने के लिए आमतौर पर संचार के किस माध्यम का उपयोग किया जाता है, उदाहरण के लिए, नियमित छुट्टी का अनुदान ?
(A) अधिसूचना
(B) मिनट्स
(C) कार्यालय आदेश
(D) प्रस्ताव
Show Answer/Hide
63. केंद्र सरकार में आधिकारिक संचार के लिए लिखित संचार के कितने रूपों का उपयोग किया जाता है ?
(A) 7
(B) 11
(C) 21
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
64. केंद्र सरकार में “पत्र” लिखते समय इस्तेमाल किया जाने वाला अभिवादन है
(A) सर/मैडम
(B) प्रिय सर/मैडम
(C) मेरे प्रिय सर/मैडम
(D) आदरणीय सर/मैडम
Show Answer/Hide
65. निम्न में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) वचन
(B) प्रहार
(C) कुण्डली
(D) सर्प
Show Answer/Hide
66. ‘नमक मिर्च लगाना’ मुहावरे का सही अर्थ चुनिए ।
(A) तीखा होना
(B) बढ़ाचढ़ा कर कहना
(C) मसाला डालना
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
67. ‘सावन हरे ना भादों सूखे’ कहावत का अर्थ बताइये।
(A) सदा एकसमान रहना
(B) मौसम का बदलना
(C) बारिश का न होना
(D) कभीकभी बदलना
Show Answer/Hide
68. ‘जिसने ऋण चुका दिया हो’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द बताइये।
(A) ऋणी
(B) उऋण
(C) कृतज्ञ
(D) कर्जदार
Show Answer/Hide
69. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) तूने कहाँ जाना है ।
(B) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।”
(C) शीला प्रतिदिन स्कूल जाती है।
(D) उसका प्राण पखेरू उड़ गया ।
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में ‘दिन’ शब्द का श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द कौन सा है ?
(A) हीन
(B) शीन
(C) दीन
(D) दान
Show Answer/Hide
71. ‘निरक्षर’ का विलोम शब्द चुनिए।
(A) अक्षर
(B) साक्षर
(C) अनपढ़
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
72. ‘आँख’ शब्द का पर्यायवाची बताइए।
(A) अक्स
(B) नजरिया
(C) लोचन
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
73. ‘सत्यार्थी शब्द का सही संधिविच्छेद बताइए।
(A) सत + अर्थी
(B) स + अत्यार्थी
(C) सत्य + अर्थी
(D) सता + अर्थी
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित विकल्पों में से सही दिए गए हिंदी अनुवाद का चयन कीजिए :
The corrected copy is put up for signature.
(A) संशोधित प्रति हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत है।
(B) जाँची हुई प्रति हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत है ।
(C) बदली हुई प्रति हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. निम्नलिखित विकल्पों में से सही दिए गए हिंदी अनुवाद का चयन कीजिए :
Advertisement for the same is released on Monday.
(A) इसके लिए विज्ञापन सोमवार को जारी है।
(B) इसके लिए विज्ञापन सोमवार को जारी किया गया है।
(C) इसके लिए विज्ञापन सोमवार को जारी किया जायेगा।
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. कृपण तथा कृपाण शब्दों के क्रमशः अर्थ हैं
(A) धनवान तथा कटार
(B)/कंजूस तथा कटार
(C) कृपालु तथा कटार
(D) कटार तथा कंजूस
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित विकल्पों में से सही दिए गए हिंदी अनुवाद का चयन कीजिए :
Healthy mind lives in healthy body.
(A) स्वस्थ मन में स्वस्थ शरीर रहता है।
(B) स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर में रहता है ।
(C) स्वस्थ मन में अस्वस्थ शरीर रहता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित विकल्पों में से सही दिए गए हिंदी अनुवाद का चयन कीजिए :
Authentication
(A) औद्योगीकरण
(B) नवीनीकरण
(C) अमानकीकुरण
(D) प्रमाणीकरण
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित विकल्पों में से सही दिए गए हिंदी अनुवाद का चयन कीजिए :
It is communicated through notification.
(A) यह अधिसूचना के माध्यम से संसूचित किया जाता है।
(B) यह विज्ञप्ति के माध्यम से संसूचित किया जाता है।
(C) यह परिपत्र के माध्यम से संसूचित किया जाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित विकल्पों में से सही दिए गए अंग्रेजी अनुवाद का चयन कीजिए :
आधिकारिक पत्रों को सभी पहलुओं में शुद्धता, संक्षिप्तता और स्पष्टता का अच्छा मिश्रण माना जाता है।
(A) The official letters are supposed to be fine blend of correctness, conciseness and clarity in all aspects.
(B) The official letters are fine blend of correctness, conciseness and clarity in all aspects.
(C) The official letters have to be fine blend of correctness, conciseness and clarity in all aspects.
(D) The official letters are supposed to be fine blend of correctness, conciseness and clarity in only one aspect.
Show Answer/Hide